छपरा: छपरा से कोलकाता तक की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को नया तोहफा मिला है.

अब वे सप्ताहिक रूप से चलने वाली गाजीपुर सीटी से कोलकाता एक्सप्रेस (13122-13121) में यात्रा कर सकेंगे. सोमवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

विदित हो कि इसके पूर्व छपरा से होकर कोलकाता जाने के लिए बलिया-सियालदह, पूर्वांचल एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है.

छपरा: सरकारी विद्यालयों में बनाए जाने वाले मध्याह्न भोजन के लिए प्रधानाध्यापकों को एक माह का खाद्यान अनिवार्य रूप से रखना होगा.

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक हरिहर प्रसाद ने सभी MDM डीपीओ को पत्र भेजकर अविलम्भ इसे लागू करने का निर्देश दिया गया. निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि विद्यालयों में खाद्यान के बफर स्टॉक को लेकर पूर्व में ही दिशा निर्देश दिया गया था.

लेकिन इस पर अमल नही किया गया. जिसको लेकर विगत दिनों विभागीय सचिव के साथ आहुत बैठक में बात हुई कि खाद्यनो की कमी के कारण कई विद्यालयों में MDM नही बना जिससे बच्चे लाभान्वित नही हो पाए.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 10 दिसंबर को उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

बताते चले कि 10 दिसंबर को एम्स में 50 चिकित्साकर्मियों के एक दल द्वारा सुषमा स्वराज की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा के नेतृत्व में एम.मिंज, वी.के.बंसल तथा प्रीत मोहिंदर सिंह जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में सर्जरी की गई थी.

गरखा: बैंक से घर लौटने के क्रम में छपरा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध व्यक्ति को ठोकर मार दी. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही आक्रोशित लोगो ने गरखा बाजार को जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र के पूर्वी खदहा निवासी राम आयोध्या सिंह किसी कार्य हेतु बैक में गए थे. बैंक से निकल अपने घर जा रहे थे, तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ईलाज हेतु प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.

चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतू छपरा रेफर कर दिया. एम्बुलेंस में बैठाने के क्रम में वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही बाजारवासी आक्रोशित हो उठे और रोड को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश किए. पर वो विफल रहे. सुचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ अश्वनी कुमार चौबे और ASI राजीव नंदन सिन्हा और सुनील सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर लोगो को शांत कराया. प्रशांत कुमार प्रसून ने आपदा कोष से 20 हजार का चेक दिया और सरकारी सहायता देने की परिजनों को अश्वशन दिया.

चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलकर नाबाद 303 रन की रिकार्ड पारी खेली जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इंग्लैंड अपनी स्थिति मजबूत कर ली. राजस्थान में जन्में और कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले 25 वर्षीय नायर ने रिकार्डों से भरी अपनी पारी में 381 गेंदें खेली तथा 32 चौके और चार छक्के लगाये.

वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जडने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग ने दो तिहरे शतक ( 319 और 309 ) लगाये हैं. नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान विराट कोहली ने सात विकेट पर 759 रन के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी जो भारत का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. भारतीय पारी में नायर के कर्नाटक के साथी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 199 रन भी शामिल हैं. भारत ने पहली पारी में 282 रन की बढत हासिल की.

अपनी पहली पारी में 477 रन बनाने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये हैं. वह अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और कल पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कडी चुनौती का सामना करना होगा. स्टंप उखडने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे.

छपरा/कुतुबपुर: भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती उनके पैतृक गाँव कुतुबपुर दियारा में राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी.

इस अवसर पर सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को दुनिया में पहचान दिलाई. उनकी रचनाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को उजागर किया. मंत्री ने कहा कि उनके गाँव के विकास के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. इससे पहले मंत्री ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर मशहूर लोक गायिका कल्पना ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से भिखारी ठाकुर को किया याद. उनके गीत सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध हो गए.

नई दिल्ली: 15 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिरी में बाजी भारतीय टीम ने जीता. यह दूसरा मौका है जब भारतीय जूनियर हॉकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही जोरदार हमले किए और दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम नहीं उठा सकी. बावजूद इसके भारत की तरफ से बेल्जियम पर जोरदार हमले जारी रहे. भारत की तरफ से पहला गोल गुरजंट सिंह ने किया. गुरजंट का इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल था. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गोल किया था. भारत की तरफ से दूसरा गोल सिमरनजीत सिंह की स्टिक से निकला. पहले हाफ में 22 मिनट के खेल के बाद भारत 2-0 आगे रहा. बेल्जियम ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया.

छपरा/बोकारो: झारखण्ड के बोकारी में आयोजित भोजपुरी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा कभी भी हो सकती है.

सिग्रीवाल ने कहा कि अनुसूची में शामिल करने की सारी प्रक्रियाएं करीब पूरी कर ली गई है. सांसद ने कहा कि संविधान में शामिल होते ही भोजपुरी भाषा हर क्षेत्र में विकसित हो जाएगी और संघ लोक सेवा में भी भोजपुरी के छात्र परीक्षा में शामिल होने लगेंगे. 

भिखारी ठाकुर जयन्ती पर आयोजित इस सम्मेलन में सारण जिले के लोकगायक रामेश्वर गोप ने भिखारी के बिदेसिया, बेटीबेचवा आदि गीत-संगीत से भी धमाल मचाया.   

(आशुतोष श्रीवास्तव)
लोक कलाकार नवजागरण और भोजपुरी मिट्टी के सोंधी सुगंध के प्रतिक राय बहादुर भिखारी ठाकुर. जिन्होने न सिर्फ उत्तर बिहार मे वरण पूरे उत्तर भारत के समस्त भाषा-भाषी क्षेत्रों अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से समाजिक रूढ़िया और विषमताओं के विरूद्ध लोक संस्कृति के विभिन्न माध्यमों से समाज में परिवर्तन का अद्भुत राग छेड़ा.

पूरा राष्ट्र आज इस भोजपुरी के शेक्सपीयर की जयन्ती मनाने की तैयारी कर रहा है. परन्तु इनके परिवार और घर के तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है. फलस्वरूप आज भी इनके परिवार के लोग गुमनामी की जिन्दगी जी रहे है और किसी तरह अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.

गांव की दशा देखकर पुरानी संस्कृति याद आ जाती है. जहां जाने का एकमात्र रास्ता नाव ही है. बुनियादी सुविधाओं का घोर आभाव में नरकीय जिन्दगी जीने को विवश है. भिखारी ठाकुर के गांव की आज तक गांव की तकदीर और तस्वीर नही बदली है. शायद सरकारी सुविधाओ से आज भी भिखारी ठाकुर का गाँव कोसो दूर है.

लोक कवि स्व० भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 ई० में सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दियारा गांव में एक नाई परिवार में हुआ था. आज यह पुरा गांव पूरी तरह गांव के कटाव से ग्रसित है. भिखारी ठाकुर के मकान को देखकर यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी हालत कैसी है? आज यह मिट्टी का बना खपरौल मकान ठाकुर जी के परिवार के त्रासदी को खुद-बखुद बया कर रहा है. जब तक भिखारी ठाकुर जिन्दा थे उनके कमाई से उनका घर ठीक-ठाक चलता था. लेकिन आज उनके परिजन किसी तरह अपना गुजर-बसर करते है. यहां तक की भिखारी ठाकुर का लोकप्रिय लौन्डा नाच अब नौटंकी पार्टी सरकारी संरक्षण के आभाव में दब तोड़ रही है. सरकार भिखारी आश्रम के पास उनके मंच बनाने की घोषणा कई वर्ष पूर्व की थी लेकिन अब तक वह मंच तैयार नहीं हो सका. गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षा का आभाव लोगों को खूब सताता है. जयन्ती समारोहों पर पहले कुछ राजनेता आते भी थे, पर अब वों भी आना मुनासिब नहीं समझते है. कारण भी यह है कि इस गांव में आने का एकमात्र साधन नाव ही है. अब इस भोजपुरी के इस पूरोधा की जन्म स्थली गुलजार होगी और लोगों की बरसों पुरानी मांग जिला मुख्यालय को पुल से जोड़ने की पुरा होगी. जिससे यहां के लोगों को जिला मुख्यालय से जुड़कर जमाने के साथ चलने में मदद मिलेगी.

अब आपको कुछ ऐसे विशेषताएँ बताते है जिसके लिए आज भी भिठारी ठाकुर ने लोगो में अपने जिंदा होने के छाप छोड़ा है वही भोजपुरी ने अपने लोक संगीत की प्रचलित अधिसंख्य लय विद्याओं में गीतों की रचना की. जिसमें कजरी, चैता, विवाह गीत, भजन आदि प्रमुख है इतना ही नही उन्होने अपनी रचनाओ के माध्यम से समाज में मौजूद कुरीतियों पर जम कर प्रहार किया.

यू तो भिखारी ठाकुर ने कई रचनाये की, प्रसिद्धि पायी, उसमें, विदेशिया, भाई विरोध, विधवा, पुत्र वध, गंगा स्नान, बेटी वियोग, गबर धिचोर आदि प्रमुख है. अंग्रेजों द्वारा ‘‘राय साहब’’ की उपाधि से नवाजे गये थे.

आजादी के बाद से लेकर आजतक इस गांव के विकास के लिए किसी भी प्रतिनिधि ने कुछ किया नहीं और ना कोई पहल की है. जबकि आज भी गांव में दूध की नदिया बहती है, फल-सब्जियों का अच्छा उत्पादन है. लेकिन बाजार के आभाव में यहा के किसान विवश है.

ये लेखक के निजी विचार है.

ashutosh

 

आशुतोष श्रीवास्तव 

लेखक टीवी जर्नलिस्ट है.

श्रीनगर: आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के निकट पंपोर में आज दोपहर को सेना के काफिले पर हमला कर दिया. उस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. दो अन्‍य जवानों के घायल होने की खबर है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आज दोपहर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के कादलाबल में आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान राजमार्ग पर काफी लोग होने के कारण सेना जवाबी कार्यवाही नहीं कर सकी. इस मौके फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल हो गए.

छपरा: छपरा जंक्शन पर शनिवार को हुई किलाबंदी चेकिंग में 126 बेटिकट यात्री पकड़े गये. चेकिंग को लेकर सुबह 9 बजे से ही स्टेशन परिसर में पुलिस बल तैनात नज़र आई.

जाँच दल मुख्य टिकट निरीक्षक आर. एन साह के साथ टी.टी आई मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार यादव, आर.के मीना, वी.के श्रीवास्तव सहित दर्जनों टिकट निरीक्षक शामिल थे. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से लगभग 45 हज़ार रूपये जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

छपरा: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित धरने में जिले के 20 प्रखंडों के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि न्यायालय ने समान कार्य समान वेतन देने का निर्देश दिया है लेकिन राज्य सरकार टाल मटोल की प्रक्रिया अपना रही है. अन्य प्रदेशों में समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान की मंजूरी दे दी गयी है लेकिन इस राज्य में न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है. इसके लिए शिक्षक साथी अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर अपना हक लेंगे. whatsapp-image-2016-12-17-at-7-29-39-pm

उन्होंने कहा कि सरकार चिर निद्रा मे हैं. उसे जगाने की जरुरत है. धरने में विकाश कुमार, मुकेश कुमार, सुलेखा कुमारी, रविंद्र कुमार सहित हजारों शिक्षक मौजूद थे.