Chhapra:शहर के स्कूलों में गणतन्त्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई तरह के खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने झंडातोलन किया. संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह गरखा स्थित स्कूल के शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साह ही साथ वात्सल्य में निदेशक सीमा सिंह ने राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर सलामी दी. वहीं होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने, सीपीएस में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगन में झंडातोलन किया. इस तरह शहर के अन्य विद्यालयों मे भी झण्डातोलन के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए .
इस अवसर पर इम्पीरिअल पब्लिक स्कूल में जुनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बीच खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.