Chhapra: छपरा के अमित कुमार दुबे को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिजियो बनाया गया है. अमित को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए U-19 टीम के फिजियो के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अमनौर के मुरा निवासी अवधेश कुमार दुबे के पुत्र हैं. डॉ दुबे को भारतीय टीम के फिजियो बनाए जाने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की.
डॉ दुबे झारखंड की रणजी टीम से लगभग 10 सालों से जुड़े हैं. साथ ही वे पिछले साल अप्रैल से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सेवा दे रहे है. इसके अलावे डॉ दुबे इंडिया ए, देवघर व दिलीप ट्राफी में सम्बंधित टीम को फिजियो की सेवा प्रदान किया है.
इस दौरे में भारतीय टीम 12 और 13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद 16 से 19 जुलाई को पहला चार दिवसीय मैच, 23 से 26 जुलाई को दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी. जिसके बाद 29 जुलाई से 9 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस पूरे दौरे में डॉ अमित भारतीय खिलाड़ियो के साथ अपनी सेवा देंगे.