Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.
इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.
A valid URL was not provided.