Chhapra/Patna: कबड्डी के सारण टीम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर टीम में हुआ है. सारण के दो खिलाडी सौरभ और विकास बिहार के जूनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है.
अब ये जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेंगे.
विगत दिनों खेले गए बिहार स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप से सारण की टीम बाहर चुकी है. पटना में खेले गये नॉकआउट मुकाबले में खगड़िया ने सारण को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह सारण का स्टेट चैंपियन बनने का सपना इस साल टूट गया. इस प्रतियोगिता की जोनल विजेता रही सारण को क्वाटर फाइनल में मुकाबले में खगड़िया ने 36-27 से हराया.
मुकाबले के बाद सारण के सौरभ कुमार सिंह को बेस्ट रेडर और विकास कुमार यादव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला था.