छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दे रहा कुसुम फाउंडेशन ट्रस्ट
छपरा: सारण के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के छात्रों को अवसर मिले तो उनका भी कौशल विकास हो सकता है. ऐसे ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कुसूम फाउंडेशन ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण दे रहा है.
संस्था पिछले 9 सालों से नगरा ब्लॉक के कटेसर में चल रही है. जिससे हज़ारों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे है. संस्था के द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, पेंटिंग, सिलाई आदि का हुनर सिखाया जाता है. वर्तमान में लगभग 200 छात्र छात्राएं पढ़ रहे है और लगभग 4000 छात्र-छात्राएं इस संस्था से हुनर सीखकर अपना सपना पूरा रहे है.
उक्त बातें संस्था के संरक्षक डॉ आनंद कुमार ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. आनंद कुमार ने कहा कि कौशल विकास की कई योजनाएं चल रही है लेकिन बच्चे 12-15 किलोमीटर से चलकर यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लेने आते है. संस्थान आगे भी बच्चों को कौशल विकास की शिक्षा देता रहेगा.
इस अवसर पर प्रो० रामाश्रय प्रसाद सिन्हा, डॉ विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर केके दिवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.