सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने किया छपरा विधि मंडल के नए भवन का उद्घाटन

छपरा: छपरा विधि मंडल के परिसर में ‘राधेश्याम सिन्हा स्मृति भवन’ का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने किया. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने स्मृति भवन में स्थापित राधेश्याम सिन्हा और गगन देव नारायण सिंह के मूर्तियों का अनावरण किया.

इस दौरान विधि मंडल परिसर में एक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायाधीशों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने स्वर्गीय राधेश्याम सिन्हा एवं गगनदेव नारायण सिंह द्वारा छपरा बार के लिए किये गए योगदान से लोगों को अवगत कराया. न्यायमूर्ति ने न्यायिक व्यवस्था में आ रही गिरावट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि युवा अधिवक्ताओं को अपने सीनियरों से सिखाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि छपरा बार एसोसिएशन की ख्याति पूरे बिहार में है जिसकी गरिमा को आज बरक़रार रखने की जरुरत है.

पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कानून और समाज के बीच बढ़ती दूरी को ख़त्म करने के लिए युवा वकीलों को आगे आकर लंबित पड़े मामलों का त्वरित निपटारा कराने की दिशा में सार्थक पहल करने का आह्वान किया ताकि लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था पर बना रहे.

कार्यक्रम को न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह, न्यायमूर्ति हेमंत कुमार गुप्ता, पूर्व निरीक्षी न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन छपरा बार एसोसिएशन के महासचिव रविरंजन प्रसाद सिंह ने किया. वहीँ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने स्वर्गीय राधेश्याम सिन्हा के जीवन वृतांत से लोगों को अवगत कराया.

0Shares
A valid URL was not provided.