Chhapra: शहर में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनमे पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.
ताज़ा मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात शहर के मौना साढ़ा ढाला के पास अपराधियों ने एक राहगीर से 10 हज़ार रुपये लूट लिए और भागने लगे. राहगीर के द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों का पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की पर अपराधी चकमा दे फरार हो गए.
हालांकि इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक वही छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. वही अपराधियों के बाइक को जब्त कर लिया है.