Chhapra: सारण के पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुई है.

एहतिहातन सारण प्रशासन ने सीवान जिला से संपर्क वाले सभी 13 चिन्हित स्थानों को सील करते हुए आने जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है.

इसे भी पढे: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की संध्या आदेश जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार सारण और सीवान के बीच 13 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पड़ोसी जिले से सड़क संपर्क को सील कर दिया गया है. जारी आदेश में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो लगातार इन स्थानों पर ड्यूटी देगे.

इसे भी पढे: सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन ना सीवान से सारण में प्रवेश करेगा और ना ही सारण से सीवान में. साथ ही साथ इस आदेश में दुग्ध वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन एवं सभी विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं सरकारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों पर यह आदेश लागू नही होगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में आज (09 अप्रैल 2020) दिन भर की गतिविधियों को हम एक जगह लेकर आये है. पढ़िए कुछ खास ख़बरें. 

1. Lockdown: सिवान से लगने वाली सारण जिले की सीमा को किया गया सील, 24 घंटे मजिस्ट्रेट किये गए तैनात, तीन शिफ्ट में लगाई गई डयूटी, 13 जगह पर बनाये गए चेक प्वाइन्ट, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट , सीवान जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने की करवाई

2. रिविलगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार 3 अपराधियो के पास से 2 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 1 चाकू, मोबाइल बरामद किया गया, तीनो अपराधियो पर दर्जनों मामले है दर्ज, जमानत पर है बाहर इसे भी पढ़ें: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार  

3.  बंद दुकान में शराब पी रहे पुलिस कर्मियों पर चला कानूनी डंडा, नगरा थाना क्षेत्र के मझवलिया पुल के समीप बंद दुकान में शराब पी रहे दरोगा और चौकीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया, दोनों को तुरंत ससपेंड करते हुए जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा 

4. lockdown में राहत पहुचाते हुए सारण जिले के सिताब दियारा में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से गरीबो के बीच अनाज, मास्क का वितरण किया गया, सारण पुलिस के सहयोग से सैकड़ो लोगो के बीच राहत सामग्री में अनाज का वितरण किया गया.

सिताब दियारा में जरुरतमंदों तक रहत वितरण करते धर्मेन्द्र सिंह

5. सदर प्रखंड के जलालपुर, कादीपुर एवं मानपुर के जरुरतमंदों के बीच कृष्ण एंड कृष्ण के निदेशक श्वेतांक राय पप्पू द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में लोगों को सहायता पहुँचाना धर्म है.

जरुरतमंदों तक राहत सामग्री का वितरण करते श्वेतांक राय

6. छपरा सदर प्रखंड के फकुली गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण.

भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण

7. सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन सौंप कर जिले में निजी चिकित्सको के क्लिनिक को खुलवाने का आग्रह किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को, खासकर महिलाओं और शिशुओं को ईलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8. पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय. इसे भी पढ़ें: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर टैंकर से होगी आपूर्ति

9. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

10. राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. नियोजित शिक्षकों को कार्य अवधि का वेतन देने का निर्देश. इसे भी पढ़ें: हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा फरवरी माह का वेतन, निर्देश के साथ पत्र जारी

 

0Shares

Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.

0Shares

Chhapra: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय.

ग्रामीण जलापूर्ति की सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन करा लेने एवं वैसे पंचायत जहाँ औसत भू-गर्भ जल स्तर 20-25 फीट है वहाँ कन्वर्जन का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिए है. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया है कि जिला स्तर पर कार्यपालक अभियंत्ता का कार्यालय लोक स्वास्थ्य प्रमंडल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना दूरभाष संख्या- 06152-244791 पर की गयी है. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस में 10 बजे पूर्वा से 8 बजे रात्रि तक सूचना दी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़े: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

ईट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ईंट-भट्ठों के मालिकों एवं एक से दो व्यक्ति के लिए समीक्षोपरांत ईंट-भट्ठों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तर से पास निर्गत किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूका तो 6 महीने के लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सघन अभियान चलाएगा. खैनी और गुटका खाकर यत्र-तत्र थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता है.  कोरोना से जिले को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: घर पर ही पढ़ाई जारी रखें विद्यार्थी, न आने दें अंतराल: VIPS निदेशक

इसी कड़ी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, थाना परिसर आदि में किसी भी प्रकार का तंम्बाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है. आगंतुक इसका उल्लंधन करते हैं तो उनके खिलाफ कानून के अनूरूप कार्रवाई की जायेगी.इसे भी पढ़ें: Lockdown: पशु चारा, मांस, मछली की दुकान खुली रहेगी: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सभी अंचलाधिकारियों को सारण जिला में इस कानून का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आशय का बोर्ड सभी परिसरों में लगाया जाय. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

0Shares

Chhapra: देश Corona Virus से उत्पन्न आपदा झेल रहा है. ऐसे में सारण जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला कल्याण शाखा के कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दी गयी है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: जिलाधिकारी के आदेश पर कुष्ठ आश्रमों को उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री

कर्मियों के ओर से एक लाख तेरह हजार एक सौ रूपये का चेक जिलाधिकारी सारण को प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में यह राशि जरूरतमंदों के काम आएगी. इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

उन्होंने कहा कि कल्याण शाखा के कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से यह राशि प्रदान की गयी है. इसमें 25 हजार रूपया का योगदान जिला कल्याण पदाधिकारी ने किया है.

0Shares

Chhapra: खाद, बीज, कृषि रसायन एवं कृषि यंत्र की दुकानें और कृषि उपकरण मरम्मति केन्द्र निर्धारित अवधि में खुले रहेंगे ताकि किसी को कृषि कार्य में परेशानी नहीं हो. वही कृषि यंत्रो के आवागमन पर रोक नहीं है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को मदद पहुँचाने में सारण जिला राज्य में अव्वल: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि किसान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कटनी एवं दौनी सहित सभी तरह के कृषि कार्य जारी रखें. इसे लॉकडाउन की परिधि में नहीं रखा गया है.

बनवा सकते हैं वाहन पास
जिलाधिकारी ने कहा है कि कम्बाइन्ड हारवेस्टर एवं रीपर कम वाइन्डर मशीन जिसका उपयोग गेहूँ की कटायी में किया जाता है उसके आवागमन या परिवहन पर कोई रोक नही और यदि किसान जरूरी समझें तो इनके संचालन हेतु एवं अन्य आवश्यक सेवा जैसे हारवेस्टर के चालक को बाहर से लाने एवं अन्य कार्यों हेतु जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन देकर अपर समाहर्त्ता सारण से वाहन पास बनवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

जिला कृषि नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला कृषि कार्यालय सारण में एक नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या-06152-248042 पर स्थापित किया गया है. जिसपर कार्यालय अवधि में समस्याओं के समाधान हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी के मोo 9431818738 पर भी संपर्क किया जा सकता है.इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: बुधवार से मंडुआडीह और काठगोदाम के बीच चलेगी पार्सल ट्रेन

पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी
जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी तथा इससे संबंधित सामग्रियों के आवागमन पर भी रोक नहीं है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी के मो0-9431242767 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें: छपरा पहुंच डीआरएम ने जाना कर्मचारियों का हाल, बांटे फल और मास्क

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में लॉकडाऊन जारी है. शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक, गांधी चौक पर पुलिस की मौजूदगी है. इस सभी चौक चौराहों पर लॉक डाउन पूरी तरह सफल दिख रहा है. इन रास्तों से होकर गुजरने वालो की चेकिंग भी पुलिस लगातार कर रही है.

लेकिन शहर के इन हिस्सों को छोड़कर अन्य चौक चौराहों पर लोग या तो मटरगस्ती कर रहे है या फिर दो चार लोग एकत्रित होकर सड़क पर ही तीन पत्ती का आनंद ले रहे है. जिससे वहां भीड़ एकत्रित हो जा रही है.

कुछ इलाकों में पुलिस की सुस्ती भी दिखाई दे रही है. नगरपालिका चौक पर पुलिस सक्रिय है लेकिन इसी चौक से योगिनियां कोठी से साढ़ा ढाला जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बिना वजह लोग भीड़ जमाकर खड़े रह रहे है. बड़ों की उपस्थिति में बच्चे सड़को पर ही क्रिकेट खेल रहे होते है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को मदद पहुँचाने में सारण जिला राज्य में अव्वल: जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

शहर का मुख्य इलाका साहेबगंज, मौना चौक, साढा ढाला से पुलिस की सुस्ती दिख रही है. यही वजह है कि इन जगहों पर लोग ज्यादा चुस्त दिख रहे है.

मौना चौक एवं साढ़ा ढाला में इन दिनों सब्जियों की दुकान लगाने पर पाबंदी है. लेकिन चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति नही होने के कारण सब्जियों की दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. इन दुकानों के साथ साथ अन्य दुकानें भी खुलने लगी है. मौना चौक से खनुआ नाला पर बनी सड़क में लोग जगह जगह एकत्रित हो रहे है. जो न सिर्फ लॉक डाउन को पूरी तरह फ्लॉप बना रहा है बल्कि प्रशासन के लिए एक समस्या भी खड़ा कर रहा है. इन जगहों पर लॉक डाउन का पालन हो रहा है ना सोशल डिस्टेंसिंग का लोग घरों से किसी न किसी बहाने निकल कर सड़कों और घूम रहे है.

इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
इसे भी पढ़ें: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन ने सब्जियों सहित अन्य जन उपयोगी सामानों को लेकर पहल करते हुए डोर टू डोर डिलेवरी की व्यवस्था कराई गई है. वही सब्जी विक्रेता भी अब गलियों में घर तक पहुंचकर सब्जी पहुंचा रहे है. ऐसे में घरों से निकलना, घरों के दरवाजों पर बैठकर भीड़ एकत्रित करना, बिना वजह सड़कों और घूमना प्रशासन और खुद के लिए परेशानी खड़ी करना है.

कोरोना वायरस संक्रमण तीसरे स्टेज में चलने वाला है. ऐसे में यह उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है जो सड़को पर बेवजह घूम रहे है, बल्कि उनके लिए भी मुसीबत है जो विगत 17 दिन से अपने घरों से बाहर नही निकले है. देश मे कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है ऐसे में सभी को सतर्क होकर लॉक डाउन में घर मे रहना जरूरी हो गया है.

0Shares

Isuapur: जिले के इसुआपुर प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखकर प्रखंड में दमकल वाहन और कर्मी की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने बताया कि खेतों में रबी की फसल लगी है. तेज हवाएं चल रही जिससे किसान चिंतित है. दूसरे प्रखंड में हो रही आगलगी की घटनाओं और विगत वर्ष क्षेत्र में हुई आगलगी की घटनाओ पर चिंता जाहिर करते हुए इस विषय को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक भी दमकल वाहन नही है जिससे कि आगलगी की घटनाओं में त्वरित करवाई कर काबू पाया जा सकें. आगलगी की सूचना के बाद मढ़ौरा, मशरख, तरैया से वाहन आते आते ज्यादा क्षति हो जाती है. उस परिस्थिति में समय पूर्व इसपर कार्रवाई की जरूरत है. जिससे कि क्षेत्र में आगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जाए. जिससे नुकसान कम हो.

0Shares

गड़खा : बेलवनिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से शंकर राय के घर में आग लग गयी. इस आगलगी में दो बाइक, दो साइकिल, के साथ ही छह बोरा अनाज व अन्य सामान सहित लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की संपति जल कर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में एक गाय समेत तीन मवेशी झुलस गए. उनका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी घर में आग लग गई. शोर मचाए जाने पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. टहलटोला चंवर गांव गेंहू का 200 बोझा जल गया.

0Shares

Chhapra: दिवंगत पूर्वजों के ऐसाल-ए-सवाब का पर्व शब-ए-बरात नौ अप्रैल गुरुवार को है. उस दिन शहर के कब्रिस्तान बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए यह फैसला लिया है.

इस संबंध में बिहार राज्य सुन्नी शिया वक्त बोर्ड ने सभी जिला औकफ़ कमेटी को पत्र निर्गत कर लॉकडाउन के तहत कब्रिस्तान को बंद करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले तथा कहीं समूह में इकट्ठा नहीं हो. इसलिए लोगों से शब-ए-बरात के अवसर पर कब्रिस्तान नहीं जाकर अपने घर में ही इबादत और दुआ करने की अपील की जा रही है.

अपील करते हुए कहा गया है कि शब-ए-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान ना जाकर अपने घर में ही इबादत करें और मरहूमीन के ईसाले सवाब के लिए दुआ करें. मुसलमानों से घरों में इबादत करने को कहा गया है. फातेहा, नमाज-ए-नफिल, तसबीह जाप और अन्य इबादत, दिवंगत परिजन और पूर्वजों की मगफिरत की दुआ घरों में ही करें. लॉकडाउन के कारण कब्रिस्तान के द्वार बंद रहेंगे. सोशल डिस्टेंस और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों में रुकावट पैदा न हो.

0Shares