Chhapra: छपरा के शिशु पार्क में 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेला जायेगा. यह निर्णय सारण जिला कबड्डी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.
गौरतलब है की बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विनय ने सूबे में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार को 9 जोन में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन के विजेता का मैच पटना में आयोजित कराया जाएगा. छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छपरा, सिवान, मुज्ज़फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी.
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने पंकज कुमार कश्यप को सचिव, वहीं सभापति बैठा को इस प्रतियोगिता का कोषाध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ डॉ सुरेश प्रसाद सिंह इस प्रतियोगिता के निदेशक होंगे.
इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशिल सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.