जयललिता ने 28 मंत्रियों के साथ छठी बार ली तमिलनाडु के CM पद की शपथ

जयललिता ने 28 मंत्रियों के साथ छठी बार ली तमिलनाडु के CM पद की शपथ

चेन्नई: जयललिता ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बतौर मुख्यमंत्री यह लगातार उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इसे पहले वह पांच बार सीएम पद की शपथ ले चुकी हैं. उनके साथ 28 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. तमिलनाडु में साल 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पार्टी की सरकार लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रही है.

जयललिता का शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी के शताब्दी ऑडिटोरियम में हुआ. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जयललिता ने गवर्नर के. रोसैया को कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की भी लिस्ट सौंपी है. जिसके अनुसार, जयललिता अपने पास गृह विभाग के साथ IAS और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन रखेंगी. पन्नीरसेल्वम के पास वित्त मंत्रालय होगा. कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी जगह दी गई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें