Mashrak: सारण के मशरख में कालाबाज़ारी के लिए ट्रक से लाया गया 304 बोरा चावल छापेमारी करके बरामद कर लिया गया. सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी की सूचना पर मशरक पुलिस ने थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में छापेमारी की. इस दौरान सूरज कुमार राय के दरवाजे से ट्रक पर लोड प्लास्टिक के बोरा में पैक FCI का 304 पैकेट चावल बरामद हुआ. जबकि करोबार करने वाले लोग पुलिस को देख फरार हो गए.

 

50 खाली बोरी भी बरामद

छापेमारी के दौरान सूरज कुमार राय के घर से सरकारी खाद्यान्न की 50 खाली बोरी बरामद हुई. इस मामले में मशरक आपूर्ति निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार द्वारा 24 घंटे बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमे सूरज कुमार राय, ओमप्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार और लालदेव राय को अभियुक्त बनाया गया है.

दरवाजे पर संदिग्ध अवस्था में चावल लोड ट्रक खड़ी होने की सूचना पर की गई छापेमारी में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया. गिरफ्तार ट्रक चालक पूर्वी चंपारण जिले के जसौली गांव निवासी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पीपरा कोठी के राकेश कुमार के कहने पर चावल लोड करने आया था.

पुलिस ने मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक पर लोड चावल के कागजात दिखाने के लिए 12 घंटे का समय दिया गया. जब कोई कागजात नहीं दिखाया गया तो ट्रक पर लोड चावल और एफसीआई चावल के मिलान पर सरकारी खाद्यान्न की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. फिर जब्त चावल को अगले आदेश तक के लिए डीलर मोहन ओझा को सौंप दिया गया. इस मामले में 24 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियरा छोटका बैजू टोला में जयप्रभा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चारदीवारी निर्माण कार्य का विगत दिनों विधायक डॉ सी एन  गुप्ता ने उद्धघाटन किया. मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के विश्वास और आशीर्वाद से ही वे इस क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे है.
विद्यालय में चारदीवारी के अभाव में काफी दिक्कत हो रही था.
अब विद्यालय परिसर में बच्चों को दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगा. विद्यालय में चारदीवारी होने से स्वरूप बदलाव आया है. जो सुरक्षा के लिए जरूरी था. विद्यालय में आवश्यकता के आधार पर चारदीवारी का निर्माण निर्माण कराया गया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगह जो विकास की रोशनी से कोसों दूर थे, वहां विकास की किरण पहुंचाने का हर संभव प्रयास जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार आम-आवाम के विकास के लिए कृत संकल्पित है. विधायक ने कहा की जब तक आपलोगों का साथ मिलता रहेगा तब-तक क्षेत्र में विकास की गाड़ी चलती रहेगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहां की चारदीवारी निर्माण से विद्यालय पूरी तरह से सुरक्षित हो गया. इस दौरान धर्मेंद्र चौहान,सुशील सिंह,गामा सिंह,चन्दन समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.
0Shares

Saran: सारण में आज फिर से कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है.शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 9 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट केेफेसबुक पेज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोनपुर, मढौरा में कुल 9 मामले आए हैं. जानकारी के अनुसार सोनपुर में चार और मढौरा में 5 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले. जिसमें 22 और 24 साल के दो युवक भी शामिल है.
वहीं जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 हो गई है. साथ ही साथ जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं. उन सभी में एक एक परिवार का सैंपल लिया जा रहा है. ताकि संक्रमण का पता लगाकर चेन तोड़ा जा सके.

वह बिहार में कोरोना वायरस का मामला 8611 पहुंच गया है. शुक्रवार को राज्य में 123 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई.Sha

0Shares

Isuapur: बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रों में  दौरा शुरू हो गया है. गुरुवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में युवराज सुधीर सिंह द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया. सुधीर सिंह ने इसुआपुर के केरवा, गम्हरिया गांव मे जनसंपर्क किया.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि तरैया में विगत तेरह वर्षो से निस्वार्थ भावनाओं से जनता की सेवा कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ और जनता के साथ ही रहूंगा. सबको साथ लेकर चलना, नौजवानों का उत्थान कर बेरोजगारी को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ साथ बुजुर्गों के मान-सम्मान को वापस दिलाना तथा तरैया में सभ्य समाज की नींव रखने के साथ साथ अन्य विधानसभा के तुलना में पिछड़े तरैया में विकास की गति बढाना उनका प्रमुख संकल्प है.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर मतदाता एकजुट हो. क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो और यह बिहार के मानचित्र और देश के मानचित्र पर अपनी पहचान स्थापित कर सकें इसके लिए वह इस चुनावी मैदान में आये है. क्षेत्र की जनता उनके साथ है. जनसम्पर्क अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवराज रूपेश सिंह, इसुआपुर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, मनोज राय, चंदन सिंह, अभय सिंह, धर्मनाथ महतो, सोनु सिंह, भीम सिंह सहित काफी संख्या लोग शामिल थे.

0Shares

Saran: सारण संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से बचाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास रंग लाया और 130 करोड़ से अधिक की लागत से रिंग बांध का निर्माण हुआ.

वर्ष 2017 के अक्टूबर में सिताब दियारा को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच श्री रुडी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया. विलुप्त होने के कगार पर खड़े सिताब दियारा को बचाने के लिए 93 करोड़ की लागत से रिंग बांध के निर्माण संबंधी परियोजना के प्रस्ताव को बिहार सरकार से स्वीकृति दिलाते हुए योजना को पूरा किया गया.

साथ ही गांव में बिजली,पानी ,केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा म्यूजियम का निर्माण उस गांव में एम्बुलेंस,जल का उत्तम व्यवस्था आदि किया गया है. रिंग बांध निर्माण के लिए श्री रुडी ने जल, संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 40.4976 करोड़ की राशि का प्रस्ताव भी स्वीकार करवाया.

दरअसल इसके लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलग-अलग मुलाकात कर सिताब दियारा को बचाने की बात कही थी और इसके लिए दोनों राज्य सरकारों का सहयोग मांगा था.


मालूम हो कि भारतीय संविधान में केन्द्र और राज्यों के मध्य संबंधों मे समन्वय व इनसे संबन्धित विवादित मुद्दों को सुलझाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर 1990 में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया गया था.

यही नहीं मामला नदियों के कटाव से जूड़ा होने के कारण श्री रुडी ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और सिताब दियारा को बचाने में उनका सहयोग मांगा. श्री रुडी के प्रयास और बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब सिताब दियारा को बचाने के लिए रिंग बांध बनकर तैयार है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में गुरूवार की सुबह दस बजे 11000 वोल्ट हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से भैंस चराने निकले दस वर्षीय किशोर की मौके पर हीं मौत हो गयी. मृतक धानाडीह गाँव निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव बताया जाता है जो संस्कृत विद्यालय रसूलपुर में वर्ग 4 का छात्र था.

मृत किशोर दो बहन और तीन भाईयों में बीच का भाई था. पिता नंदकिशोर यादव घर की मालीय हालत खराब होने के कारण मेहनत मजदुरी करके व दुध बेंच कर किसी प्रकार से घर का खर्चा चलाते हैं

अजीत धानाडीह व रसूलपुर के मध्य कोंहार टोली के समीप खेतों में अपनी भैंस चरा रहा था तभी खेतों में टूटकर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी.

किशोर के मौत की खबर सुनते हीं सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुँच गए वहीं रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व अंचलाधिकारी सुशील मिश्र घटनास्थल पर पहुँच स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा के तहत चार लाख रूपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेदप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान किया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया.

बिजली विभाग की लापरवाही बनी किशोर की मौत का कारण 

स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर की मौत हो गयी।लोगों का कहना था कि जहाँ किशोर की मौत हुई वहाँ हाईटेंशन तार बार बार टूटकर गिर जाता है. इस बाबत कई बार तार बदलने की सूचना संबंधित कनीय अभियंता को दी जाती रही इस बीच टूटे तार का मरम्मत तो होता रहा पर जर्जर तार को बदला नहीं गया।लोगों का कहना था कि तार बदला गया होता तो किशोर की मौत नहीं हुई होती. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई इन्द्रजीत सिंह ने फोन रिसिव करना मुनासिब नहीं समझा.

0Shares

Chhapra:  रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनाए जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा समेत दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने बधाई दी है.

नेताओं ने कहा कि डॉ राहुल राज को प्रदेश कार्यसमिति के जगह देना यह तय करता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की पार्टी और इस दिशा में काम करने वाले व्यक्ति को मिलता है.

रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि वे पार्टी के एक सिपाही हैं और पार्टी उन्हें जो दायित्व देगी उसका निर्वहन करते हुए वे पूरी निष्ठा से करेंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल एवं बुके देकर स्वागत किया गया साथी आए हुए कार्यकर्ता बंधुओं को अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष द्वारा प्रखंड प्रमुख को अस्वस्थ किया गया की आप अपने कार्य में लगे रहे हम सब आपके साथ हैं.

मौके पर उपस्थित लोग- भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, अमित कुमार सिंह मुखिया, रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पप्पू सिंह, घुटन सिंह, बबन सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह, पशुपति सिंह , दिलीप कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह ,पप्पू कुमार ,बब्लू राय अन्य सभी लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है. इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है. यद्यपि, आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार-प्रसार कराया जाता है. सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छिपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं. अगर आसमान में बिजली कड़क रही है और आप घर के बाहर हैं तो सबसे पहले सुरक्षित (मजबूत छत) वाली जगह तक पहुंचने का प्रयास करें. इससे बचाव के लिए प्रचार प्रसार कराया जाता है. बिजली का जब गर्जन हो तो खुद सावधान हो जाना चाहिए. तभी इससे बचाव हो सकता है.

सारण में हुई थी नौ लोगों की मौत
आपको दें कि 26 अप्रैल 2020 सारण जिले सदर प्रखंड स्थित खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज में ठनका की चपेट में आने से 9 लोगों को मौत हो गयी थी। वहीं इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें
ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे-ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है.

मुआवजे का प्रावधान

• वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत पर उनके आश्रित को 4 लाख का मुआवजा
• प्रति घायल को 4300 से अधिकतम 2 लाख रुपये तक (घायल की स्थिति के अनुरूप)
• कच्चा या पक्का घर के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर प्रति मकान 95,100 रुपये
• झोपड़ियों की क्षति पर प्रति झोपड़ी 2100 रुपये
• दुधारू गाय, भैंस की मौत पर प्रति पशु 30000 रुपये
• बैल, भैंसा जैसे पशु की मौत पर प्रति पशु 25000 रुपये
• भेड़ व बकरी सहित अन्य की मौत पर प्रति पशु 3000 रुपये

वज्रपात से बचने के उपाय

• बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है.
• घरों में तड़ित चालक लगवाएं
• बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें
• यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं
• टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें
• किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं
• यदि जंगल में हैं, तो बौने (कम ऊंची पेड़) और घने पेड़ों के नीचे जाएं
• दलदल वाले स्थानों और जलस्रोतों से दूर रहने की कोशिश करें
• गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं
• ऊंचे पेड़ के तनों या टहनियों में तांबे का एक तार बांधकर जमीन में काफी गहराई तक दबा दें ताकि पेड़ सुरक्षित हो जाए
• नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें.बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें
• आंधी-बारिश व तूफान के दौरान तत्काल बाद घर से बाहर न निकलें. देखा गया है कि बादल गर्जन व तेज बारिश के होने के 30 मिनट बाद तक बिजली गिरती है
• अगर कहीं कोई तेज बारिश में फंस जाएं तो अपने हाथों को घुटनों पर और सिर को घुटनों के बीच में रखें. इससे शरीर को कम-से-कम नुकसान होगा
• घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें
• बादल गर्जन और बारिश के दौरान घर के नल, टेलीफोन ,टीवी और फ्रिज आदि न छूएं
• बारिश में दो पहिया वाहन, साइकल, नौका और दूसरे खुले वाहन में हों, तो तत्काल रोककर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं
• बिजली और टेलीफोन के पोल के नीचे न खड़े हों.उस दौरान खेतों में खड़े न हों

0Shares

Chhapra: धान की खेती के लिए मौसम अनुकूल हो चला है. किसान खेतों को तैयार करने में जुट गए है.

गुरुवार को ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी. हालांकि कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदा बांदी ही हुई लेकिन इसके बावजूद किसान खेतों की तैयारी में जुटे है. झमाझम बारिश में किसान खेतों को धान की खेती के लिए तैयार कर रहे है जिससे कि वह बारिश के पानी से ही खेतों में बुआई कर सकें.

बारिश में ही किसानों द्वारा खेत को समतल किया जा रहा है जिससे कि खेतों में बारिश का पानी जमा हो सकें. उधर धान का बिचड़ा भी अब तैयार होने को है. इस कारण किसानों की सक्रियता बढ़ गयी है.

धान के खेती के लिए इस समय ही रही बारिश से किसानों को आर्थिक लाभ होगा उन्हें खेतों में बिचड़ा के बुआई में पानी की आवश्यकता नही पड़ेगी. अगर ऐसे ही रिमझिम बारिश होती रही तो यह किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी. हालांकि कुछ फसलों के यह बारिश हानिकारक भी है. जिनकी फसल खेतों में लग गयी है.

इस बारिश का असर सब्जियों पर भी दिखेगा.बारिश के कारण कई सब्जियां गलकर सड़ जाएगी. जिससे सब्जियों के दाम आसमान छूने लगेंगे. कुल मिलाकर कही नफा तो कही नुकसान के साथ धान की खेती के लिए बारिश फायदेमंद है. किसान इस बारिश का भरपूर लाभ लेने के लिए तैयार है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के डटरा यादव टोला में नव निर्मित पावर सबस्टेशन के निर्माण एवम संचालन का जायजा प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय द्वारा लिया गया.

प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने बताया कि सबस्टेशन का निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है, जबकि निर्माण की समय सीमा विभाग द्वारा 9 माह रखी गई थी.

पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य अभी भी प्रगति पर है लेकिन फीडर की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. इस सबस्टेशन से कुल 7 फीडर संचालन की योजना है. जिसमे से 3 फीडर अभी संचालन हो रहा है. जिससे दर्जनों गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. अगर सभी फीडर काम करे तो प्रखंड के गांवों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो पाएगी. प्रमुख प्रतिनिधि ने सरकार से पावर सबस्टेशन को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग की है.

वही इस दौरान सबस्टेशन के संचालन की जानकारी देते हुए विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सबस्टेशन में कुल तीन फीडर लगातार संचालित किया जा रहे है. जिसमे इसुआपुर, निपानिया, शामकौरिया है. तीनो फीडर से लगातार बिजली आपूर्ति हो रही है, ये फीडर तब तक बाधित नही होते जब तक 33 के.बी फाल्ट नही होता.

वही कनीय अभियंता ने बताया कि निपानिया, गोहा, शामकौरिया, टेड़ा, डटरा पुरसौली, मुरवां, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, सहवाँ, चंदपुरा सहित दो दर्जन गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही है. साथ ही अन्य गांवों में भी बिजली आपूर्ति की तैयारी विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोनावायरस के संक्रमण का देखते हुए अब सभी कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक परिवारों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य घनी आबादी वाले मुहल्लों पर है जहां संक्रमण की संभावना ज्यादा है. छपरा में बाजार समिति परिसर, उमा नगर, आर्य नगर , गुदरी बाजार आदि मोहल्लों से 600 से अधिक सैंपल दो दिनों में ले लिया गया है.

जिला स्वास्थ समिति द्वारा संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि सारण जिले में जितने भी मुहल्लों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है सभी परिवार से कम से कम 2 सैंपल लिया जाएगा. ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा सके और वायरस का पता लगाया जा सके.

जानकारी के अनुसार बाजार समिति, उमा नगर, साढ़ा आर्य नगर, कटहरी बाग, तेलपा, हॉस्पिटल चौक, दहियावां टोला, सोनपुर के रहीमपुर समेत दर्जनों कंटेमेंट जोन से सैम्पल इकट्ठे किये जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के टेकनीवास बाजार के समीप पोखरा शक्ति केंद्र पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई. इस दौरान डॉ राहुल राज ने कहा कि भारत के एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. मौके पर उपस्थित- पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व बड़हरिया विधानसभा प्रभारी ब्रजेश रमन जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह जी, पूर्व मंडलअध्यक्ष गामा सिंह, डा. तारकेश्वर तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी जी, महेश गुप्ता ,रोहित कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह ,करणी सेना के जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह ,मोहन राम, रणधीर राय अन्य सभी लोग उपस्थित थे.

0Shares