Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यालय एवं अन्य इकाइयों में वृक्षारोपण एवं झंडा तोलन का कार्यक्रम किया.

नगर अध्यक्ष बबिता वर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि यह छात्र संगठन आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास, समर्पण, संकल्प ओर संगठन के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को साकार करते हुए. अमृता कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. विचारधारा के नाते संगठन में जुड़ाव के कारण कार्यकर्ता जीवन पर्यन्त संगठन से जुड़ा महसूस करता है.

विभाग संयोजक बंशीधर ने कहा कि अभाविप 9 जुलाई, 1949 से लगातार अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही आज 72वां स्थापना दिवस हम सभी मना रहे हैं. जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह छात्र संगठन ऐसा छात्र संगठन है शिक्षक और छात्र एक पेड़ के नीचे होकर काम करते हैं और विचारधारा से जोड़ते हैं और परिवार ग्रुप से जुड़ जाते हैं.

जानकारी कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

छपरा: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल छात्रहित को लेकर राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य से मिला. प्राचार्य को प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. अपनी मांगों में अभाविप ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था करने की बात कही.

इस ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने यह मांग की है कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाय. साथ ही विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में शौचालय की व्यवस्था की जाए. इसके अलावें छात्रों के लिए स्वच्छ पेय जल की सुविधा. साथ ही साथ महाविद्यालय में साइकिल या मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यस्था एवं उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए.

इस मौके पर जिला संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधा महाविद्यालय में होनी ही चाहिए. यह छात्रों का अधिकार है. अगर छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई तो अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विवि संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक रवि पांडेय, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार, नगर सह मंत्री अपूर्व भारद्वाज, कॉलेज अध्यक्ष धीरज कुमार, कला संस्कृति प्रमुख अमृत माँझी, नगर कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार उपस्थित थे.