New delhi , 02 जून (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। हालांकि वे टी20 फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे और 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलते रहने की उम्मीद है।

 मैक्सवेल ने यह ऐलान एक लंबे इंटरव्यू के दौरान किया

36 वर्षीय मैक्सवेल ने यह ऐलान ‘द फाइनल वर्ड पॉडकास्ट’ में एक लंबे इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 2022 में पैर टूटने के बाद वनडे क्रिकेट उनके शरीर पर भारी पड़ रहा था। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्हें काफी थकान महसूस हुई।


अब अगली पीढ़ी को मौका देने का समय : मैक्सवेल

मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि मैं टीम को थोड़ा पीछे खींच रहा हूं। मैंने चयनकर्ता जॉर्ज बेली से बात की और कहा कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पाऊंगा। अब समय है कि मेरी जगह किसी और को तैयार किया जाए।” उन्होंने आगे कहा, “मैं कभी भी ऐसे नहीं खेलना चाहता था कि बस रिकॉर्ड या निजी संतोष के लिए टीम में बना रहूं। जब मुझे लगे कि मैं टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं हूं, तब विदा लेना ही बेहतर है।”

रिकॉर्ड्स भले ही सामान्य लगें, लेकिन स्ट्राइक रेट में सब पर भारी

मैक्सवेल ने 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए और 77 विकेट लिए। हालांकि उनकी सबसे बड़ी खासियत थी उनका विस्फोटक अंदाज – 126.70 का स्ट्राइक रेट, जो एंड्रे रसेल के बाद ODI इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। 2000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यह सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201* रन की पारी ने उन्हें अमर बना दिया। यह न केवल ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला दोहरा शतक था, बल्कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा रन चेज़ में बनाया गया पहला दोहरा शतक भी था – और वो भी नंबर 6 पर आकर, जब ऑस्ट्रेलिया 91/7 के संकट में था।

करियर की कुछ और शानदार पारियां

2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मात्र 40 गेंदों में शतक – वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक।

2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक – वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज़ शतक।

2020 इंग्लैंड दौरा – मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 73/5 से पीछा करते हुए एलेक्स कैरी के साथ 212 रनों की साझेदारी कर मैच जिताया।

2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 44 रन और दो विकेट।

2023 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा का अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।

2014 पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर में डबल विकेट मेडन कर सिर्फ दो रन डिफेंड किए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने जताया आभार

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “ग्लेन वनडे इतिहास के सबसे डाइनामिक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनका बैटिंग टैलेंट, गेंदबाज़ी में योगदान और फील्डिंग में ऊर्जा अतुलनीय रही है।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, “ग्लेन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता। कई बच्चों ने उन्हें देखकर बल्ला उठाया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उनके योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा।”

अब टी20 में नजरें और यूएसए की लीग पर फोकस

मैक्सवेल फिलहाल आईपीएल में चोटिल होकर बाहर हुए थे, लेकिन जल्द ही अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट के लिए फिट हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम भी जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर जाएगी, जिसमें उनके शामिल होने की संभावना है।

नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने इंग्लैंड में जून और जुलाई 2025 में होने वाली सात मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय पुरुष मिक्स्ड डिसएबिलिटी टीम की घोषणा कर दी है।

पहला मुकाबला 21 जून 2025 को टॉनटन में खेला जाएगा

मिक्स्ड डिसएबिलिटी वाइटैलिटी टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 21 जून 2025 को टॉनटन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 जून को वॉर्म्सली में शुरू होगा। सीरीज़ का समापन 3 जुलाई को ब्रिस्टल में सातवें टी20 मैच के साथ होगा। टीम की कप्तानी अपने क्रिकेट अनुभव, अनुशासन और कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए प्रख्यात रविंद्र गोपीनाथ शांते को दी गई है।

रविकांत चौहान ने कहा,“यह सीरीज़ संभावनाओं की नई परिभाषा है

टीम की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा,“यह सीरीज़ संभावनाओं की नई परिभाषा है, जो डिसएबिलिटी क्रिकेट में नए आयाम स्थापित करेगी। लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और हर क्रिकेटर यहां खेलने के सपने देखता है। हमारे खिलाड़ियों के लिए भी यह इतिहास और गर्व का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमारी टीम को भी उसी तरह समर्थन देगा जैसे ईसीबी अपनी पैन डिसएबिलिटी टीम को देता आया है।”

संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने कहा, “यह सिर्फ एक टीम या प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि खुद को साबित करने का महामंच है।यह डिसेबल खिलाड़ियों का सीधा संदेश है कि समावेशन, दृढ़ संकल्प और एकता क्या हासिल कर सकती है।”

पूर्व राजस्थान रणजी कप्तान व टीम के मुख्य कोच रोहित झलानी ने कहा, “यह टीम किसी भी एलीट स्क्वॉड की तरह प्रतिस्पर्धा करती है। इनका समर्पण और जुनून देखने लायक है, मुझे विश्वास है कि यह टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

7 से 14 जून तक जयपुर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए 7 से 14 जून तक जयपुर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक फिटनेस, रणनीति और टीम तालमेल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह श्रृंखला भारत की पैन-डिसएबिलिटी क्रिकेट टीम का अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐतिहासिक डेब्यू है। इसमें शारीरिक, बधिर और बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ी एक साथ शामिल हैं, जो भारत की समावेशी खेल भावना को दर्शाते हैं। यह दौरा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सहयोग से आयोजित किया गया है और वैश्विक खेल जगत में उपस्थित दर्ज कराने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

1 जुलाई को ब्रिस्टल में छठा टी20 मुकाबला

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ मैच इंग्लैंड के मुख्य क्रिकेट कैलेंडर के प्रमुख मुकाबलों के साथ डबल हेडर के रूप में भी खेले जाएंगे। 1 जुलाई को ब्रिस्टल में छठा टी20 मुकाबला इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

भारतीय टीम-रविंद्र गोपीनाथ साने (कप्तान) (पीडी), वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान)(बधिर), राधिका प्रसाद (पीडी), राजेश इरप्पा कन्नूर (पीडी), योगेन्द्र सिंह (विकेटकीपर), नरेंद्र मंगोरे (पीडी), विक्रांत रविंद्र केनी (पीडी)
साई आकाश (बधिर), उमर अशरफ (बधिर), संजू शर्मा (बधिर), अभिषेक सिंह (बधिर), विवेक कुमार (बधिर), विकास गणेशकुमार (आईडी), प्रवीण नैलवाल (आईडी), ऋषभ जैन (आईडी), तरुण (आईडी)

रिज़र्व खिलाड़ी: माजिद मैगर (पीडी), कुलदीप सिंह (बधिर), कृष्णा गौड़ा (बधिर), जितेंद्र नागराजू (पीडी)।

मिक्स्ड डिसएबिलिटी वाइटैलिटी टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

पहला मुकाबला शनिवार, 21 जून, टॉनटन, शाम 6:30 बजे

दूसरा मुकाबला सोमवार, 23 जून, वॉर्म्सली, शाम 5:00 बजे

तीसरा मुकाबला बुधवार, 25 जून, लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे

चौथा मुकाबला शुक्रवार, 27 जून, वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे

पांचवां मुकाबला रविवार, 29 जून, वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे

छठा मुकाबला मंगलवार, 1 जुलाई, ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे (डबल हेडर)

सातवां मुकाबला गुरुवार, 3 जुलाई, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे

राजकोट, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी है। मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी गई थी। भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह दूसरी पारी 430 रन पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 रन हो गई। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला है।

यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

दूसरी पारी में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंद पर नाबाद 214 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे।

सरफराज और गिल ने खेली अच्छी पारी

दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली। गिल ने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए। गिल के अलावा सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेज पारी खेली। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे।

भारत ने 430 रन पर घोषित की पारी

भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी ने नाबाद 214 रन, सरफराज नाबाद 68 रन, शुभमन गिल 91 रन, कुलदीप यादव 27 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। भारतीय टीम को पहली पारी में मिली 126 रनों की बढ़त के बाद मैच में भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 हो गई। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए

इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा का शतक

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रन और रवींद्र जडेजा 112 रन के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक पदार्पण खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. जिसमें हेमन ट्रॉफी अंडर-19 अंडर-16 का ट्रायल 14 से 20 जनवरी तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

जिसके संयोजक ऋषभ राज एवं सदस्य के रूप में कैसर अनवर,राशिद शेख, पीयूष ओझा, रोहित यादव, विनीत कुमार, चुनमुन कुमार एवं सोहेल अख्तर होंगे.

चयन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह एवं सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश पर्वत, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह होंगे जो सारण की टीम चुनेंगे.

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुशील कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, चंदन शर्मा, जगजीत सिंह, अनूप शर्मा, ऋषभ राज, पीयूष ओझा एवं राशिद शेख उपस्थित थे.

New Delhi: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा दिया है. इसके लिए उन्होंने 15 अगस्त 2020 दिन चुना. धोनी ने एक instagram पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को क्रिकेट से अलविदा कहने की जानकारी दी. धोनी के इस फैसले से फैन्स काफी मायूस हो गए है.

धोनी ने अपना अंतिम वन डे 10 जुलाई 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान खेला था. तब से लेकर अब तक उनके प्रशंसक इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे कि धोनी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान धोनी ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए है.

धोनी के कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. साथ ही टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत भी भारत को धोनी की कप्तानी में ही मिली.

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट को नया आत्मविश्वास दिया. गांगुली ने अपने जुझारू और आक्रामक तेवर से भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल दी.

सौरव गांगुली जो अपने प्रशंसकों के बीच ‘दादा’ के नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय क्रिकेट का पहला ऐसा चेहरा थे जिसने टीम के भीतर देश से बाहर मैच जीतने के भरोसे को और पक्का किया. खास तौर पर साल 2000 की शुरुआत में वह भारतीय टीम के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुए.

‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली आज 48 साल के हो गए हैं.

सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) के प्रेसीडेंट के तौर पर कार्य कर रहे है.

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक आज सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दे रहें है.

Mumbai: देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं.

नगरा: ग्राम बहुआरा के राजवारा टोला क़े ब्रहमबाबा स्टेडियम मे हैपी सिंह T-20 टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच रामपुर और औदालपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर 5 विकेट से विजयी घोषित हुआ.

इस आयोजन में मुख्य अतिथि क़े रूप मे आए रूपेश सिंह, अध्यक्ष, विमान संचालन समिति ने विजयी टीम को कप दे कर सम्मानित किए. श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़जही करते हुए कहा की खेल युवा लोगों में ऊर्जा, अनुशासन और संगठित रहने का सिख देता है.

इस मौक़े पर अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, उपाध्यक्ष, नागेन्द्र राय, भाजपा नेता मढ़ौरा, आयोजक हैपी सिंह, टूंना सिंह मुखिया, सत्रोहन भगत, मुखिया खैरा, अंकेश सिंह, अमृतेश सिंह, भाजपा, राजेश सिंह, अनिल सिंह, ओसियर महतो सरपंच नेता आदी उपस्थित थे.

Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

Sports Desk:  केएल राहुल और रोहित शर्मा  के शानदार शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने  विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 264 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली. वही रिषभ पन्त ने 4 रन बनाये. विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा और इसुरु उड़ना को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

रोहित का रिकॉर्ड
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ें है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच बने. रोहित ने विश्वकप के अबतक के मैचों में 647 रन बनाये है.   

ICC CWC2019 में उस समय एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब अचानक सभी खिलाडी जमीं पर लेट गए. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक ग्राउंड में लेट गए.

दरअसल, इस ओवर में मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया. जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी परेशान हो गए. खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान में लेट गए.

इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दोबारा शुरू हो गया.