Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. जिसमें हेमन ट्रॉफी अंडर-19 अंडर-16 का ट्रायल 14 से 20 जनवरी तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
जिसके संयोजक ऋषभ राज एवं सदस्य के रूप में कैसर अनवर,राशिद शेख, पीयूष ओझा, रोहित यादव, विनीत कुमार, चुनमुन कुमार एवं सोहेल अख्तर होंगे.
चयन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह एवं सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश पर्वत, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह होंगे जो सारण की टीम चुनेंगे.
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुशील कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, चंदन शर्मा, जगजीत सिंह, अनूप शर्मा, ऋषभ राज, पीयूष ओझा एवं राशिद शेख उपस्थित थे.