लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के बसहीं स्थित भाजपा कार्यालय तथा थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लव के परिसर में युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर मालायार्पन तथा पुष्पांजलि अर्पित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला. इस जयंती समारोह में आशुतोष अनल, अजय राय, वीरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश राय, थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.