Chhapra: वेतन, मानदेय आदि मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया.
कर्मियों ने मांगें नही मनाने पर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
उनकी मुख्य मांगों में नियमित और सेवानिवृत्त कर्मियों को 4 माह का वेतन मानदेय और पेंशन भुगतान किया जाए. ईपीएफ एवं नियमित कर्मी के पीएफ खातों में अद्यतन पैसा जमा किया जाए. एसीपी पदोन्नति का लाभ दिया जाए. कोरोना प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो. सफाई उपकरण, झाड़ू, वर्दी दिया जाए. उक्त जानकारी नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिया राम सिंह ने दी.