लियो क्लब से प्रेरित होकर दो युवाओं ने किया रक्तदान

लियो क्लब से प्रेरित होकर दो युवाओं ने किया रक्तदान

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया.

से भी पढ़ें: बंगाल और उड़ीसा में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात छपरा से गिरफ्तार

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है. यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत ही बेहतर संदेश है.

से भी पढ़ें: संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, बचेंगे सालाना 17 करोड़ रुपये

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी.

से भी पढ़ें: कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

 

leo club, blood donation, saran, chhapra,

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें