बंगलुरु: आईपीएल का पहला प्ले ऑफ गुजरात लायंस और रौयल चैलेंजर बंगलुरु के बीच खेला जायेगा. दोनों टीम सितारोंसे सजी हुई है. बंगलुरु में गेल, कोहली, डिवीलियेर्स और वाटसन जैसे खिलाडी मौजूद है बल्कि पुरे फॉर्म में भी है. वही गुजरात की टीम में रैना, मैक्कलम, फिंच, ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है.
गुजरात लायंस ने 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 9 जीत हासिल की वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.
बंगलुरु की टीम लीग के शुरुआत में कुछ खास नही कर सकी लेकिन अपने अंतिम 4-5 मैच में खेल प्रमियों का दिल जीत लिया. एक समय लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ी बंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और कप्तान कोहली के लाजवाब पारियों की बदौलत दुसरे स्थान पर काबिज़ हुई. बंगलुरु की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 में हार झलनी पड़ी.
Team:
Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Chris Jordan, Iqbal Abdulla, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool
Gujarat Lions (From): Aaron Finch, Brendon McCullum, Suresh Raina(c), Dinesh Karthik(w), Dwayne Smith, Ravindra Jadeja, Dwayne Bravo, Eklavya Dwivedi, Shadab Jakati, Praveen Kumar, Dhawal Kulkarni, Sarabjit Ladda, James Faulkner, Pradeep Sangwan, Paras Dogra, Jaydev Shah, Dale Steyn, Andrew Tye, Pravin Tambe, Akshdeep Nath, Umang Sharma, Amit Mishra, Ishan Kishan, Shivil Kaushik