राजग प्रत्याशी ने चलाया नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण अभियान
Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. आगामी 4 मई को नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम अभियान के क्रम में गोपालपुर, सात सराय, मोहम्मदपुर, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, भीखमपुर, कोरिया, उत्तरी सदर, सुल्तानपुर, बेलासपुर गांव के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.
ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है. मोदी के मजबूत नेतृत्व से देश आतंकवाद नक्सलवाद से मुक्त हुआ, मोदी को जीतना निश्चित है, घमंडी गठबंधन के पास नेता नहीं है, जननायक कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न प्रत्येक बिहार का सम्मान हुआ.
महाराजगंज लोकसभा को जोड़ने वाले सभी एनएच से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. किसानों को किसान निधि का लाभ मिल रहा है. महिलाओं को उज्जवला गैस का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है.