छपरा: सिताब दियारा के रामेश्वर टोला अन्तर्गत 20 भूमिहीन लाभुको के बीच मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जमीन का बासकित पर्चा वितरित किया. इस भूमि पर पूर्व में भू-स्वामियों द्वारा भूमिहीनों को बसाया गया था.  DSC02286

डीएम ने यह बासकित पर्चा प्रिवीलेज्ड परसन्स होम स्टीड टिनेन्सी रूल 1948 के नियम 5 में उप नियम (5) के तहत वितरित किया. जिसमें सिताबदियारा के रामेश्वरटोला के लाभुक सूरसतिया देवी, पति शिवदयाल महतो, खुशबून बीबी, पति रियाजूदीन, बचिया देवी, पति कलक्टर महतो, सकुन्तला देवी, पति सुरेश महतो, सीमा देवी, पति संतोष महतो, राधिका देवी, पति अरविन्द महतो, शिमला देवी, पति सत्येन्द्र महतो, ममता देवी, पति जितेन्द्र बीन, कलिया देवी, पति मजिस्टर महतो, प्रभावती देवी, पति विरेन्द्र महतो, मनीषा देवी, पति नागेन्द्र महतो, सवीता देवी, पति राज कुमार महतो, इंदु देवी, पति कामेश्वर यादव, शिव कुमारी देवी, पति रामदयाल महतो, शिला देवी, पति छोटेलाल महतो, एतवरिया देवी, पति राजेश महतो, आरती देवी, पति सुनील महतो, सलमा बीबी, पति गफार मिया, सोनी बीबी, पति तसलिम मियां, चांदतारा बीबी, पति सनु मिया, एकमी देवी, पति स्व0 बलदेव महतो, नन्हकी देवी, पति कमलेश महतो, तेतरी देवी, पति स्व0 बैजनाथ साह, उमरावती देवी, पति पारस राम, उर्मिला देवी, पति सोनु राम आदि शामिल है.

मौके पर रिविलगंज के अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

 

0Shares

छपरा: अंतरर्राष्ट्रीय  योग दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने योग किया. विद्यालय के प्रांगन में दिल्ली से आये आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक प्रदीप प्रवास और पूनम प्रसाद के देख-रेख और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने योग किया. ssvm
इस अवसर पर विद्यालय के प्रथम कक्षा से दशम कक्षा के 1039 छात्र-छात्राओं, 35 आचार्य बंधू और 15 कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक योग शिविर में भाग लिया गया.  ssvm 2
प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने छपरा टुडे से बताया कि योग मनुष्य को निरोग रखने की प्राचीनतम विधि है. योग आज अंतर्राष्ट्रीय हो गया है. विश्व के सभी देश आज योग कर रहे है. svm yoga
हमें अपने आने वाली पीढ़ी को इसके फायदों से अवगत करने की जरूरत है जिसे लेकर विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया.  
0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के द्वितीय वर्षगाँठ पर शहर के विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा योग शिविर एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. अलग-अलग जगहों पर आयोजित विभिन्न योग शिविर के माध्यम से छपरा के हजारों लोगों ने आज के दिन योग का अभ्यास किया और इसे अपने दैनिक दिनचर्या के प्रमुख कार्य के रूप में जोड़ने का संकल्प किया.

योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में एनसीसी के कैडेटों ने एक साथ योगाभ्यास किया, वहीं शिशु पार्क के परिसर में स्काउट एवं गाइड तथा जगदम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया. जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा राजेन्द्र कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया.

शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने एक साथ योगाभ्यास कर देश और समाज को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ऊर्जावान और सशक्त बनने का सन्देश दिया.

svm yog 2
योगाभ्यास करते विद्यामंदिर के शिक्षक फोटो: कबीर अहमद
svm yoga
योगाभ्यास करते विद्यामंदिर के छात्र/छात्राएं फोटो: कबीर अहमद
0Shares

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.

0Shares

छपरा: छपरा टुडे की टीम ने जनसम्पर्क पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार शुक्ला का सम्मान किया. वे छपरा में जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थे, हाल ही में उनका स्थानांतरण मुख्यालय में मुख्यमंत्री के पीआरओ के रूप में कर दिया गया है.

इस विदाई सम्मान के अवसर पर छपरा टुडे की टीम ने बी.के.शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में छपरा के लिए किये गए उनके सार्थक कार्यों हेतु उन्हें साधुवाद भी दिया. छपरा टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुरभित दत्त ने दिल्ली से फोन पर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा छपरा टुडे को उनके कार्यकाल में मिले परस्पर सहयोग हेतु उन्हें आभार व्यक्त किया.

डीपीआरओ ने भी छपरा के लोगों तथा मीडियाकर्मियों को समस्त क्रियाकलापों में समय-समय पर सहयोग प्रदान करने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही छपरा टुडे को प्रगति के पथ पर धैर्य और विश्वास के साथ तरक्की करने की कामना की. उन्होंने छपरा टुडे द्वारा साहसिक और सकारात्मक पत्रकारिता किये जाने की भी प्रशंसा की.

इस अवसर पर नवपदस्थापित जिला जसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने भी छपरा टुडे के साथ अपने नए कार्यकाल के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर छपरा टुडे के स्थानीय संपादक संतोष कुमार बंटी, सह संपादक प्रभात किरण हिमांशु तथा जिला संवाददाता कबीर अहमद उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में जनक यादव लाइब्रेरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर शोभा यात्रा समिति से जुड़े सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में कार्यसमिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए आगे भी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का संकल्प किया गया.
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्यामलाल चौधरी को कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम में एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के अश्विनी गुप्ता, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, अरुण पुरोहित, अनिल कुमार सिंह, धनंजय कुमार समेत शोभा समिति के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा, सारण के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रमाण-पत्र लायन क्लब छपरा, सारण द्वारा वितरित किया गया साथ ही नये सत्र 2016-17 के लिए नई टीम का गठन भी किया गया.

नई टीम में लियो कुंवर जयसवाल को अध्यक्ष, साकेत श्रीवास्तव को सचिव, लियो निखिल कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, लियो कबीर अहमद को पीआरओ, लियो सुजीत को टेल-ट्विस्टर, लियो विकास को टेमर एवं नये सत्र के लिए लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद को बनाया गया है.

इस अवसर पर उपराज्यपाल द्वितीय लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने लियो के नये पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी.

इस सभा की अध्यक्षता लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की वही लियो चेयरपर्सन डॉ. यू.के पाठक ने सदस्यों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया. धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव विक्की आनंद ने किया. इस अवसर पर सभी लियो सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज(चिरांद): गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम तट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल चिरांद में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले गंगा महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

20 जून को आयोजित होने वाले इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन के संदर्भ में चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विगत 9 वर्षों से चिरांद घाट पर गंगा महाआरती का सफल आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी चिरांद विकास परिषद के सौजन्य से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है, संध्या 6:30 से महाआरती का शुभारम्भ होगा, इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

विदित हो कि पुरातात्विक स्थल चिरांद से छपरा (सारण) की एक विशिष्ट पहचान है.गंगा महाआरती के आयोजन से इस ऐतिहासिक स्थल को विश्व मानचित्र पर स्थापित कराने की दिशा में चिरांद विकास परिषद लगातार प्रयासरत है. इस कार्यक्रम के माध्यम से गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. महाआरती के इस भव्य संस्कृति आयोजन को देखने वाले लोगों को चिरांद घाट पर चिर-आनंद की अनुभूति प्रदान होती है.

0Shares

छपरा: बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक, कला जत्था द्वारा कराया जाएगा. उक्त बातें जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कही. उन्होंने कहा कि जिले के चयनित कला जत्था प्रतिदिन 3 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगा. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का कार्यान्वयन का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप में कराया जा रहा है ताकि आम लोगो को इस अधिनियम के कार्यान्वयन की जानकारी सुलभ हो सके.
 
जिलाधिकारी ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति का गठन होगा. जिसमें जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी संयोजक होंगे. शिक्षा विभाग के डीपीओ साक्षरता एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे. प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संचालन समिति, कार्यान्वयन समिति गठित होगी. जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे. 
पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक या हल्का कर्मचारी की अध्यक्षता में एक संचालन समिति गठन होगी, जिसमें साक्षरताकर्मी, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका एवं आंगनबाड़ी सहायिका सदस्य होंगी. प्रखंड एवं विकास स्तर पर गठित समिति कार्यक्रम के कार्यान्वयन, संचालन एवं अनुश्रवण का कार्य करेगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का आयोजन रूट चार्ट प्लान के आधार पर प्रत्येक पंचायत में होगा. पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्राप्त स्क्रीप्ट के अनुरूप चयनित कला जत्था द्वारा होगा. 
आपको बता दें की सूबे में बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 5 जून 2016 से लागू है. इस अधिनियम के लागू होने से जनता की शिकायतों का निष्पादन 60 दिनो के अन्दर होना है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल चौधरी ने दी.  
0Shares

छपरा: जिले के  नए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. वे बिहार सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी है.  

इसके पूर्व अनिल चौधरी मुख्यालय में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप नियुक्त थे. पदभार ग्रहण करने के बाद जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि आम जनता और प्रशासन के बीच जनसम्पर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ही मेरा पहला लक्ष्य होगा. अनुशासन और ईमानदारी के साथ विभागीय कार्यों को समय पर प्रतिपादित कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

वही निवर्तमान डीपीआरओ बी के शुक्ला को अब मुख्यालय में मुख्यमन्त्री के जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. श्री शुक्ल ने कहा कि दो साल तीन महीने के कार्यकाल में सरकार के योजनाओं के प्रचार प्रसार में उन्हें भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने खासकर छपरा टुडे की टीम को बधाई दी.   

देखे वीडियो 

 

0Shares

छपरा: जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु तिथि की घोषणा कर दी गई है.जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद द्वारा जारी किये गए कार्यक्रमों के अनुसार आगामी 30 जून को समाहरणालय सभागार में चयनित जिला पार्षदों के शपथ-ग्रहण के साथ-साथ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया भी सम्पन्न होगी.

निर्वाचन हेतु कार्यक्रम के निर्धारण होते ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हेतु उम्मीदवारी के लिए पार्षदों में बेचैनी बढ़ने लगी है, कुछ पार्षदों ने तो इस बाबत अभी से ही जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद की लालसा रखने वाले पार्षदों ने गोलबंदी शुरू कर दी है.

महिला पार्षदों पर रहेगी नजर

इस बार हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 46 सीटों पर हुए चुनाव में से 31 सीट पर महिलाओं ने कब्ज़ा जमाया है ऐसे में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन में महिला पार्षदों की अहम भूमिका रहने वाली है. विदित हो कि जिला परिषद अध्यक्ष पद पूर्व से ही सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है साथ ही महिला पार्षदों की अधिकता उपाध्यक्ष पद पर भी महिलाओं की दावेदारी मजबूत कर सकती है.

जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु मढ़ौरा भाग-1 से विजयी पतासो देवी, मढ़ौरा भाग-2 से विजयी मीना अरुण तथा परसा पश्चिम भाग से निर्वाचित स्नेहा सिंह की दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है.विदित हो कि पतासो देवी पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी है वहीं मीना अरुण तीन बार जिला परिषद का चुनाव जीत कर काफी अनुभव रखती हैं जबकि स्नेहा सिंह  जिप अध्यक्ष छोटी कुमारी को इस चुनाव में हराकर अपनी दावेदारी को मजबूत मान रही हैं.

0Shares