Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा सोनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा आमजन से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान द्वय अधिकारियों ने मतदाताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। इस क्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी पेंपलेट भी वितरित किए गए, जिनमें मतदान की तिथि, प्रक्रिया एवं नागरिक दायित्वों की जानकारी दी गई थी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, अफवाह या भय फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), अन्य वरीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।







