चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

Saran: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्सन का नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया.

DM के निर्देश के बाद भी नहीं भर गए थे गड्ढे

भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है. जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है. काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एक सफ्ताह में नेवाजी टोला से  विष्णुपरा तक भरें गड्ढे

DM के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथ के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके.

गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप भी मरम्मती का आदेश

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-गोल्डेनगंज  पथ का भी भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी. जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया.[ditty_news_ticker id=”144″]

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण करने का आदेश निगम के नगर आयुक्त को दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन भिखाड़ी, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू श्रमिक, सर्वेक्षित फुटपाथी दुकानदार, मोची, फेरीवाला, गल्ली-मुहल्ला के अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाले, निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक, नलसाज, राजमिस्त्री, श्रमिक, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा प्रहरी, कुली, सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक, झाडूकश, सफाई कर्मी, माली, घरेलू कार्य में संलग्न श्रमिक, शिल्पकार, हस्तशिल्प कर्मी, दर्जी, परिवहन कर्मी, चालक, परिचालक, खलासी, रिक्सा चालक, दुकान कर्मी, सहायक, अनुसेवक (छोटे स्थापना के लिए), डाक वितरण सहायक, परिचर, बैरा, धोबी, चौकीदार एवं अन्य आश्रय विहीन परिवारों एवं व्यक्तियों को राशन कार्ड के लिए सुयोग्य पात्र के रुप में शामिल किया जाय. इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के योग्य पात्रता के लिए प्राप्त विभागीय दिशा-निदेश का भी अनुपालन किया जाय.

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम द्वारा सभी 45 वार्डों में सर्वे कराने के लिए टीम का गठन कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक पाँच वार्ड पर एक सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन) को लगाया गया है.

वार्ड 1 से 5 तक-      सीमा देवी –    मोबाइल नं0-9576843340
वार्ड 6 से 10 तक-    सुषमा देवी –   मोबाइल नं0-7277697316
वार्ड 11 से 15 तक-    शब्या देवी –    मोबाइल नं0-9155462368
वार्ड 16 से 20 तक-   सरिता वर्णवाल –   मोबाइल नं0-8936079297
वार्ड 21 से 25 तक-      निशा सिंह –     मोबाइल नं0-9122566153
वार्ड 26 से 30 तक-    संतोषी देवी –    मोबाइल नं0-7563837268
वार्ड 31,32,33 एवं 35 तक-   विमला देवी-    मोबाइल नं0-9709288100
वार्ड 34,36,37,38,39 एवं 40 तक-   अनामिका सिंह-    मोबाइल नं0-8538962762
वार्ड 41 से 45 तक-    गीता देवी –   मोबाइल नं0-9631662478 को दायित्व दिया गया है.

सर्वेक्षण कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए वार्ड संख्या 1 से 15 तक शिवबली प्रसाद, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-7870480234, वार्ड संख्या 16 से 25 तक अर्चना कुमारी, सीएमएम मोबाइल नं0-7654332546, वार्ड संख्या 26 से 33 एवं 35 तक नितेश चौहान, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-9122735542, वार्ड संख्या 34 एवं 36 से 45 तक सुधीर कुमार हिमांशू, सीएमएम मोबाइल नं0-7004893059 को दायित्व दिया गया है. सर्वेक्षण कार्य का वरीय प्रभारी पदाधिकारी मोo आसीफ सेराज, नगर प्रबंधक मोबाइल नं0-9123280119 को बनाया गया है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.

Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर हर कोई माता का आशीर्वाद पाना चाहता है. आम से खास सभी माता के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते है.

रविवार को दुर्गापूजा के महाष्टमी के दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी पंकज सिनेमा रोड स्थित नारायण देवी मंदिर पहुंच माता के दरबार मे हाजरी लगाई.पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने माता को चुनरी चढ़ाई और सुख, शांति समृद्धि की प्रार्थना कर माता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान वह एक आम भक्त के रूप में दिखे.पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी जाम में फंस गए. मंदिर से पंकज सिनेमा तक पैदल चलने के दौरान उन्हें कई बार रिक्शा और बाइक के पीछे खड़ा रहना पड़ा.हालांकि कर्मियों द्वारा रास्ता बनाने की बात कही गयी लेकिन जिलाधिकारी श्री सेन ने मना करते हुए यह कहा कि भीड़ है वह आराम से सबके साथ चल रहे है. जिलाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों के नही रहने के कारण आसपास के लोग जिलाधिकारी को पहचान भी नही पाए.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण जिला के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

सीनियर नेशनल पॉवर लिफि्ंटग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन पटना के मोंईन उल हक स्टेडियम में 13 से 15 सितम्बर के बीच किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चैम्पियनशीप में विकास कुमार द्वारा 106 किलोग्राम के साथ कुल 660 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया जो सारण ही नहीं बल्कि राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कुछ माह पूर्व सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.A valid URL was not provided.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 55 लेखापाल-सह-आईटी सहायकों को डीआरडीए के सभागार मे नियोजिन पत्र प्रदान किया गया. नियोजन पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों की ऑखों में खुशी की चमक आ गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

नियोजन पत्र प्रदान करने के बाद जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे से कार्य करेंगे. विभागीय दिशा-निदेश का अनुपालन करेंगे. कल ही संबंधित प्रखंड में अपना योगदान समर्पित करेंगे. जिस पंचायत में आपको कार्य करना है नियोजन पत्र में अंकित है. आप सभी वहाँ पंचायत सचिव को अभिलेखों की तैयारी में सहयोग करेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधीन कार्य करते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और पंचायत सचिव के सम्पर्क में रहेंगे. कोई गड़बड़ी नही करेंगे. अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि आपके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जा रही है. शीघ्र ही पटना से एक टीम आएगी जो प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की मनाई गई जयंती, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

ज्ञातब्य है कि लेखापाल-सह-आईटी सहायक के लिए विभाग के द्वारा जुलाई 2018 में ऑन-लाईन आवेदन प्राप्त की गयी थी और नवम्बर 2018 में काउन्सिलिंग की गयी थी. 4 जून 2019 को मेरिट लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया गया था. जिस पर दावा-आपत्ति भी प्राप्त किया गया था, प्राप्त दावा आपतियो की समीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जाँच संबंधित बोर्ड, विश्वविधालय, संस्थान से कराया गया.


कुल 81 पद की रिक्ति थी. अभी तक 62 अभ्यर्थियों का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में इन सभी का नियोजन पत्र तैयार किया गया. आज 55 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र दिया गया. शेष 19 अभ्यर्थी जिनका सत्यापन प्रतिवेदन अप्राप्त है, प्राप्त हेतु ही उसपर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे.

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

Patna/Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. जिलाधिकारी को यह सम्मान विगत एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति में सराहनीय प्रयास के लिए दिया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जिलाधिकारी को यह सम्मान दीघा-सोनपुर पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जो विगत 2 वर्षों से भू अर्जन की समस्या के कारण बाधित था. उसे पिछले वर्ष अपने योगदान के पश्चात संबंधित रैयतों को उचित मुआवजा का भुगतान कर निर्माण कार्य में आ रही विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया. जिससे प्रथम फेस दीघा सोनपुर पुल को बजरंग चौक के पास एनएच 19 से जोड़ने का कार्य करता है, को जुलाई 2019 तक और द्वितीय फेज को दीघा सोनपुर के पहुंच पथ को छपरा-हाजीपुर बाईपास फोरलेन से जोड़ता है, का कार्य 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

इसी प्रकार बंगरा घाट पर गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ का कार्य विगत 4 वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद भू अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण नही किये जाने के कारण प्रारंभ नही किया जा सका था. जिलाधिकारी के द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी 9 गांवों की अधिसूचना का प्रकाशन एवं भू अर्जन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया गया. जिससे की इस परियोजना में तीव्र गति से कार्य हो रहा है तथा संपूर्ण कार्य आगामी छह माह के में पूर्ण होने की सम्भावना है. इस पुल के पूर्ण हो जाने पर सारण जिला के संबंधित क्षेत्रों से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी.

छपरा: जनता के दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गुरुवार को दर्जनों जनशिकायतों का त्वरित निष्पादन किया. जिलाधिकारी ने कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया. जनता दरबार में जोधन साई, खरीका, सोनपुर, ने जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगायी कि उनके पति की मृत्यु ठनका गिरने से विगत वर्ष मार्च 2015 में हो गयी थी, जिन्हे अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाने के बावजूद भी नहीं प्राप्त हो सका है जिसपर डीएम श्री आनंद ने अंचलाधिकारी सोनपुर को जांचोपरांत प्रतिवेदन आपदा शाखा में समर्पित करने को आदेश दिया. मंजू देवी एवं सीता देवी, पीर मकेर, मकेर ने संयुक्त रूप से गुहार लगायी कि बीपीएल परिवार से है तथा रहने के लिए एक धूर भी अपना जमीन नहीं है. पिछले 40 सालों से सरकारी जमीन में रहते आ रहे है जिसपर डीएम ने सीओ मकेर को निदेश दिये कि मामले की जांच कर आॅपरेशन रैन बसेरा के तहत अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

पुष्पा कुमारी, सवरी, जलालपुर, ने जनता दरबार में एक आवेदन देकर गुहार लगायी कि मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत मिलने वाली राशि अभी प्राप्त नहीं हो पायी है. विदित हो कि पुष्पा कुमारी विगत 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी एसटी(गौड़) जाति में आती है जिसपर डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करें.
 
विनय कुमार लगुनी, मांझी ने अपने गांव में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम पर आरोप लगाया कि विद्यालय के 2013-14 एवं 15 का पोषाक, छात्रवृति एवं मध्याह्न भोजन की राशि गबन की जा रही है. प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम इसके पूर्व मध्य विद्यालय पाण्डेय छपरा, एकमा में पदस्थापित थे और वहां भी नवनिर्मित विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता के कारण इनका निलंबन हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी श्री आनंद ने डीपीओ स्थापना को जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया.
    
SC,ST अत्याचार निवारण के तहत 16 चेक का वितरण
जनता दरबार के बाद जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 16 लाभुक को चेक दिया गया. इसमें चन्द्रावती देवी, टेसुआर, रसूलपुर को 22,500, पशुपतिया देवी, नीरपुर, दिघवारा को 6,250, शांति देवी, माड़ीपुर, मांझी को 6,250, चन्द्रिका  राम महुआनी अवतारनगर, को 22,500, अखिलेश बैठा, दुरधेला, दरियापुर को 22,500, बच्चा राम पूर्वी दहियावां मिशन रोड को 22,500, शारदा देवी, तुर्की, पानापुर को 15,000, लालती देवी, कोहरार बाजार, दाउदपुर को 22,500, उस कुमार बैठा, गौरा विष्णुपुरा, मढौरा को 15,000, मंतोष कुमार मांझी, बाजीतपुर, परसा को 22,500, विश्वजीत चौधरी कटोसर, मांझी को 22,500, प्रभु राम, कोपा सम्होता को 22,500, गीता देवी, तिवारी टोला, रिविलगंज 22,500, पूर्णकालो देवी, जलालपुर 22,500, राजझरण राम, रामपरु, परसा को 22,500, नवल किशोर बैठा, इसुआपुर को 22,500, रामजी मांझी, सहवा इसुआपुर को 22,500 रूपया वितरण किया गया. DSC01821


 
सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 16 आश्रितों को अनुदान राशि स्वीकृत
जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा श्रम संसाधन विभाग संबंधी बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 15 श्रमिकों के स्वभाविक मृत्यु के उपरांत आश्रितों को 30000 प्रति कामगार की दर से भुगतान हेतु 4,50,000 एवं एक दुर्घटना मृत्यु श्रमिक के आश्रित को 1,00,000 अनुदान की राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.  श्रम अधीक्षक सारण ने बताया कि वैध आश्रित लाभुकों को अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते मंे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा. DSC01809
    
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुकों के बीच ट्राईसाइकिल वितरित
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुक पप्पु कुमार राय, शिव महमद पुर मढौरा, अमरनाथ चौधरी, मौना, छपरा एवं सुजीत कुमार साह पचपतरा, रिविलगंज को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी. DSC01815   इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कोषांग, पिन्की कुमारी मौजूद थी. जनता दरबार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.