IPL 2016: एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को हराया

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच अब सर चढ़कर बोलने लगा है. आज एलिमिनेटर मुकाबले में दो बड़ी टीम आमने-सामने होंगी. कोलकाता की टीम हैदराबाद से दो-दो हाथ करेगी. यह एलिमिनेटर मुकाबला जो टीम हारेगी उसे घर को लौटना होगा. जीतने वाली टीम को गुजरात लायंस से भिड़ना होगा. मंगलवार को बंगलुरु की टीम ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 
देखने वाली बात यह होगी कि कौन-सी जीत हासिल करती है. आईपीएल में हुए इन दोनों टीम के बीच में हुए मुकाबले में एक जीत हैदराबाद तो एक जीत कोलकाता को नसीब हुई है.Advertise on Chhapra Today full
हैदराबाद की टीम में कप्तान और गेंदबाजों के दम पर आईपीएल के लीग मैचों में दम भरा. हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 मर हार के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही.
अंतिम चार के अंतिम स्थान पर जगह बनाने वाली कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाया. कोलकाता ने सभी खिलाडियों ने समय-समय पर टीम के जरुरत के मुताबिक अपना प्रदर्शन दिखाया. कोलकाता की टीम ने 14 मैच खेले जिनमे 8 में जीत और 6 में हारी. 
0Shares
A valid URL was not provided.