1. सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक अपराधी गिरफ्तार, डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार

2. देश में कोरोना वायरस से अब तक 3260 स्वस्थ हुए है. इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या 18985 हुई. बिहार में अब तक कुल 126 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. सूबे में सोमवार को 13 नए मामले सामने आएं हैं. बिहार में अबतक 126 कोरोना संक्रमित मरीज

3. सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से देसी कट्टा और गोली के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि यह अपराधी 20 दिन पूर्व भगवान बाज़ार थाना से फरार हुआ था.

4. आपदा राहत केन्द्र पर आवासितों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध करायी उनके जरूरत के सामान, इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में संचालित आपदा राहत केन्द्र पर फिलहाल 63 लोग है आवासित. आपदा राहत केन्द्र पर आवासितों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध करायी उनके जरूरत की चीजें

5. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारण जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है डोर टू डोर सर्वे, कुल 3 लाख 18 हजार 189 घरों के सर्वे का है लक्ष्य. 20 अप्रैल तक 1 लाख 91 हज़ार 789 घरों का सर्वे का काम पूरा. 

6. जिले में चलाये जा रहे घर-घर सर्वे अभियान में आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही जानकारी देने की प्रशासन की की अपील. क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक ने डोर टू डोर सर्वे अभियान का लिया जायजा. डोर टू डोर सर्वे में तीन स्तर पर हो रहा सूचनाओं का एकत्रीकरण, पदाधिकारियों ने आमजनता से की सहयोग की अपील

 

chhapratoday.com पर रोजाना रात 9 बजे दिनभर की प्रमुख ख़बरों का खास बुलेटिन. हमें Facebook पर Like/Follow करें https://www.facebook.com/chhapratoday/ हमें Twitter पर Follow करें https://twitter.com/chhapratoday

Chhapra: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने अपने सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सामाजिक दूरियाँ और पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग सभी क्षेत्रों के गरीबों एवं असहाय मजदूरों की स्थिति का क्षण-प्रतिक्षण जायजा लेते हुए उन तक भोजन का पैकेट तथा अन्य सेवा स्वरूप राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. उनकी यह सकारात्मक विचारधारा लोगों में एक दूसरे के प्रति एक नई जागृति तथा चेतना का विकास करेगा.

उनका यह कहना है कि इस महामारी में जनसेवा के रूप में लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में सबसे अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं प्रयास रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को ही दिया है। यदि वे विकट स्थिति में उनके साथ उनकी मदद हेतु न होते तो यह कार्य शायद संभव नही हो पाता.

अपनी आंतरिक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया तथा सहृदय उन्हें धन्यवाद भी दिया. सारण सांसद ी राजीव प्रताप रूडी इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए वे विशेषकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपनी कोर कमिटी की बैठक एकत्रित कर तथा ज़ूम एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही सम्पूर्ण गतिविधियों का पर अपनी पैनी नज़र बनाते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्यकर्ता सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही जहाँ-जहाँ जितने पैकेट भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ अविलंब भोजन वितरण हेतु भेजते रहते हैं. इस सेवापूर्ण कार्य में भाजपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने जी तोड़ मेहनत के साथ निष्ठापूर्ण भाव से लगे हुए हैं.

इसके साथ- साथ सभी मंडियों में कालाबाज़ारी पर भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में कोई कठिनाई न हो. जिला स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग सारण जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी एवं जिला महामंत्री शांतनु के द्वारा निरंतर की जा रही है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने हेतु एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है. यह सरासर गलत है. इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है.

इसे भी पढे: Lockdown में लोग आजमा रहे है Innovative Ideas

इसे भी पढे:  लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने हेतु वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रख्ांड कार्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है. विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Patna: राजधानी पटना के पटेल नगर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है.

मृतक की पहचान छात्र जनता दल यू के नेता कन्हैया कौशिक के रूप में हुई है.

पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है, जांच जारी है.

Chhapra:  हर वर्ष लगने वाले जल जमाव के अतिरिक्त बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में नमामि गंगे के तहत आने वाली परियोजनाएँ सारण के लिए वरदान साबित होंगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) योजना से गंगा का प्रदूषण तो घटेगा ही, शहर भी साफ-सुथरा होगा और किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही.

नमामि गंगे योजना के तहत सांसद श्री रुडी ने बुडकों के आनन्द कुमार, संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ सारण के लिए STP और I&D योजना की एक विशेष बैठक की जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. बैठक के दौरान श्री रुडी ने संवेदक और कार्य एजेंसी को त्वरित कार्य संपादन का निर्देश दिया.

विदित हो कि सांसद के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के नमामि गंगे परियोजना में सारण को भी शामिल किया गया था. इन्हीं योजनाओं में एक छपरा शहर में नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी मुख्य नालों को कवर करते हुए 236 करोड़ की लागत से 32 MLD का STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की योजना भी शामिल है.

सांसद श्री रुडी ने बैठक के दौरान संवेदक और कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि यह जनहित का मामला है इसलिए इस कार्य का संपादन शीघ्र होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता भी बरकरार रहनी चाहिए. सांसद ने बताया कि योजना मे यह भी प्रावधान किया गया है कि इसको पूरा करने वाली एजेंसी ही को 15 वर्षों तक इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ कर दुबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जायेगा.

मालूम हो कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

प्लांट में गंदे पानी से पहले, ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है, फिर जैविक पदार्थ को एक ठोस समूह एवं वातावरण के अनुकूल बनाकर इसका प्रयोग खाद एवं लाभदायक उर्वरक के रूप में किया जाता है. इसके बाद उस पानी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके निर्माण से छपरा शहर को जल जमाव से मुक्ति में विशेष मदद मिलेगी और वह क्षेत्र जल जमाव से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा. साथ ही कुछ इलाकों को नदी में आई बाढ़ का खतरा भी रहता था, उससे भी निजात मिले.   

• सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 2 मार्च से चलेगा अभियान
• जिले छह प्रखंडों में चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान
• टीम का हुआ गठन, जिलास्तर पर होगी मॉनिटरिंग
• एएनएम स्कूल के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Chhapra: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे व अंतिम चरण की सफलता को लेकर सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा जिले के छह प्रखंडों में 2 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का चौथे चरण शुरूआत की जायेगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होने बताया आखिरी चरण के लिए 1586 बच्चे 144 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा इस अभियान की सफलता में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। तीन राउंड में जिस तरह से मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयी है। उसी प्रकार चौथे एवं आखिरी राउंड में भी मीडिया के सहयोग की जरूरत होगी. उन्होंने मीडिया कर्मियों से सघन मिशन इन्द्रधनुष के आखिरी चरण में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, शहरी क्षेत्र के आईएमआई नोडल डॉ. राजीव रंजन कुमार सिंह, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, लेखापाल बंटी कुमार रजक, समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

निकाली गई जागरूकता रैली
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

225 साइट पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए चिन्हित प्रखण्डों ने सूक्ष्म कार्ययोजना बना ली है।

टीम का हुआ गठन
अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 97 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी

जिले के 6 प्रखंडों में चलेगा अभियान:
जिले के 6 ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख प्रखंड को शामिल किया गया है।

ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित
ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।

टीकाकरण के बाद क्या करें
• टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
• अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
• टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
• टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है।

नगरा: ग्राम बहुआरा के राजवारा टोला क़े ब्रहमबाबा स्टेडियम मे हैपी सिंह T-20 टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच रामपुर और औदालपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर 5 विकेट से विजयी घोषित हुआ.

इस आयोजन में मुख्य अतिथि क़े रूप मे आए रूपेश सिंह, अध्यक्ष, विमान संचालन समिति ने विजयी टीम को कप दे कर सम्मानित किए. श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़जही करते हुए कहा की खेल युवा लोगों में ऊर्जा, अनुशासन और संगठित रहने का सिख देता है.

इस मौक़े पर अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, उपाध्यक्ष, नागेन्द्र राय, भाजपा नेता मढ़ौरा, आयोजक हैपी सिंह, टूंना सिंह मुखिया, सत्रोहन भगत, मुखिया खैरा, अंकेश सिंह, अमृतेश सिंह, भाजपा, राजेश सिंह, अनिल सिंह, ओसियर महतो सरपंच नेता आदी उपस्थित थे.

Chhapra: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को ज़िले के पहले वेब न्यूज़ पोर्टल छ्परा टुडे डॉट कॉम द्वारा संगीतमय ‘जय हिंद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के सैकड़ो कलाकारों ने देशभक्ति गीत, कविता, शायरी से समां बांधा.

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, मेयर प्रिया सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, रोटी बैंक की महासचिव राखी गुप्ता, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह, समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, छ्परा टुडे का कार्यक्रम देख हुई सुखद अनुभूति

एसपी हरकिशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर काफी सुखद अनुभूति हो रही है. कलाकारों का उत्साह और दर्शकों की भीड़ यह बता रही है की लोग देश भक्ति को जाहिर करना चाहते है.

एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश को चलाने के लिए संविधान दिया गया है. विश्व की जो भी अच्छी चीजें हैं वो सब हमारे देश के संविधान में डाली गई हैं.

श्री राय ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिसकी वजह से हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने किताबी पढ़ाई के अलावें नैतिक शिक्षा के बारे में भी बात की. इसके अलावें उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए छ्परा टुडे डॉट कॉम को धन्यवाद दिया.

कलाकारों को किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया.

सारण के सैकड़ों युवाओं को मिला मंच, अपनी प्रस्तुति देकर बटोरी ताली

अपने आप में नए कॉन्सेप्ट पर हुए इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें जिले के सुदूर क्षेत्रों से आये युवाओं को अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला. युवा गायकों, कवियों ने अपनी एक से बढकर एक प्रस्तुति दी और लोगो की तालियां बटोरी.

सभी ने देशभक्ति गीत, शायरी, कविताओं की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सभी प्रतिभागी कलाकारों को छपरा टुडे द्वारा अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वीर रस की कविताओं पर झूमे दर्शक

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कवियों ने हिस्सा लिया. कवियों में मुख्य रूप से कश्मीरा सिंह, सुशांत सिंह मोहित, उमा शंकर साहू, फौजी भाई, शंकर शरण शिशिर, प्रखर समेत कई कवियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत कर देने वाले वीर रस की कविताओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा क्रान्ति रोटी बैंक के विजय राज समेत उनके सदस्य, लायंस क्लब ऑफ़ छपरा टाउन के सदस्य ब्रजकिशोर मिश्रा और गुलशन कुमार की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस सभी के प्रयास से छपरा टुडे की टीम को भी कुछ नया करने में सहायता मिली. जिससे अपने आप में बिलकुल नए कांसेप्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका.

कार्यक्रम में एनयूजेआई सारण के महासचिव राकेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन, मनंजय कुंअर, नवीन कुमार मुन्नू, धनन्जय सिंह तोमर, पंकज श्रीवास्तव, कुंवर जयसवाल, अली अहमद समेत गणमान्य लोग और सारण की सम्मानित जनता मौजूद थी. मंच संचालन मनोज वर्मा संकल्प ने किया.

Chhapra: आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि विभागीय प्रक्रिया के तहत चयन से संबंधित शिकायत के लिए परिवादी संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास वाद दायर करें. जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वाद की सुनवाई कर 30 दिनों के अंदर संदर्भित मामले का निष्पादन किया जायेगा. वाद की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर परिवादी द्वारा 30 दिनों के अंदर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के यहाँ अपील वाद दायर किया जायेगा. जिसकी सुनवाई कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को 45 दिनों के अंदर वाद का निष्पादन करने का प्रावधान है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला प्रोगाम पदाधिकारी, आईसीडीएस के निर्णय से असंतुष्ट होने पर रिवीजन हेतु आयुक्त, सारण प्रमण्डल के न्यायालय में परिवादी अपना वाद दायर कर सकते हैं.

इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियां को निदेश दिया गया कि सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित अगर परिवादी से वाद प्राप्त होता है तो अविलंब इसकी सुनवाई कर नियमानुसार वाद का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगी.

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.



Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसान को समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस करना इस सरकार की नियत को दर्शाता है.

READ ALSO: इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा: PM

10 हजार नये कृषि उत्पादक संगठन बनाने की पहल, गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किये जाने की घोषणा, अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाओं की बात की गयी है.

READ ALSO: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बनाने की घोषणा. 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य. 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन की घोषणा ये सभी ग्रामीण सशक्तिकरण के सरकार के प्रयास को दर्शाती हैं.

READ ALSO: BUDGET 2019: वित्तमंत्री ने कहा- गांव, ग़रीब और किसान हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु हैं