छपरा: भारत स्काउट और गाइड के कैडेटों द्वारा सोमवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर “स्टैचू क्लीनिंग प्रोग्राम” के तहत देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की सफाई की गयी.
भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर ट्रूप और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टीम के कैडेटों द्वारा स्मारक परिसर की भी सफाई की गयी.
इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन ने किया. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद आज इस अभियान को चलाया गया है. महापुरुषों के स्मारकों को साफ़ सुथरा रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे.