(नगरा से अयूब रज़ा की रिपोर्ट): सरकार भले ही आगनबाड़ी केंद्रों के जरिए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए रुपये पानी की तरह बहा रही हो, लेकिन देखा जाये तो सरकार का यह प्रयास पूरी तरह से फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा है. विभाग की लापरवाही के चलते आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण में जमकर धांधली करना इसका मुख्य कारण है.

बताते चले की नगरा प्रखंड में नगरा पंचायत के रसूलपुर में वार्ड नंबर पांच एवं छः में रसूलपुर दक्षिण टोला में  आगनबाड़ी केंद्र है. छह साल से कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह प्रत्येक आगनबाड़ी केंद्र पर हजारों रुपये के पौष्टिक तत्व, गेहू, चावल, चीनी, गुड़, मूंगफली, सोयाबीन, दाल, चना सहित कई तरह की खाद्य सामग्री भेजी जाती है. बताया जाता है कि अधिकांश आगनबाड़ी कार्यकर्ता राशन बनाने वाली महिलाओं से मिलकर इस राशन में अधिकाश राशन स्वयं हड़प कर ली जाती है. ऐसे में खानापूर्ति के लिए जो राशन बनाती हैं वह मीनू के मुताबिक भी नहीं होता है. वहीं नगरा के उपमुखिया पुष्पा देवी का कहना है कि यह विभाग धांधली  का सबसे बड़ा अड्डा है.

यह आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की विभाग द्वारा जो खाद्य सामग्री बच्चों व महिलाओं को भेजी जाती है उसमें से तिहाई भी नहीं बाटी जाती है. वहीं ग्रामीणों का भी कहना है की ऐसे कई आगनबाड़ी केंद्र है जहा न खुलने का समय है और न ही बन्द होने का. बहरहाल दोपहर 12 बजे जब पत्रकार ने आगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 6 पर जब पहुचे तो वहां पर सिर्फ सात बच्चे खेल रहे थे जब सहायिका गायत्री देवी एवं सेविका सरिता देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठंड के कारण बच्चे नही आ रहे है पढ़ने. बच्चों के उपस्थिति दिखाने के लिए सहायिका सरिता देवी ने बच्चों को घर जाकर बुलाने का कार्य शुरू करने लगी. वहीं 20 से 25 बच्चे ही उपस्थित हो पाये. कुल बच्चे 40 है. वैसे ही आगनबाड़ी पांच में तो लगभग आठ से दस बच्चे उपस्थित थे. सेविका कविता देवी व सहायिका कौसल्या देवी ने बताया की बच्चे बहुत कम आ रहे है ठंड है. विभाग के तरफ से काफी लापरवाही है, जिसके कारण भी यह धांधली फलफूल रही है.

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ की ओर से सिवान जिले के मैरवा में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी बालिका टीम को सम्मानित किया गया. 
संघ की ओर से स्थानीय शिशु पार्क में एक सादे समारोह का आयोजन कर टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह, वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह, शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा, केनरा बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार, सीपीएस के प्रबंधक विकाश कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, देव कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. 
इस अवसर पर एक फ्रैंडशिप मैच का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता का लोगों ने बढ़ चढ़कर लुफ्त उठाया.मैच में बतौर रेफरी सूरज कुमार और भानु प्रताप सिंह तथा स्कोरर के रूप में पंकज चौहान शामिल थे. वही कार्यक्रम का संयोजन यशपाल कुमार और पंकज कश्यप द्वारा किया गया.

छपरा: भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले कवि स्व० भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह 18 दिसम्बर को मनाई जाएगी.

प्रभारी जिला पदाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में इस सम्बन्ध में शुक्रवार को बैठक हुई. प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व० भिखारी ठाकुर की जयंती पूर्व की भाॅंति इस वर्ष भी राजकीय सामारोह के रूप में मनाई जाएगी. जन्म दिवस 18 दिसम्बर के पूवार्हन 10 बजे शहर स्थित भिखारी चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.  उसके बाद उनके जन्मस्थल कुतुबपुर दियारा में पूर्वाहन के 11 बजे माल्यार्पण के बाद समारोह मनाया जाएगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, सुनिल कुमार स्थापना उप समाहर्ता, मो0 उमैर, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, डीसीएलआर संजीव कुमार, नजारत उप समाहर्ता ओमकेश्वर, भिखारी ठाकुर के परिजन, प्रभुनाथ ठाकुर, सुनिल ठाकुर एवं कुतुबपुर दियारा के मुखिया उपस्थित थे. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी. 

 

छपरा: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 22 दिसम्बर से 18 जनवरी तक होगी. परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र केंद्र बनाये गए है.

परीक्षा दोपहर 12:15 से 3:30 बजे तक चलेगी. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रामचंदू ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के निर्देश जरी किये है. हाईस्कूल की परीक्षा 22 दिसंबर से 11 जनवरी और इंटर की परीक्षा 18 जनवरी तक चलेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा सञ्चालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजित कुमार ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है. शनिवार को प्रवेश पत्र का वितरण किया जायेगा.

                  युवा
ख़्वाब और हक़ीक़त का फांसला मिटाकर रहेगा युवा ।
बढ़ते रहा है और बढ़ता रहेगा युवा ।।
ना रुके बहती हवा,ना बहता पानी,ना  जज़्बा-ए-यौवन।
दुनिया जो भी हो तेरी रीत,तेरा चलन।।
उसेे तो पाना है वो मुकम्मल मंज़िल।
चाहें पार करने हो सैकड़ो नदी-समंदर-झील।।
ना लगाओ बेपरवाही का वो इलज़ाम।
बेपरवाहों के उल्टे-सीधे आगाज़, जाने कब पा लेते हैं अंज़ाम।।
आते हैं सामने अनेको अच्छे-बुरे मंज़र।
निडरता उसका सहारा,सामना करने का रखता वो ज़िगर।।
देश का आज वही है,वही है कल।
जोश-खरोश से कर डाले सारे समस्याओं का हल।।
क्या मुश्किल,जाने क्या आसान।
युवा तो मसल डाले बड़े-बड़े पाषाण।।
ज़मीं-आसमां का फांसला मिटाकर रहेगा युवा।
बढ़ते रहा है और बढ़ता रहेगा युवा।।
              
img-20161210-wa0018
     
लेखक सन्नी कुमार सिन्हा
(आप भी हमें भेज सकते है अपने लेख, संस्मरण, कविता. अपने लेख आप हमें chhapratoday@gmail.com पर भेजे. ) 

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जबकि डीजल की कीमत में 1.79 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें शुक्रवार की आधी से लागू होंगी.

ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते किया गया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम पिछले 5 दिनों में 18 फीसदी तक उछले हैं. इस हफ्ते क्रूड ऑइल की कीमतें पिछले 18 महीनों में सबसे ज्‍यादा रही हैं.

इससे पहले 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि उस वक्त डीजल 14 पैसे सस्‍ता हुआ था.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना पर है. धरना के दूसरे दिन में कर्मी एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर दिए जा रहे धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया.

कर्मी अपनी चार सूत्री मांगो पर विवि प्रशासन के सकारात्मक कदम नही उठा जाने के बाद अनिश्चितकालीन धरना पर है.

इसे भी पढ़े: विश्वविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

छपरा: ठण्ड अपने चरम पर है. धुप और छांव की आँख मिचौली से कभी गर्मी की अनुभूति तो कभी अत्यधिक ठण्ड का अहसास लोगों की अपनी पहचान जरुर करा दे रहा है. दिनों-दिन बढ़ रही ठण्ड से बाज़ारों में रूम हीटर और गीजर की मांग बढ़ गयी है.

 

heater
फोटो: रूम हीटर

उच्च तथा मध्यम वर्गीय परिवार जहाँ गीजर और रूम हीटर की खरीददारी कर ठण्ड को दूर भगाने का प्रयास कर रहे है. वहीँ निम्न वर्गीय परिवार अपने देसी हीटर के सहारे ही ठण्ड से राहत पाने की जुगाड़ में है. जिसके कारण कोयले और लकड़ियों के दाम भी आसमान छू रहे है. इसके अलावे लकड़ी के चूर्ण, केरोसिन तेल की मांग भी बढ़ गयी है.

बाज़ारों में रूम हीटर 750 रूपये से लेकर 5000 रूपये में मिल रहा है वहीं 2 हज़ार रूपये से लेकर 20 हज़ार रूपये तक के गीजर बाज़ारों में उपलब्ध है. हालाँकि इनका मूल्य पानी की छमता के आधार पर निर्धारित होता है.

इसके अलावे लकड़ी 8 रूपये प्रति किलो, कोयला 100 रूपये किलो, लकड़ी चूर्ण 100 रूपये में 40 किलो बिक रही है. जिसकी जैसी पहुँच है वह इन माध्यमों का उपयोग कर रहा है. ठण्ड में मौसम में राहत पाने के लिए अभी उपाय करते नज़र आ रहे है.    

छपरा/नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर नबीगंज से शुक्रवार को नगरा पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी युवक नसीम अख्तर उर्फ़ अरहान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया.

उक्त कई वर्षो से मुंबई में रहकर फ़िल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के रूप में कार्य करता था. मुंबई के ठाणे इलाके की लड़की ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी.  लड़की का आरोप था कि युवक ने उसके साथ कई महीनो से यौन शोषण तथा फ़िल्म में काम दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये की मांग की थी. लेकिन दस हजार रूपये एडवांस लेने के बाद वह अपने गाँव चला आया. 6 जुलाई 2016 को उस लड़की ने शिकायत की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने करवाई करते हुए सारण पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ़्तारी के बाद आरोपी युवक को छपरा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया.   

छपरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण शहरवासियों का जीवन अन्धकार की ओर जा रहा है. अतः शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर स्वयं सचेत होने की जरुरत है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों के लिए स्वच्छ जल और हवा की मुख्य जरुरत है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. जिसका असर उनके स्वास्थ्य प् पड़ रहा है.  सेंट्रल पोपुलेशन कण्ट्रोल बोर्ड व बिहार राज्य पोपुलेशन बोर्ड की रिपोर्ट से पता चला है कि जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीर नही है.

वहीं रिटायर्ड विंग कमांडर डॉ वीएनपी सिंह ने कहा कि NGT की रिपोर्ट के बाद शहरवासियों को राहत मिलने वाली थी. लेकिन उसकी अवहेलना से सभी आहात है. खनुआ नाले की सफाई, जल जमाव, जल निकासी एवं कचड़ा प्रबंधन के कार्य में जिला प्रशासन का उदासीन होना शहर के लोगों के लिए शुभ संकेत नही है.

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह, फाइटिंग फॉर द पीपल के सुल्तान हुसैन इदरीसी, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रो० पृथ्वी राज सिंह, डॉ० हरीओम प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. 

नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को बताया कि आठ नवंबर से 13 अप्रैल तक बैंकों के जरिये हुए ट्रांजेक्शन के लिए सरकार मेगा प्राइज यानी बंपर पुरस्कार देगी. ये पुरस्कार रोजाना और साप्ताहिक ड्रॉ में दिये जाएंगे. अमिताभ कांत के मुताबिक 14 अप्रैल से पहले तक यानी 13 अप्रैल तक आम डिजी ग्राहकों के लिए एक करोड़, पचास लाख और पच्चीस लाख के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे.

इसके अलावा दुकानदारों और कारोबारियों के लिए भी इनाम का इंतजाम है. यानी उनको 50 लाख, 25 लाख और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

हाल ही में शुरू की गई डिजीधन योजना के तहत व्यापारियों के लिए हर सप्ताह सात हजार पुरस्कार दिये जाएंगे. अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये नकद का होगा. आम ग्राहकों के लिए साप्ताहिक पुरस्कार योजना होगी जिसमें एक लाख दस हजार और पांच हजार रुपये के नकद इनाम होंगे.

दूसरी ओर देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के बनाये गये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने भी कई लकी ड्रॉ योजनाओं का ऐलान किया है. छोटे बड़े भुगतान को डिजिटल तौर पर करने के लिए पेटीएम के जोरदार विकल्प यूपीआई जैसे एप्स को जनता तक पहुंचाने की मुहिम में लगे एनपीसीआई ने कहा है कि क्रिसमस से अगले सौ दिनों तक रोजाना 15 हजार विजेताओं को हजार हजार रुपये का नकद इनाम मिलेगा. इन तमाम लकी ड्रॉ परियोजनाओं का फोकस डिजीधन योजना के तहत डिजिटल लेन देन करने वाले गरीब और मध्य वर्ग के ग्राहकों के साथ साथ छोटे और मझोले कारोबारियों पर होगा. ताकि नोटबंदी की मार झेल रहे इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ा जा सके.

(संतोष कुमार ‘बंटी’) अब तक हम यही जानते थे कि डॉक्टर का मतलब जो मनुष्य और पशुओं का इलाज़ करें लेक़िन हम सबों को यह सुनकर हैरानी होगी कि एक ऐसे भी डॉक्टर है जिनका नाम है डॉक्टर नरसीराम. जो बीमार जूता चप्पल के इलाज़ के साथ साथ उनकी पूरी सर्ज़री भी करते है.

हालांकि इस काम को करने वाले हमें अक्सर दिखाई देते है लेकिन अपने इस काम को अलग तरह का नाम और पहचान देने वाले नरसीराम को अपने और हमने पहली बार देखा और सुना होगा.

अपने को जूते चप्पलों का डॉक्टर कहने वाले नरसीराम ने अपने काम की अलग पहचान बनाई है. दुकान पर उन्होंने बतौर पोस्टर लगाते हुए उन्होंने अपने अस्पताल का समय भी निर्धारित किया है.

उनके अस्पताल में OPD संचालन का समय, लंच और संध्या समय में अस्पताल खुलने की सूचना भी दी है. साथ ही अस्पताल में ईलाज की जाने वाली बीमारियों यानि की जूता, चप्पल सहित उनके कई प्रकार भी बताए गए है.

नरसीराम का कहना है कि उन्होंने अपने काम को नई पहचान और अपने कर्म को एक नया नाम दिया है. जिससे यह काम करने वाले लोग भी गर्व कर सकें. साथ ही अगली पीढ़ी भी इस व्यवसाय में भाग ले सकें.