लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपना मतदान अवश्य करें: अभाविप
Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे हैं. मतदाता जनजागरण अभियान के अंतर्गत जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर लोगों से वोट करने का अपील किया.
छात्राओं ने अपने हाथों पर पहले मतदान फिर कोई काम, मेरा वोट मेरा अधिकार, वोट पर भारत, मेरा वोट मजबूत सरकार के लिए, मेरा वोट देश के विकास के लिए, जैसे नारों के साथ हाथों पर मेहंदी लगाई।
इस मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रों नीतू कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है इसका उपयोग सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है. विद्यार्थी परिषद आमजनमानस को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है और आगामी 20 मई को सारण और 25 मई महाराजगंज लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर अव्वल मतदान प्रतिशत हो ऐसा प्रयास कर रही है.
इस कार्यक्रम में अमृता कुमारी, तनसीम कौशर, नीलू कुमारी, मनीषा कुमारी, निधि कुमारी, काजल कुमारी, नेहा, प्रिया, खुशी, भूमी कुमारी, छोटी, अनुष्का, वंदना, गितांजली आदि थे ।