माता की आराधना कर जिलाधिकारी ने मांगा सुख, शांति, समृद्धि का आशीर्वाद
Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर हर कोई माता का आशीर्वाद पाना चाहता है. आम से खास सभी माता के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते है.



ChhapraToday News
Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर हर कोई माता का आशीर्वाद पाना चाहता है. आम से खास सभी माता के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते है.
Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक, भव्य पंडाल बनाये गए है. ऐसे में इन पंडालों को देखने और उसमे स्थापित माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है. शहर के सभी पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
शहर में मेला घूमने निकलने वालों के भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए है. प्रमुख सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इन सड़कों पर पैदल, रिक्सा और दो पहिया वहां से लोग घूम सकते है.
पूजा समिति ने संभाला मोर्चा
पूजा पंडालों को देखने निकलने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्वयंसेवक लगाये है.
रेड क्रॉस ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र, NUJI ने लगाया निःशुल्क प्याऊ
नवरात्र में मेला घुमने निकलने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Red Cross Society के द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाया गया. जहाँ जरूरतमंद लोगों का इलाज किया गया. वही पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की सारण इकाई के द्वारा लगातार तीसरे साल निःशुल्क प्याऊ लगाया गया.
प्रशासन भी मुस्तैद
नवरात्र पर मेला घुमाने निकलने वालों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद है. जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही पेट्रोलिंग के लिए भी व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल चार पहिया से घूमने का प्लान है तो, आपके लिए जरूरी खबर
Chhapra: नवरात्र की सप्तमी को माँ भगवती के पट खुल गए. घरों में देवी का आगमन के साथ पूजा पंडालों में मूर्तियों के पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ गए.
पूजा पंडालों में ढ़ोल और शहनाई की धुन के साथ माँ भगवती का स्वागत किया गया. छपरा शहर समेत पुरे सारण जिले में जगह जगह आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. पूजा पंडालों की भव्यता को देखने के लिए लोग पहुँच रहे है.
काली बाड़ी में कल ही खुल गया था पट
नवरात्र में बंगाली परंपरा के अनुसार काली बाड़ी में पूजन होता है. बंगाली परंपरा के अनुसार षष्ठी को माता के पट खुल गए. काली बाड़ी में रोजाना शाम साढ़े सात बजे आरती की जाएगी जो नवमी तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें: कालीबाड़ी और भगवान बाजार में खुला माता का पट
इसे भी पढ़ें: जानिए, छपरा में कहाँ पर बन रहा ताजमहल नुमा पंडाल
इसे भी पढ़ें: वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए सरकार: डॉ लालबाबू यादव
इसे भी पढ़ें: NH-19 पर लग रहे महाजाम से परेशान स्कूली बच्चों के सब्र का टूटा बांध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार पंडाल ताजमहल के तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में बेत, बॉस व रस्सी, कपड़ा के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है.
इस बार पूजा पंडाल का बजट डेढ़ लाख के लगभग है. इस वाबत पूजा समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सबइंस्पेक्टर मोती चंद राम ने बताया कि हमलोगों का उद्देश्य है, कम खर्च पर अच्छी थीम को दर्शकों के समक्ष लाना है. इस बार इसी ताजमहल रुपी पंडाल अंदर दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगा.
पूजा समितियों के लोगो से प्राप्त जानकारी अनुसार 1950 के दशक से खैरा में नवरात्रि के समय में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया और यह सिलसिला आज भी जारी है. पहले की पूजा और इस बार की पूजा में थोड़ा सा परिवर्तन हुआ है, वैसे भी हर जगह दिनों दिन पूजा के सिस्टम में परिवर्तन होते जा रहा है. पहले पूजा मूर्ति सजावट साधारण तरीके से करके एक टेंट गिराकर हो जाया करती थी. धार्मिक गीत गानों के साथ संपन्न हो जाता था. समय के साथ समाज में परिवर्तन आए.लेकिन अब मूर्तियां बड़ी बड़ी बननी शुरू हो गई और भव्य पंडाल बनने शुरू हो गए. जिसमें लाखों रुपए के खर्चे आ रहे हैं.
खैरा के पंडाल निर्माण में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिल रहा है क्योंकि पंडाल निर्माण जिस टेंट हाउस कंपनी के मालिक द्वारा किया जा रहा है. राजा टेंट हाउस पटेढा मालिक नवी हुसैन ने बताया कि हेड मिस्त्री अजीत लादेन है जो दूसरे सम्प्रदाय से आते है फिर भी तन्मयता से पंडाल निर्माण में लगे है. करीब इस पंडाल के निर्माण से लेकर पूर्ण रूप देने तक 100 से 150 मजदूर लगेंगे. ताजमहल निर्माण में 15 दिन का समय लगने की संभावना व्यक्त कारीगरों के द्वारा व्यक्त की गई, जिसमें करीब अंतिम चरण में है. जल्द ही पंडाल बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.
पूजा समितियों द्वारा बताया गया कि ताजमहल में करीब 7000 मीटर कपड़े तथा 700 के आसपास बांस लग रहा है. 900 स्क्वायर फीट लकड़ी का बीट लग रहा है. अभी पंडाल का आवरण तैयार हो रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का कहना है कि यह पंडाल भव्य पंडाल होगा इस क्षेत्र का. वहीं इस कार्य को लेकर पूजा समितियों के लोग शत्रुधन भक्त, इमाम हुसैन, पप्पू साह, बंधु कुमार चौरसिया, रागोवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, दीपक बाबा, मंटू मिश्रा पुरोहित, बलिराम साह,जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, अनूप कुमार, फुलेना चौरसिया, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सितेंद्र कुमार, शैलेश सिंह, जितेंद्र राम, दीपू कुमार सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे है लोग.
Chhapra: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
नवरात्र की सप्तमी को माता के पट खुल गए. घरों में पूजा अर्चना के बाद माता का आवाहन हुआ. वही पूजा पंडालों में स्थापित माता के पट खुल गए. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन के लिए भक्त पहुँचने लगे है. वातावरण देविमय हो गया है.
शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं को देखने के लिए शाम से लोग निकलेंगे. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रात में रौशनी से जगमगाने के लिए एलइडी लाइट्स से सजाया गया है.
कालीबाड़ी में खुला माँ का पट, दर्शन को उमड़े भक्त
पूजा पंडालों में लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समितियों के द्वारा प्रबंध किये गए है. प्रशासन ने भी अपने ओर से सुरक्षा के तमाम तैयारियां की है.
शहर में वाहनों के परिचालन के लिए रूट चार्ट निर्धारित की गयी है. जगह जगह मैजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
छपरा: नवरात्र में नव दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को विभिन्न पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ. ढोल-ताशों के धुनों के साथ गली मुहल्लों में पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं और घरों में स्थापित कलश का विसर्जन किये जा रहे है.
विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पूजा पंडालों को 23 तक विसर्जन कर लेने को लेकर प्रशासन ने निर्देश दिए है. विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है.
चौक चौराहों पर जिला पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को सुरक्षा के लिए लगाये गए है. मूर्तियों के विसर्जन के लिए रूट चार्ट भी बनाये गए है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)