Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वाधान में इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 47वीं  बिहार राज्य जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.

आयोजन में पहला मैच मेजबान सारण और गोपालगंज की टीम के बीच हुआ. जिसमे सारण ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल के लिए जगह बनाया. वही दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सीवान की टीम को हराया. फाइनल मुकाबला  सारण और वैशाली की टीम के बीच खेला गया जिसमे सारण ने 49-15 से वैशाली की टीम को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

खेल के बेस्ट रेडर सारण के दीपक कुमार रहें. वही बेस्ट डिफेंडर वैशाली के आदित्य कुमार रहें. चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब राजकुमार सिंह को मिला.     

मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीलेश सिंह, नीरज तिवारी, आनंद विकास एवं शिव शंकर ने निभाई.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के डॉक्टर देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, हेमंत सिंह, शेषनाथ गौतम, सतीश कुमार उपस्थित थे.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीईओ अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थितराजन कुमार गिरी को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीनत जरीन मसीह के द्वारा बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के जय शंकर चौधरी रंजीत सिंह, मनोज सिंह को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Chhapra: वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. देश में लॉक डाउन जारी है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद पूरा देश अपने अपने घरों में रहकर कोरोना की जंग लड़ रहा है. कोरोना की जंग में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ना अपनी परवाह है, ना घरवालों की और ना ही शहरवासियों की.

पूरा विश्व इस महामारी से लड़ने के लिए अपने घरों में कैद है, तो वही कुछ लोग जानकारी होते हुए भी अपनी जान खतरे में तो डाल ही रहे हैं. साथ ही साथ परिवार और शहरवासियों की जान खतरे में डाल रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं, जो लोग इस चीज को नहीं समझ रहे है तो उन पर शक्ति भी बरत रहे हैं. छपरा शहर में चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है और लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. तब भी कुछ लोग चौकसी के बाद भी मटरगश्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

शहर के नदी तट पर बालू की रेत पर कई दिनों से बच्चे कबड्डी खेलते देखे जा रहे हैं. वही इसका लाइव प्रसारण भी फेसबुक के माध्यम से कर रहे हैं. इन्हें ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही अपने घर वालों की.

छपरा टुडे आपसे अपील करता है कि वैश्विक संकट की घड़ी में घर में रहकर कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने का बेहतर विकल्प है. खुद भी घर से ना निकले और बच्चों को भी घर से ना निकलने दें.

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिले के उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले आशुतोष कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रूचि कुमारी, नितेश सिंह, खुशी कुमारी सहित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं अंडर-19 विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में विधान पार्षद इं सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एच के वर्मा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, सभापति बैठा, अमरेंद्र सिंह, विभूति शर्मा, पंकज कश्यप ,सुशील कुमार सिंह, भंवर किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी खिलाड़ियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

 

Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद संजय पासवान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में संजय पासवान ने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर और मन को सशक्त करता है. उन्होंने कहा कि कबड्डी से खिलाडियों में टीम भावना का विकास होता है जिससे उनमे आत्मबल बढ़ता है.

इस मौके पर विधान पार्षद ई सचिदानंद राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सन्त जलेश्वर विद्यालय के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है जिसके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में बेटियों की शिक्षा को निःशुल्क रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय के जरिये लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है.

इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ देव् कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, बिहार रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, राकेश कुमार सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.

गया की टीम को हरा मेजबान सारण सेमीफाइनल में
लीग मैच में पटना 43 ने औरंगाबाद 18 को 25 अंको से, कटिहार 20 ने सीतामढ़ी 13 को 7 अंको से, बेगूसराय 29 ने भोजपुर 14 को 15 अंको से, गया 33 ने पूर्णिया 24 को 9 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें पटना बनाम वैशाली, बेगूसराय बनाम भोजपुर, कटिहार बनाम सुपौल, सारण बनाम गया खेला गया. जिसमें सारण ने गया को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Chhapra: 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन की सफलता हेतु संघ की एक बैठक सराय बक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के प्रांगण में डॉ देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

जिसमें विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय को आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक, डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष तथा डॉ देव कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है. वही संरक्षक मंडल में प्रो०एचके वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन,राठौर नितांत एवं धर्मेंद्र सिंह को जगह दी गई है.

बैठक में बिहार कबड्डी संघ को सारण को मेजबानी देने के लिए धन्यवाद दिया गया. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.

24-26 नवम्बर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

आगामी 24 से 26 नवंबर को 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन संत जलेश्वर एकेडमी, लौवा बनियापुर में किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं आने वाले अतिथियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि यह हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सारण को दी गई है. इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, हेमंत सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

44th-bihar-state-kabaddi-at-saran

 

Chhapra: मुजफ्फरपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. प्रतियोगिता में बिहार राज्य की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. उक्त अवसर पर संघ के सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, नीरज तिवारी, उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सतीश सिंह प्रमुख थे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष पटना में आयोजित गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. परंतु टीम को इस बार पिछले बार के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

टीम इस प्रकार है.
राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार तथा टीम कोच रोहित कुमार सिंह एवं टीम प्रबंधन सौरभ कुमार सिंह को बनाया गया.

 

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक रामाकांत सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के खेल मैदान में 18 एवं 19 जनवरी को होगा. इस वर्ष प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 24 टीमें हिस्सा लेंगी वहीं बालक सब जूनियर वर्ग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी तथा महिला वर्ग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में टीमों की संख्या के हिसाब से यह प्रतियोगिता संभवत सारण जिला की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी.प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु डॉ हरेंद्र सिंह को आयोजन अध्यक्ष, मुरारी सिंह को आयोजन सचिव एवं विकास कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया.

बैठक में संघ के एचके वर्मा, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राठौर नितांत सिंह, जीनत जरीन, अमरिंदर सिंह, राम दयाल शर्मा, हेमंत सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य थे.

धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने दी. प्रतियोगिता संबंधित सभी टीमों को अपना आवेदन सारण जिला कबड्डी संघ में कराना अनिवार्य होगा.

Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा की पूर्व छात्रा मधु कुमारी का चयन अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बिहार की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह दिल्ली पहुँच चुकी है.

प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मधु की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि मधु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कामयाबी का परचम लहराए.

मधु कुमारी छोटा तेलपा निवासी राम पुकार राय की पुत्री है. उन्होंने बताया कि मधु को बचपन से ही खेल के प्रति लगाव था. विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार ने उसकी प्रतिभा को परखा, उसका उत्साहवर्धन किया और परिणाम सामने है.

Chhapra/Patna: कबड्डी के सारण टीम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर टीम में हुआ है. सारण के दो खिलाडी सौरभ और विकास बिहार के जूनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है.

अब ये जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेंगे.

विगत दिनों खेले गए बिहार स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप से सारण की टीम बाहर चुकी है. पटना में खेले गये नॉकआउट मुकाबले में खगड़िया ने सारण को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह सारण का स्टेट चैंपियन बनने का सपना इस साल टूट गया. इस प्रतियोगिता की जोनल विजेता रही सारण को क्वाटर फाइनल में मुकाबले में खगड़िया ने 36-27 से हराया.

मुकाबले के बाद सारण के सौरभ कुमार सिंह को बेस्ट रेडर और विकास कुमार यादव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला था. 

 

Chhapra: छपरा के शिशु पार्क में 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेला जायेगा. यह निर्णय सारण जिला कबड्डी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है की बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विनय ने सूबे में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार को 9 जोन में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन के विजेता का मैच पटना में आयोजित कराया जाएगा. छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छपरा, सिवान, मुज्ज़फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने पंकज कुमार कश्यप को सचिव, वहीं सभापति बैठा को इस प्रतियोगिता का कोषाध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ डॉ सुरेश प्रसाद सिंह इस प्रतियोगिता के निदेशक होंगे.

इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशिल सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी