Chhapra: गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार फील्ड में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जहाँ भी आवश्यक होगा स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। सभी अंचलाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंताओं को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखने को कहा गया है। कुछ स्थलों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया है।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके लिये आवश्यक पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले क्षेत्रों और रिविलगंज, सदर प्रखण्ड के कई गाँव सरयू नहीं के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ से ग्रसित हो गए हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने सामानों और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।

मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है। आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था स्थानीय लोगों के द्वारा की गई है जिससे सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

छपरा शहर से सटे रिविलगंज प्रखण्ड के दिलीयारहिमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से लोग पलायन को विवस हैं। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। बाढ़ राहत को लेकर पहल शुरू की गई है। 

देखिए VIDEO  

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला से पहले क्रिकेट की दो सबसे मजबूत हस्तियों, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक विशेष साक्षात्कार का आयोजन किया।

बुधवार को जारी इस साक्षात्कार में कोहली और गंभीर ने अपने अतीत, अपने गहन आईपीएल मुकाबलों और मीडिया और प्रशंसकों द्वारा उनके चारों ओर बनाए गए सर्कल से आगे बढ़ने पर चर्चा की।

दोनों खेल दिग्गजों के बीच यह बातचीत बांग्लादेश के खिलाफ भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले हुई है। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए टीज़र में कोहली ने गंभीर के साथ लंबे समय से चले आ रहे तनाव को लेकर बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा, “तो हम यहां हैं। हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और सभी मसाला खत्म कर रहे हैं।”

गंभीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह बातचीत की अच्छी शुरुआत है,” और दोनों खिलाड़ी एक साथ हंस पड़े।

साक्षात्कार के दौरान, गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन को याद किया, जहां कोहली की बल्लेबाजी शानदार थी, जिससे उन्हें क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में चिह्नित किया गया।

बदले में, कोहली ने गंभीर से पूछा कि वह मैदान पर हंसी-मजाक के बीच ‘ज़ोन’ में कैसे बने रहने में कामयाब रहे, एक सवाल जिसके कारण खेलों में मानसिक लचीलेपन पर एक व्यावहारिक चर्चा हुई।

गौतम गंभीर ने हास्य के स्पर्श के साथ, सवाल को वापस कोहली की ओर टाल दिया, उन्होंने कोहली के मैदान पर कई विवादों पर बात की और सुझाव दिया कि कोहली इस बात का जवाब देने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हो सकते हैं कि बाहरी बातचीत किसी खिलाड़ी के फोकस को कैसे प्रभावित करती है।

कोहली और गंभीर का एक समृद्ध इतिहास है, जिन्होंने 2011 में भारत की एकदिवसीय विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट के दौरान, गंभीर ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी युवा विराट कोहली को सौंपी, जो दो अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेटरों के बीच एक बंधन की शुरुआत थी। हालाँकि, उनके ऑन-फील्ड रिश्ते हमेशा सहज नहीं रहे हैं।

2013 में, यह जोड़ी एक आईपीएल मैच के दौरान एक मौखिक विवाद में शामिल थी, और उनकी प्रतिद्वंद्विता केवल एक दशक बाद 2023 आईपीएल के दौरान बढ़ी। गंभीर, जो उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व कर रहे कोहली के बीच तीव्र टकराव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया।

पिछले तनाव के बावजूद, दोनों के बीच ने हाल ही में दोस्ताना व्यवहार देखा गया। दोनों को 2024 में, चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच एक मैच के दौरान गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया था, जो उनके सार्वजनिक मतभेदों के अंत का संकेत था। गंभीर की भारत के मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति के बाद से, इस जोड़ी ने अपने मतभेदों को भुलाकर और ड्रेसिंग रूम में एक मजबूत तालमेल बनाते हुए मिलकर काम किया है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट आज लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया। स्पेशल जज विशाल गोगने ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव यादव समेत सातों आरोपितों को कोर्ट में सात अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, किरण देवी, हजारी प्रसाद राय, संजय राय और धर्मेंद्र सिंह को समन जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने 17 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने छह अगस्त को पहली पूरक चार्जशीट को दाखिल किया था। इसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही 96 दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया है। पूर्व में 6 जुलाई को सुनवाई के दौरान ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा था कि यह मामला काफी संवेदनशील है। उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिया था कि ईडी तय समय पर आरोप-पत्र दाखिल करेगा।

उल्लेखनीय है कि सात मार्च को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी। इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी को ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 9 जनवरी को ईडी ने इस मामले में पहली चार्जशीट को दाखिल किया था। ईडी ने इस मामले में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।

ईडी से पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने चार अक्टूबर 2023 को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी। कोर्ट ने 22 सितंबर 2023 को सीबीआई की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। तीन जुलाई 2023 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट को दाखिल किया था। कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को इन तीनों आरोपितों समेत सभी आरोपितों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया। सात अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट को दाखिल किया था।

Chhapra: सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा पंचायत के वार्ड 13 में सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि माला गाँव में आजादी के बाद से अबतक पक्की सड़क नही थी। जिससे माला गाँव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 

कुछ वर्षों पहले मुखिया का चुनाव हुआ था। चुनाव में जीत के बाद तारकेश्वर ठाकुर ने माला गाँव के हालात को सुधारने की कोशिश की और चुनाव के दौरान किया हुआ अपना वादा पूरा किया।

उन्होंने गाँव में पक्की सड़क का निर्माण कराकर सभी का दिल जीत लिया। गाँव के लोगो ने अबीर गुलाल व मिठाई के साथ मुखिया तारकेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर स्वागत किया। वही तारकेश्वर ठाकुर ने फीता व केक काटकर पक्की सड़क का शुभारंभ किया। 

मौके पर घनश्याम प्रसाद, हिमालय राज, मनीष कुमार, मंतोष कुमार, संतलाल प्रसाद, मनुलाल प्रसाद, हेमंत कुमार, बसंत कुमार, अमर नाथ, राजनारायण, शशिभूषण, जयशंकर, अतुल कुमार आदि मौजूद थे।

पितृपक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है. मृतक पूर्वजों को समर्पित एक महत्वपूर्ण अवधि है. हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बड़ा महत्व माना जाता है. इस दौरान लोग अपने पितरों को प्रसन्न और संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं. माना जाता है कि पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है. इस दिन उन पूर्वजों के सम्मान में श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु महीने की पूर्णिमा के दिन हुई थी.

मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्माएं पृथ्वी लोक आती हैं और प्रसाद व प्रार्थनाओं के प्रति सबसे अधिक ग्रहणशील होती हैं. इस दौरान पितरों का श्राद्ध करने से जन्म कुंडली में व्याप्त पितृ दोष से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इस साल पितृ पक्ष का आरंभ कब से हो रहा है 17 या 18 सितंबर इसे लेकर लोगों में दुविधा है.

हिंदू पंचांग के अनुसार तो पितृ पक्ष का आरंभ 17 सितंबर से होने जा रहा है। लेकिन, इस दिन श्राद्ध नहीं किया जायेगा. दरअसल, इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा का श्राद्ध है और पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म के कार्य प्रतिपदा तिथि से होते हैं इसलिए 17 तारीख को ऋषियों के नाम से तर्पण किया जायेगा. श्राद्ध पक्ष का आरंभ प्रतिपदा तिथि से होता है. ऐसे में 18 सितंबर से पिंडदान, ब्राह्मण भोजन, तर्पण, दान आदि कार्य आरंभ हो जायेगा. पितृ पक्ष का आरंभ देखा जाये तो 18 सितंबर से हो रहा है और 2 अक्टूबर तक यह चलेगा.

शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो पितृ पक्ष में सुबह और शाम के समय देवी देवताओं की पूजा को शुभ बताया गया है. साथ ही पितरों की पूजा के लिए दोपहर का समय होता है. वहीं पितरों की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय 11:30 से 12:30 बजे तक बताया जाता है. इसलिए आपको पंचांग में अभिजीत मुहूर्त देखने के बाद श्राद्ध कर्म करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर 2024 को मढ़ौरा थाना के भुवालपुर ग्राम निवासी गोलू कुमार शरीर में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचे। जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था।  इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 दिनांक-07.09.24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।

इसी क्रम में आज गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी, ग्राम बभनिया, पोस्ट- पहाड़पुर, थाना- गरखा को गिरफ्तार किया गया है।

Chhapra: डाक विभाग, सारण प्रमण्डल द्वारा चिराँद पर विशेष आवरण का विमोचन तथा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिल्या पैक्स-2024 का समापन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह सभागार मे किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे परिमल सिन्हा, डाक महाध्यक्ष, उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर, डा0 प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी, उप कुलपति, जेपीयू छपरा, पुनीत कुमार गर्ग, ज़िला एवं सत्र नयायधीश, छपरा सारण, रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलाटेली) परिमंडल कार्यालय, पटना, रवि वर्मा, ज्यूरी सदस्य (फिलाटेलिस्ट) एवं रमण कुमार मण्डल ज्यूरी सदस्य (फिलाटेलिस्ट) मंच पर मौजूद रहे।

सर्वप्रथम स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया तथा कदमताल करते हुए मंच की ओर प्रस्थान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात जय प्रकाश, प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमण्डल द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर तथा द्वारा उनका स्वागत किया गया।

केन्द्रीय विद्यालय छपरा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना तथा गर्ल्स स्कूल छपरा के छात्राओं के द्वारा स्वास्ति वचन प्रस्तूत किया गया। इसके बाद प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमण्डल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।  तत्पश्चात सारण स्थित चिराँद पर विशेष आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि चिराँद बिहार के सारण जिले में पवित्र नदी सरयू (जिसे घाघरा नदी भी कहा जाता है ) के तट पर स्थित एक पुरातात्विक महत्वपूर्ण स्थल है।  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम द्वारा इस जगह की खुदाई से पता चला कि नवपाषाण युगीन संस्कृति पूरे भारत मे सर्वप्रथम यही प्रकट हुई थी। चिराँद मे एक बड़ा पूर्व ऐतिहासिक टीला है जो नवपाषाण युग (लगभग 2500-1345 ईसा पूर्व) से पाल राजवंश तक के पुरातात्विक अवशेष के लिए प्रसिद्ध है। 

वक्ताओं द्वारा फिलाटेली के महत्वों को बताया। डाक टिकट ज्ञान का भंडार है।  डाक टिकट के रंग विरंगी दुनिया के माध्यम से भारत के कला, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक संरचना तथा विशिष्ट व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।  डाक महाध्यक्ष ने समारोह मे आए लोगों खासकर बच्चों से अपने शौक मे फिलाटेली को शामिल करने की अपील की। 

इस डाक टिकट प्रदर्शनी को अत्यधिक रोचक बनाने के लिए जिले के लगभग 10 विद्यालयों के 450 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें ( टिकट डिज़ाइन, क्विज़,निबंध, भाषण,) आयोजित की गयी तथा मेधावी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके बाद प्रवर अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं आगंतुक को मोमेंटों भेट किया गया। संचालन निगम कंसल ने किया।  

Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स के सदस्य पूर्व खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की बैठक राजेंद्र स्टेडियम में आहूत की गई। एथलेटिक संघ के इस आम सभा में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता संघ के आजीवन सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित दर्जनों पूर्व संघीय पदाधिकारी एवं सैकड़ो राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा बड़े संख्या में उन खिलाड़ियों ने जिला में एथलेटिक्स के विकास के लिए सारण जिला एथलेटिक संघ के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा। सभा की सहमति के बाद सर्वसम्मति से संघ का पुनर्गठन किया गया। जिसके पदाधिकारी निम्न हुए।

संरक्षक डॉ एचके वर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, रितेश सिंह मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार सिंह सचिव मुकेश कुमार यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी कोषाध्यक्ष मेराज खान उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह बनियापुर निर्मला ठाकुर छपरा सच्चिदानंद ओझा मरहौरा, सभापति बैठा छपरा, अशोक कुमार सिंह दिघवारा, संयुक्त सचिव हरेंद्र दास छपरा, राष्ट्रीय एथलीट संजय कुमार सिंह, एनआईएस कोच शक्ति सिंह, राष्ट्रीय एथलीट अभय प्रकाश, राष्ट्रीय एथलीट सुजीत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य तरुण कुमार सिंह, जाकिर अली, धनंजय कुमार गोलू, राजन राय, अवधेश प्रसाद, किशोर कुणाल, सौरभ कुमार, अशोक कुमार राय, किशोर कुमार, राजेश कुमार, शुभम, रामबाबू राय, विकी आनंद, रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह पैरा एथलीट का चुनाव किया गया।

बैठक की समाप्ति सारण ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा ने धन्यवाद प्रस्ताव के बाद संपन्न हुआ।

Chhapra: नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारण पुलिस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है। 


सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-08.09.2024 को भगवान बाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा करते हुए दिख रहा है।

उक्त वीडियो के सत्यापन हेतु भगवान बाजार थाना के पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पूछ-ताछ किया गया। जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग न करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें कर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं। जिनके फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Chhapra: विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल गणवंत मालिक, उपजिलापाल लायन संगीता नंदा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के जिलापाल के द्वारा गुदरी स्थित पंचमंदिर में पौधारोपण, राजेंद्र कॉलेज चबूतरा, वरिष्ठ नागरिक केंद्र में दो चबूतरा का उद्घाटन किया गया।
मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज मुजफ्फरपुर से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है। उपजिलापाल संगीता नंदा ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई वहीं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा ने नई टीम को पदस्थापित किया ।

वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। जरूरतमंद महिलाओं को छः सिलाई मशीन के साथ साथ मंदिरों में रखने हेतु दस डस्टबिन को भी दिया गया। मध्य विद्यालय गांधी चौक में लगाने हेतु वाटर कूलर भी दिया गया।

इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल के द्वारा बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों को पुरस्कार भी दिया गया।
इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, प्रहलाद सोनी, प्रमोद मिश्रा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन सुधीर कुमार, लियो छोटू, लायन सुशांत, लियो विकास पटेल के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत लायन डा अनिल कुमार ने की। वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने की। 

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में दिनांक-04 सितंबर 2024 को नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दिनांक-05.09.24, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में तरैया पुलिस टीम जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर 2024 को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में पाया कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी माँ के द्वारा ही किया गया। घटना के बाद उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की माँ के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।