Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. पेंशन अदालत में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समेत पेंशन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:  संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

पेंशन अदालत में सेवांत लाभ के कुल 30 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जाएगा. 

Chhapra:  दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छपरा नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चंदन समूह के सत्तू के स्टॉल का उद्घाटन किया गया.
स्टॉल का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि छपरा नगर निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी ये महिलाएं अब स्वावलंबी बनेंगी.

दूसरे शहरों में भी होगी सप्लाई, ब्रांड बनाने की तैयारी में निगम

चंदन समूह की महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से जांता से तैयार किया हुआ सत्तू शहर में बेचा जा रहा है. यहां अगर सब कुछ ठीक रहा तो महिलाओं द्वारा सत्तू का दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जाएगा ताकि इनके स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके. साथ ही साथ महिलाओं के आत्मनिर्भरता बनी रहे. नगर निगम द्वारा महिलाओं के समूह द्वारा सत्तू के उत्पादन को एक बड़ा ब्रांड बनाने की बात कही जा रही है. निगम मिशन प्रबंधक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह समूह छपरा वासियों के लिए शुद्ध चना सत्तू के लिए हर संभव क्वालिटी मैनेजमेंट करेगी. उदघाट्न के दौरान मौके पर सभी नगर निगम तमाम अधिकारी उपस्थित थे.

ऐसे हो रहा कार्य
इन महिलाओं ने घर पर जाता से चने का सत्तू तैयार किया. साथ ही साथ घर पर ही इन्हें पैक करके फिर निगम में स्टॉल लगाकर सत्तू बेचने का कार्य कर रही हैं. वहीं उत्पाद की गुणवत्ता को नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर द्वारा उनके घर पर जाकर जांचा जा रहा है. साथ ही शुद्धता को परखा जा रहा है. इसके बाद इन्हें बेचने को कहा जा रहा है.

आधे घन्टे में बिक गए सारे सत्तू

पहले दिन इन महिलाओं ने 20 किलो सत्तू तैयार करके घर से लाया था. स्टाल लगने के आधे घंटे बाद ही सारे सत्तू बिक गए. आपको बता दें कि सत्तू की कीमत नगर निगम अधिकारियों ने तय की है. शुद्ध चने के सत्तू की कीमत ₹120 प्रति किलो रखी गई है. महिलाओं ने बताया कि धीरे-धीरे उनका यह स्वरोजगार आगे बढ़ेगा वहीं निगम के अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं का स्टाल शहर के अन्य जगहों पर लगाने के लिए नगर निगम उन्हें जगह देगा. नगर निगम के व्यवसायिक भवनों के आसपास भी विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल लगाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके.

3 महीने बाद मिलेगी चक्र चरित राशि के 10 हज़ार

इसके तहत निगम इन्हें अपने सामान बेचने के लिए जमीन भी उपलब्ध कराएगा. ताकि इन्हें फायदा हो जो भी पैसे आएंगे उन्हें महिलाएं अपने खाते में जमा कर सकेंगी. साथ ही साथ अगर व्यापार अच्छा हुआ तो उसकी ग्रेडिंग भी नगर निगम द्वारा की जाएगी. साथ ही साथ अगर बेहतर महिलाओं का प्रदर्शन रहा तो 3 महीने बाद प्रत्येक समूह को 10 हज़ार रुपये का चक्र चरित राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. यही नहीं, जरूरत पड़ने पर और व्यापार बढ़ाने में लिए इन महिलाओं को 2 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जो बेहद कम ब्याज दर पर उपलब्ध होगा.

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने टीम की घोषणा कर दी गई है. नए सत्र में अध्यक्ष पद के लिए मयंक जयसवाल को तो सचिव पद के लिए सतीश पांडे का नाम चयन किया गया है.

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चयनित किए गए हैं. क्लब को 1 साल में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जयसवाल को डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन बनाया गया है, तो क्लब के उपाध्यक्ष पद पर कबीर अहमद, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष विनय पंडित, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद कुमार, संयुक्त पीआरओ संजीव कुमार, एडिटर इन चीफ सौरभ राज, टेल ट्विस्टर अकबर अली, टेमर संतोष साह को बनाया गया है.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने कहा कि क्लब को नई उचाईयों पर ले जाएंगे. अब तक संथापक अध्यक्ष ने महज एक सालों मे क्लब को स्थापित किया है. इस वर्ष मे कई बड़े सामाजिक कार्य किए जाएंगे.

Chhapra: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत महीनों में लगातार जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: उपमुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी की चाबी मिलते ही खिले दिव्यांगों के चेहरे

सोमवार को छपरा सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में साहेबगंज चौक से कटहरी बाग तक अतिक्रमण हटाया गया.

हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पहले ही कर दिया गया था कि साहिबगंज से कटहरी बाग के बीच अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसको लेकर दुकानदार सतर्क दिखे और पहले ही अवैध अस्थाई तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कर दिया था. जिन लोगों ने खाली नहीं किया था उनका ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के साहेबगंज से कटहरी बाग़ तक नगर निगम चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर शहर में अभी लगातार अतिक्रम हटाओ अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के सलेमपुर स्थित पोखरा (शिल्पी पोखरा) का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की शाम निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि भू जल संचयन का कार्य सूबे में तेजी से चल रहा है. उसके तहत आज शहर के बीचों बीच इस पोखरे का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को डिटेल स्टीमेट तैयार करके डीपीआर विभाग को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक कार्य प्रारंभ कराने की कोशिश रहेगी. जिससे आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण और माहौल मिल सके. जिलाधिकारी ने तालाब से मिट्टी हटाकर चारों ओर वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और किड्स जोन बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए.

अतिक्रमण से बदहाल है पोखरा 

अगले दो से 3 महीनों में स्थिति बदली हुई नजर आएगी. पिछले कई वर्षों से कचरा फेंका जा रहा है. साथ ही अतिक्रमण भी है. पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन अब जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ, सदर सीओ, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: देश में आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई के द्वारा काला पट्टा लगाकर नगर में विरोध मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में इस विरोध मार्च में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

विरोध मार्च सांसद कार्यालय से शुरू हुआ. जो नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के भ्रमण के पश्चात् पुनः सांसद कार्यालय पहुँच का समाप्त हो गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में कलंक का दिन है. आज ही के दिन तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल की घोषणा की थी.

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने लोकतंत्र के इतिहास में इस काले दिन को याद करते हुए मीसा के तहत अपने जेल जाने की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, रमाकांत सिंह, राहुल राज, अनु सिंह, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, राजेश फैशन, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: एक बार फिर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले के टूटे स्लैब को सही कर कर दिया गया है.

इस टूटे स्लैब के कारण सड़क के बीचोबीच गढ्ढा होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे थे. अब आने जाने वालों लोगों और वाहनों के चालकों को परेशानी नहीं होगी.  

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने विगत 5 जून को इस खबर को ‘ए भाई जरा देख के! सलेमपुर चौक पर सड़क के बीच नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की बढ़ी आशंका’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इसे भी पढ़े: खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर, सड़क किनारे बिक रहे है जंक फूड

जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन की नींद खुली और शहर के व्यस्ततम बाजार आने जाने वाली इस सड़क के बीचोबीच टूटे नाले के स्लैब को ठीक किया गया है. हालांकि इसे भी तात्कालिक तरीके से सही किया गया है. लोगों का कहना है कि अगर पुनः सही से मरम्मत किया जाए तभी यह टिक पायेगा. 

Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.

शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.

कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता

बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.

शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.

नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत

नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा नगर निगम क्षेत्र में डोर दू डोर कचरा का उठाव कार्य हर हाल में 01 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है. इसिपर नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छपरा शहरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 30 जून तक यह कार्य पूर्ण कराकर 1 जुलाई से इसमें प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

इसे भी पढ़ें:छपरा में 1 जुलाई से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू करने का DM ने दिया निर्देश।

आपको बता दें कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में छपरा नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में दूसरा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को अबिलम्ब पूर्ण कराकर प्रोसेसिंग प्रारम्भ कराने का निदेश दिया है.

सूखा कचरा भराव स्थल के बारे में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 4 स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. किन्तु इसमे तीन स्थल विवादित निकल गया.जिसके कारण इसका चयन नहीं हो सका. चौथा स्थल गड़खा क्षेत्र में है. जिसके सत्यापन हेतु अंचलाधिकारी गड़खा को कागजात दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे भी अबिलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.