Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा
इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक
थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.