छपरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण शहरवासियों का जीवन अन्धकार की ओर जा रहा है. अतः शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर स्वयं सचेत होने की जरुरत है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों के लिए स्वच्छ जल और हवा की मुख्य जरुरत है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. जिसका असर उनके स्वास्थ्य प् पड़ रहा है.  सेंट्रल पोपुलेशन कण्ट्रोल बोर्ड व बिहार राज्य पोपुलेशन बोर्ड की रिपोर्ट से पता चला है कि जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीर नही है.

वहीं रिटायर्ड विंग कमांडर डॉ वीएनपी सिंह ने कहा कि NGT की रिपोर्ट के बाद शहरवासियों को राहत मिलने वाली थी. लेकिन उसकी अवहेलना से सभी आहात है. खनुआ नाले की सफाई, जल जमाव, जल निकासी एवं कचड़ा प्रबंधन के कार्य में जिला प्रशासन का उदासीन होना शहर के लोगों के लिए शुभ संकेत नही है.

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह, फाइटिंग फॉर द पीपल के सुल्तान हुसैन इदरीसी, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रो० पृथ्वी राज सिंह, डॉ० हरीओम प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. 

नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को बताया कि आठ नवंबर से 13 अप्रैल तक बैंकों के जरिये हुए ट्रांजेक्शन के लिए सरकार मेगा प्राइज यानी बंपर पुरस्कार देगी. ये पुरस्कार रोजाना और साप्ताहिक ड्रॉ में दिये जाएंगे. अमिताभ कांत के मुताबिक 14 अप्रैल से पहले तक यानी 13 अप्रैल तक आम डिजी ग्राहकों के लिए एक करोड़, पचास लाख और पच्चीस लाख के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे.

इसके अलावा दुकानदारों और कारोबारियों के लिए भी इनाम का इंतजाम है. यानी उनको 50 लाख, 25 लाख और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

हाल ही में शुरू की गई डिजीधन योजना के तहत व्यापारियों के लिए हर सप्ताह सात हजार पुरस्कार दिये जाएंगे. अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये नकद का होगा. आम ग्राहकों के लिए साप्ताहिक पुरस्कार योजना होगी जिसमें एक लाख दस हजार और पांच हजार रुपये के नकद इनाम होंगे.

दूसरी ओर देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के बनाये गये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने भी कई लकी ड्रॉ योजनाओं का ऐलान किया है. छोटे बड़े भुगतान को डिजिटल तौर पर करने के लिए पेटीएम के जोरदार विकल्प यूपीआई जैसे एप्स को जनता तक पहुंचाने की मुहिम में लगे एनपीसीआई ने कहा है कि क्रिसमस से अगले सौ दिनों तक रोजाना 15 हजार विजेताओं को हजार हजार रुपये का नकद इनाम मिलेगा. इन तमाम लकी ड्रॉ परियोजनाओं का फोकस डिजीधन योजना के तहत डिजिटल लेन देन करने वाले गरीब और मध्य वर्ग के ग्राहकों के साथ साथ छोटे और मझोले कारोबारियों पर होगा. ताकि नोटबंदी की मार झेल रहे इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ा जा सके.

(संतोष कुमार ‘बंटी’) अब तक हम यही जानते थे कि डॉक्टर का मतलब जो मनुष्य और पशुओं का इलाज़ करें लेक़िन हम सबों को यह सुनकर हैरानी होगी कि एक ऐसे भी डॉक्टर है जिनका नाम है डॉक्टर नरसीराम. जो बीमार जूता चप्पल के इलाज़ के साथ साथ उनकी पूरी सर्ज़री भी करते है.

हालांकि इस काम को करने वाले हमें अक्सर दिखाई देते है लेकिन अपने इस काम को अलग तरह का नाम और पहचान देने वाले नरसीराम को अपने और हमने पहली बार देखा और सुना होगा.

अपने को जूते चप्पलों का डॉक्टर कहने वाले नरसीराम ने अपने काम की अलग पहचान बनाई है. दुकान पर उन्होंने बतौर पोस्टर लगाते हुए उन्होंने अपने अस्पताल का समय भी निर्धारित किया है.

उनके अस्पताल में OPD संचालन का समय, लंच और संध्या समय में अस्पताल खुलने की सूचना भी दी है. साथ ही अस्पताल में ईलाज की जाने वाली बीमारियों यानि की जूता, चप्पल सहित उनके कई प्रकार भी बताए गए है.

नरसीराम का कहना है कि उन्होंने अपने काम को नई पहचान और अपने कर्म को एक नया नाम दिया है. जिससे यह काम करने वाले लोग भी गर्व कर सकें. साथ ही अगली पीढ़ी भी इस व्यवसाय में भाग ले सकें.

पटना: हाई कोर्ट ने TET पास शिक्षकों के पक्ष में निर्णय देते हुए जमुई DEO और सरकार के खिलाफ आदेश दिया है. माननीय न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी ने अपने आदेश में कहा है कि निजी कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी TET शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश दिया जाये.

ज्ञात हो कि जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निजी ट्रेनिंग कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश देने पर रोक लगा दी थी.

जमुई DEO और सरकार के खिलाफ वरीय अधिवक्ता पीके साही और मृत्युंजय कुमार के द्वारा बहस किया गया. विदित हो कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आंनद कौशल एवं 75 शिक्षकों के द्वारा याचिका दायर की गयी थी. याचिका CWJC 16775/2016 के फैसले से TET पास सभी शिक्षकों ने ख़ुशी व्यक्त की है.

माननीय हाई कोर्ट द्वारा TET पास शिक्षकों के पक्ष में आये निर्णय से वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक राज्य के किसी भी निजी प्रशिक्षण कॉलेज से सवैतनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है.

मकेर: थाना परिसर में शराबबंदी को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने की.

उक्त बैठक में जनप्रतिनिधि एवम् जीविका दीदी उपस्थित थीं. महिलाओ में शराबबंदी को लेकर खासा उत्साह है. उनके पति शराब के नशे में घर नही आते है. जबकि घर का माहौल काफ़ी खुशनुमा है.

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में जब्त की जा रही शराब से हो रहे बदलाव पर सन्तोष प्रकट किया गया. जीविका के अधिकारी मनोज कुमार, सरोज देवी, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थी.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर दिए जा रहे धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार सूत्री मांगो पर विवि प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नही उठा पायी है. जिस कारण कर्मियों को आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ा.

इन मांगो में पूर्व की तरह वेतनमान के साथ भुगतान करने, कर्मी रंजय कुमार सिंह का निलंबन वापस करने, कर्मियों के आकस्मिक अवकाश लेने में कोई अड़चन नहीं लगाने सहित स्थानान्तरण हुए कर्मियों को विश्वविद्यालय में वापस बुलाने की मांग शामिल है. दोनों नेताओं ने बताया कि धरना देने के पूर्व कुलसचिव डॉ बिभाष कुमार यादव से वार्ता हुई मगर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला.

धरना में रंधीर कुमार यादव, आदर्श कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, मंटू शर्मा, चन्दन कुमार सिन्हा, मुन्ना कुमार, शत्रुध्न राम, विवेक कुमार, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, अभय कुमार, उमेश ठाकुर, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, सुभाष कुमार, कुदरत अली आदि शामिल थे.

एकमा: भिखारी ठाकुर की जयन्ती पर सारण के लोकगायक रामेश्वर गोप बोकारो में बिदेसिया के गीत संगीत को प्रस्तुत करेंगे. झारखंड प्रांतीय भोजपुरी सम्मेलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे.

आयोजन समिति के संयोजक रामनारायण उपाध्याय के अनुसार इस अवसर पर सांसद व सिने स्टार मनोज तिवारी मृदुल के अलावे सारण प्रमंडल से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरिष्ठ साहित्यकार जौहर शाफियावादी व सत्येंद्र तिवारी सहित भोजपुरी के कई दिग्गज हस्तियां भाग लेंगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर की रचनाओं पर आधारित बिदेसिया, बेटी बेचवा, गंगास्नान आदि गीत संगीत आकर्षण का केंद्र होगा. जिसे जिले के गायक रामेश्वर गोप अपनी टीम के साथ प्रस्तुत करेंगे.

छपरा: जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले प्रधानाध्यापकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 दिसम्बर तक विस्तारित कर दी है. विदित हो कि पहले यह तिथि 10 अक्टूबर को ही समाप्त हो गयी थी.

प्रधानाध्यापकों के आवेदन पर बोर्ड ने तिथि विस्तारित करते हुए निर्देश दिया है कि शारीरिक अनुदेशकों को भी सूची में स्थान देते हुए शिक्षकों के कॉलम में फिजिकल अवश्य अंकित करें. 24 दिसम्बर के बाद किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही होगी.

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 3-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कि मतदाता सूची की तैयारी हेतु निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए दावा, आपर्ति दाखिल करने की पूर्ण निर्धारित तिथि में परिर्वतन किया गया है. अब मतदाता सूची में दावा, आपति 19 दिसम्बर तक किया जा सकता है. fb

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, 3-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल ने बताया कि 23 नवम्बर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन करने के लिए क्रमशः प्रपत्र-18, प्रपत्र- 7 एवं प्रपत्र-8 में दावा, आपति अब दिनांक 19 दिसम्बर तक दाखिल किया जा सकता है. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

छपरा: SCERT ने 3 एवं 4 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए पुनरीक्षण हेतू तिथि की घोषणा की है. विगत दिन 20.06.2016 से 25.06.2016 तक आयोजित परीक्षा में Back हो चुके परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका का पुनरीक्षण करा सकते है.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक डॉ एस ए मोईन ने पत्र जारी कर 3 और 4 सेमेस्टर में शामिल प्रशिक्षणार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनरीक्षण के लिए आगामी 20.12.2016 से 16.01.2017 तक आवेदन कर सकते है.

पुनरीक्षण के लिए अभ्यार्थी 200 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, SCERT के नाम से जमा कर सकते है.

उन्होंने कहा है कि यहां पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नही है. पुनरीक्षण कराया जा सकता है. निर्धारित तिथि के अंतराल में परीक्षार्थी आवेदन जमा कर सकते है. उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ जमा की जाने वाली DD विज्ञप्ति प्रकाशन तिथि के पूर्व की नही होनी चाहियें.

पानापुर: थाना क्षेत्र के फकुली नहर पुल के समीप स्थित बाजार में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में चार दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गयी. जिन दुकानों को आग से नुकसान हुआ है उनमे पानापुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद की किराना एव पान दुकान, फकुली गांव निवासी अमरनाथ राय की गुमटीनुमा पान दुकान एवं बकवा गांव निवासी विश्वनाथ राय की साईकिल दुकान शामिल है.

अगलगी की इस घटना में लाखो रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुचती तबतक चारो दुकान जलकर खाक हो चुके थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.

छपरा: स्थानीय डॉ. आर एन सिंह इवनिंग महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार द्वारा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मानाने का आह्वान किया है. 

साथ ही आगामी 20 एवं 21 दिसम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्यय शताब्दी के अवसर पर गरीब कल्याण वर्ष के तहत गरीबों के उत्थान के लिए गांव में स्वच्छता, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, शौचालय निर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया.

बैठक में छपरा, सीवान, गोपालगंज के मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, सीवान जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालगंज जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, स्थानीय जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, ब्रजेश सिंह, विनय कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, अजित सिंह, मनोज कुमार, विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, रामाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.