यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी
• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी
• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी
• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत
• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग
• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत
Garkha: एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।
भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।