Chhapra: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को ज़िले के पहले वेब न्यूज़ पोर्टल छ्परा टुडे डॉट कॉम द्वारा संगीतमय ‘जय हिंद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के सैकड़ो कलाकारों ने देशभक्ति गीत, कविता, शायरी से समां बांधा.

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, मेयर प्रिया सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, रोटी बैंक की महासचिव राखी गुप्ता, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह, समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, छ्परा टुडे का कार्यक्रम देख हुई सुखद अनुभूति

एसपी हरकिशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर काफी सुखद अनुभूति हो रही है. कलाकारों का उत्साह और दर्शकों की भीड़ यह बता रही है की लोग देश भक्ति को जाहिर करना चाहते है.

एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश को चलाने के लिए संविधान दिया गया है. विश्व की जो भी अच्छी चीजें हैं वो सब हमारे देश के संविधान में डाली गई हैं.

श्री राय ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिसकी वजह से हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने किताबी पढ़ाई के अलावें नैतिक शिक्षा के बारे में भी बात की. इसके अलावें उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए छ्परा टुडे डॉट कॉम को धन्यवाद दिया.

कलाकारों को किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया.

सारण के सैकड़ों युवाओं को मिला मंच, अपनी प्रस्तुति देकर बटोरी ताली

अपने आप में नए कॉन्सेप्ट पर हुए इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें जिले के सुदूर क्षेत्रों से आये युवाओं को अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला. युवा गायकों, कवियों ने अपनी एक से बढकर एक प्रस्तुति दी और लोगो की तालियां बटोरी.

सभी ने देशभक्ति गीत, शायरी, कविताओं की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सभी प्रतिभागी कलाकारों को छपरा टुडे द्वारा अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वीर रस की कविताओं पर झूमे दर्शक

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कवियों ने हिस्सा लिया. कवियों में मुख्य रूप से कश्मीरा सिंह, सुशांत सिंह मोहित, उमा शंकर साहू, फौजी भाई, शंकर शरण शिशिर, प्रखर समेत कई कवियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत कर देने वाले वीर रस की कविताओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा क्रान्ति रोटी बैंक के विजय राज समेत उनके सदस्य, लायंस क्लब ऑफ़ छपरा टाउन के सदस्य ब्रजकिशोर मिश्रा और गुलशन कुमार की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस सभी के प्रयास से छपरा टुडे की टीम को भी कुछ नया करने में सहायता मिली. जिससे अपने आप में बिलकुल नए कांसेप्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका.

कार्यक्रम में एनयूजेआई सारण के महासचिव राकेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन, मनंजय कुंअर, नवीन कुमार मुन्नू, धनन्जय सिंह तोमर, पंकज श्रीवास्तव, कुंवर जयसवाल, अली अहमद समेत गणमान्य लोग और सारण की सम्मानित जनता मौजूद थी. मंच संचालन मनोज वर्मा संकल्प ने किया.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय एसडीएस स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. इस आयोजन में स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को देख कर लोगों से खूब सराहना की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह समेत विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे. प्रत्येक साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

chhapratoday.com ने किया LIVE प्रसारण

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आपके chhapratoday.com ने किया.

यहाँ देखें VIDEO


Chhapra: देश आज 70वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में तैयारियां की गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहाँ सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस के बाद आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया.

आकर्षक झांकियों का हुआ प्रदर्शन
परेड में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन हुए. झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी गयी.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे. राजेंद्र स्टेडियम में बेरिकेटिंग करायी गयी थी. सभी प्रमुख स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छपरा जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गए है.

परेड में शामिल हुई टुकड़ियां

गणतंत्र दिवस परेड में डिस्ट्रिक्ट आर्म्स पुलिस की दो टुकड़ियां, बीएमपी महिला बटालियन, SAF, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पुरुष, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर महिला बटालियन, होम गार्ड, NCC, स्काउट, गाइड, सीपीएस का बैंड दल, सरस्वती शिशु मंदिर का बैंड दल शामिल रहें.

छपरा जंक्शन पर लहराया 100 फिट उंचा तिरंगा

छपरा जंक्शन पर आज 100 फिट उंचा तिरंगा फहराया गया. छपरावासियों  के लिए यह गौरव का क्षण था. लोग झंडे को देखने के लिए पहुंच रहे है.

<

Chhapra:शहर के स्कूलों में गणतन्त्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई तरह के खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने झंडातोलन किया. संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह गरखा स्थित स्कूल के शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साह ही साथ वात्सल्य में निदेशक सीमा सिंह ने राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर सलामी दी. वहीं होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने, सीपीएस में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगन में झंडातोलन किया. इस तरह शहर के अन्य विद्यालयों मे भी झण्डातोलन के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए .

इस अवसर पर इम्पीरिअल पब्लिक स्कूल में जुनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बीच खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.