Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल, कम्बल वितरण किया गया.
इसका आयोजन जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : छात्रों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लगेगी: राजीव प्रताप रूडी
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल जाकर रोगियों के बीच कम्बल, फल वितरण, भाजयुमो द्वारा रक्त दान का शिविर लगाकर रक्त दान करना है ताकि वह खून किसी गरीब को कम आ सके, स्वच्छता अभियान, केंद्र सरकार द्वारा चलाए का रहे कल्याणकारी योजानाओं को बताना शामिल है.
इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र मांझी, जनक सिंह, प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, ई सतेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी राकेश सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, कामेश्वर ओझा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, शांतनु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.