Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला से सटे जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिलाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से कारगर करने एवं अवैध राशि के लेनदेन को रोकने के परिप्रेक्ष्य में नियमित रूप से रेंडमली वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा पूर्व से संधारित पंजी में उसकी प्रविष्टि करते हुए पंजी को लगातार अद्यतन करने का निदेश दिया गया।
साथ ही उक्त चेक पोस्ट पर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।






