Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक रामाकांत सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में टीमों की संख्या के हिसाब से यह प्रतियोगिता संभवत सारण जिला की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी.प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु डॉ हरेंद्र सिंह को आयोजन अध्यक्ष, मुरारी सिंह को आयोजन सचिव एवं विकास कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया.
बैठक में संघ के एचके वर्मा, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राठौर नितांत सिंह, जीनत जरीन, अमरिंदर सिंह, राम दयाल शर्मा, हेमंत सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य थे.
धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने दी. प्रतियोगिता संबंधित सभी टीमों को अपना आवेदन सारण जिला कबड्डी संघ में कराना अनिवार्य होगा.