लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप व पासपोर्ट चोरी की खबर सामने आयी है. लोग इसे सदर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं. विदेशी व्यक्ति हंगरी का नागरिक है और साइकिल से भारत भ्रमण के दौरान उसे लोगों ने पकड़ कर अस्पताल पहुँचाया था. जहाँ वे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.  

पासपोर्ट, लैपटॉप पर मोबाइल चोरी की घटना ने सदर अस्पताल प्रशासन के सामने सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सारण के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज करा दी गई है.

सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि घटना सुबह पौने 3 बजे के आसपास की है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में घुसकर सामान ले जाते हुए नजर आ रहा है. व्यक्ति की पहचान की जा रही है.

कुछ दिन किया गया था भर्ती
विदेशी नागरिक का सामान चुराने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. कुछ दिन पहले सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में विदेशी साइकिलिस्ट को भर्ती किया गया था. जो निगेटिव है और उसे केवल आइसोलेशन में रखा गया है.  सीएस ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ 2 लोग रह रहे हैं.

दलालों पर शक
आपको बता देगी सदर अस्पताल के इमरजेंसी के ऊपर बर्न वार्ड के समीप आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ को छोड़कर किसी और की जाने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद इतना कीमती सामान और पासपोर्ट चोरी होना अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.

आपको बता दें कि अस्पताल में दलाल सक्रिय है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें