छपरा: श्री हनुमज्जयंती समारोह का 48वां वार्षिक अधिवेशन रविवार से शहर के मारुती मानस मंदिर में शुरू हो गया. 10 नवम्बर तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश के विभिन्न जगहों से आये संत प्रवचन करेंगे. श्री रामार्चा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस दौरान रामानंदाचार्य, श्रीराम भद्राचार्यजी, चित्रकूट, प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) , हरदोई, मानस मर्मज्ञ वैराग्यानंदजी परमहंस, खलीलाबाद, कृष्णानंद त्रिपाठी रामायणी, वाराणसी, ईश्वर दास ब्रह्मचारी, जलौन, विद्याभूषण कविजी, छपरा और शिववचनजी, आमी प्रवचन करेंगे.
यहाँ देखे कार्यक्रम:
प्रवचन के लिए बड़े पंडाल का हुआ निर्माण:
समारोह को लेकर मारूति मानस मंदिर परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है. जहां बैठकर श्रद्धालु महिला-पुरूष प्रवचन सुनेंगे.
मेले जैसा रहता है नजारा:
श्री हनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन सुनाने दूर दूर से लोग आते है. ऐसे में मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है. धार्मिक पुस्तकों से लेकर खाने पीने के सामान के स्टॉल लगाये गए है. बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है.
11 नवंबर को शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.