सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

Chhapra: सारण जिले में आज (09 अप्रैल 2020) दिन भर की गतिविधियों को हम एक जगह लेकर आये है. पढ़िए कुछ खास ख़बरें. 

1. Lockdown: सिवान से लगने वाली सारण जिले की सीमा को किया गया सील, 24 घंटे मजिस्ट्रेट किये गए तैनात, तीन शिफ्ट में लगाई गई डयूटी, 13 जगह पर बनाये गए चेक प्वाइन्ट, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट , सीवान जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने की करवाई

2. रिविलगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार 3 अपराधियो के पास से 2 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 1 चाकू, मोबाइल बरामद किया गया, तीनो अपराधियो पर दर्जनों मामले है दर्ज, जमानत पर है बाहर इसे भी पढ़ें: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार  

3.  बंद दुकान में शराब पी रहे पुलिस कर्मियों पर चला कानूनी डंडा, नगरा थाना क्षेत्र के मझवलिया पुल के समीप बंद दुकान में शराब पी रहे दरोगा और चौकीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया, दोनों को तुरंत ससपेंड करते हुए जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा 

4. lockdown में राहत पहुचाते हुए सारण जिले के सिताब दियारा में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से गरीबो के बीच अनाज, मास्क का वितरण किया गया, सारण पुलिस के सहयोग से सैकड़ो लोगो के बीच राहत सामग्री में अनाज का वितरण किया गया.

सिताब दियारा में जरुरतमंदों तक रहत वितरण करते धर्मेन्द्र सिंह

5. सदर प्रखंड के जलालपुर, कादीपुर एवं मानपुर के जरुरतमंदों के बीच कृष्ण एंड कृष्ण के निदेशक श्वेतांक राय पप्पू द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में लोगों को सहायता पहुँचाना धर्म है.

जरुरतमंदों तक राहत सामग्री का वितरण करते श्वेतांक राय

6. छपरा सदर प्रखंड के फकुली गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण.

भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण

7. सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन सौंप कर जिले में निजी चिकित्सको के क्लिनिक को खुलवाने का आग्रह किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को, खासकर महिलाओं और शिशुओं को ईलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8. पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय. इसे भी पढ़ें: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर टैंकर से होगी आपूर्ति

9. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

10. राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. नियोजित शिक्षकों को कार्य अवधि का वेतन देने का निर्देश. इसे भी पढ़ें: हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा फरवरी माह का वेतन, निर्देश के साथ पत्र जारी

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें