Chhapra: सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़े: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा
ईट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ईंट-भट्ठों के मालिकों एवं एक से दो व्यक्ति के लिए समीक्षोपरांत ईंट-भट्ठों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तर से पास निर्गत किया जाएगा.