राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना

राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना

Chhapra: मुजफ्फरपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. प्रतियोगिता में बिहार राज्य की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. उक्त अवसर पर संघ के सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, नीरज तिवारी, उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सतीश सिंह प्रमुख थे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष पटना में आयोजित गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. परंतु टीम को इस बार पिछले बार के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

टीम इस प्रकार है.
राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार तथा टीम कोच रोहित कुमार सिंह एवं टीम प्रबंधन सौरभ कुमार सिंह को बनाया गया.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें