पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कर्मियों को 7 प्रतिशत की वृद्धि से DA देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जिसके अनुसार अब राज्य के सभी कार्यरत और पेंशनर कर्मियों को 125 प्रतिशत से बढाकर 132 प्रतिशत DA मिलेगा.

इस कार्य से सरकारी खजाने पर 565 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के वेतन में 7 प्रतिशत के DA बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

छपरा: ताउम्र सेवा देने के बाद अपने ही पेंशन की राशि उठाने में पेंशन भोगियों के पसीने छूट गए. बुधवार का दिन पेंशनर के लिए पेंशन उठाने का दिन था बावजूद इसके किसी मुकमल व्यवस्था के डाक विभाग के कर्मचारियों के चलते पेंशनर परेशान हुए.

टेलिकॉम विभाग के पूर्व पदाधिकारी सभापति बैठा ने बताया कि बुधवार 30 नवम्बर का दिन पेंशनरो के लिए काला दिन की तरह था. उन्होंने मोदी की नोट बंदी की नीति को सही ठहराते हुए कहा कि नीति सही है लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की व्यवस्था ख़राब है.

पेंशनर एक माह में एक बार आता है और अपना पेंशन लेता है लेकिन घंटो लाईन में लगने के बावजूद 10 हजार रूपये राहत योजना के तहत दिया गया. उन रूपयों के लिए भी कई बार काउंटर पर भागमभाग करनी पड़ी.

छपरा: डीपीओ सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी की सेवानिवृति के बाद पदभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व साक्षरता) अजीत सिंह को मिल गया. सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीपीओ अजीत सिंह को सभी पदों का प्रभार दे दिया. डीपीओ डीईओ का प्रभार लेने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

 

img-20161130-wa0093
अंगवस्त्र देते जिलाध्यक्ष

प्रभार देने के दौरान सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी एवं वर्तमान डीईओ अजीत सिंह को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

विदित हो कि डीईओ अवधेश बिहारी ने विगत दिनों आरडीडीई रामायण राम से प्रभार के संबंध में निर्देश मांगा था. आरडीडीई के पत्र के आलोक में ही डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ को प्रभार दिया गया है.

शिक्षा विभाग में अब डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ एवं एमडीएम डीपीओं का प्रभार मिल गया. कुल मिलाकर 2 विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्य मिल गया है.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा-योजना) कौशल किशोर, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) धनजंय पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, शिक्षा विभाग के लिपिक अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को देशभर के सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने लोगों को सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान खड़े होने का निर्देश भी दिया.

कोर्ट ने कहा कि जब राष्ट्रगान बजाया जा रहा हो उस समय पर्दे पर राष्ट्रध्वज दिखाया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से एक सप्ताह के भीतर आदेश लागू कराने और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में जानकारी देने को कहा है. कोर्ट ने निर्देश दिया कि राष्ट्रगान बजाए जाने को लेकर किसी व्यक्ति को कोई व्यवसायिक लाभ नहीं दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान का किसी भी तरह का नाट्य रूपांतरण नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि किसी अवांछनीय वस्तु पर राष्ट्रगान को छापा या दर्शाया नहीं जाए.

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा स्थानीय विश्वेश्वर सेमिनार स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दहेज़ प्रथा, भ्रष्टाचार एवं राष्ट्रीय एकता पर निबंध लिखा.  प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने बेहतरीन ढंग से अपनी बातों को निबंध के माध्यम से व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि निर्णायकों को इनमे से सबसे बेहतरीन निबंधों को चुनना कठिन काम था.    

प्रतियोगिता में अमन कुमार ने प्रथम स्थान, अभय कुमार ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान अनुराग कुमार ने प्राप्त किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में चेयरपर्सन लियो मयंक जयसवाल, चेयरपर्सन विक्की आनंद, सचिव साकेत श्रीवास्तव, धीरज कुमार, सुमित, परितोष, प्रियंका समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मंगलवार को मेहंदी की रस्म के मौके पर युवी ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. युवराज सिंह ने ट्विटर पर हेजल कीच के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की. युवी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज से नई पारी की शुरुआत हो रही है, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। कृपया नए कपल को आशीर्वाद दें’.

बता दें, युवराज सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी कर रहे हैं. युवी और हेजल ने पिछले साल 11 नवंबर को बाली में सगाई की थी. युवराज सिंह 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख परंपरानुसार गुरुद्वारे में शादी करेंगे. इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू परंपरानुसार इनकी शादी होगी. 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

नई दिल्ली/पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है. पार्टी ने उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है. वे निवर्तमान अध्यक्ष मंगल पांडेय की जगह लेंगे. वहीं दूसरी ओर सांसद मनोज तिवारी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये है.whatsapp-image-2016-11-30-at-10-54-33-am

बताते चलें कि 2014 की लोकसभा चुनाव में बिहार के उजियारपुर से नित्यानंद राय ने चुनाव जीता है. नित्यानंद राय का पैतृक घर हाजीपुर सदर प्रखंड के कर्णपुरा में स्थित है. इससे पहले वह पांच बार हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

छपरा: शहर के जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लड़की को छेड़ने पहुंचे एक युवको को कॉलेज की लड़कियों ने जमकर धुनाई कर दी. आस-पास के लोग एवं लड़कियां कुछ समझ पाती इसके पहले ही वहां मौजूद पुलिस ने युवक को धर-दबोचा.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में ABVP का विश्वविद्यालय छात्रा सम्मलेन का आयोजन किया गया था. जिसमे तीनो जिले के छात्राएं उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान ही एक युवक अपने को संगठन का सदस्य बताते हुए महाविद्यालय में घुसा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा जिसे देख महाविद्यालय की छात्राओं ने हस्तक्षेप किया लेकिन युवक मन चढ़ा हो गया और छात्राओं से हाथापाही करने लगा. कार्यक्रम में मौजूद महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत युवक को धर-दबोचा.

मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. 103 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट मुरली विजय (0) और पुजारा (25) के रूप में गिरे. पार्थिव पटेल 67 और विराट कोहली 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त ले ली है. राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था.

छपरा: दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मोर्चा द्वारा धरना दिया गया. स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित एकदिवसीय धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खलपुरा में दलितों पर हुई जुल्म की घटना की कड़ी की. अपने संबोधन में गंगा सागर राम ने कहा कि खलपुरा के दलितों पर हुए जुल्म को बर्दास्त नही किया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने पक्षपात करते हुए दलित लोगों पर जबरन झूठा इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच ने इस घटना को लेकर राज्यस्तर तक जायेगा.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के मकशुसपुर  गांव में सोमवार की देर रात्रि चुनावी रंजिश को लेकर घर से बुलाकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने आठ लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेन्द्र महतो नवनिर्मित दालान में सोया था. देर रात्री में पड़ोसी चुनावी रंजिश को लेकर 20 वर्षीय नागेन्द्र महतो को अकेला पाकर जबरदस्त पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पडोसी कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई शैलेन्द्र महतो ने पडोसी मड़ई महतो, कृष्णा महतो, बलिराम महतो, निकास महतो, करन महतो, पवन महतो, चुनचुन देवी, प्रीती कुमारी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि उनकी माँ शैल देवी चुनाव लड़ी थी तथा पडोसी मड़ई महतो पंच से चुनाव लड़े थे. जिसमे शैल देवी वार्ड सदस्य पद पर जित गई और वो मड़ई महतो हार गये. जिसको लेकर रंजिश चल रहा था. जिस पर चुनावी रंजिस को लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है फिर भी वे लोग मेरा भाई को अकेला पा कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.