छपरा: सारण के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के छात्रों को अवसर मिले तो उनका भी कौशल विकास हो सकता है. ऐसे ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कुसूम फाउंडेशन ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण दे रहा है.

संस्था पिछले 9 सालों से नगरा ब्लॉक के कटेसर में चल रही है. जिससे हज़ारों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे है. संस्था के द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, पेंटिंग, सिलाई आदि का हुनर सिखाया जाता है. वर्तमान में लगभग 200 छात्र छात्राएं पढ़ रहे है और लगभग 4000 छात्र-छात्राएं इस संस्था से हुनर सीखकर अपना सपना पूरा रहे है.

उक्त बातें संस्था के संरक्षक डॉ आनंद कुमार ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. आनंद कुमार ने कहा कि कौशल विकास की कई योजनाएं चल रही है लेकिन बच्चे 12-15 किलोमीटर से चलकर यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लेने आते है. संस्थान आगे भी बच्चों को कौशल विकास की शिक्षा देता रहेगा.

इस अवसर पर प्रो० रामाश्रय प्रसाद सिन्हा, डॉ विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर केके दिवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसुआपुर: स्थानीय थाना परिसर में शहीद सब इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी का शहादत दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तरैया विधायक मुद्रिका राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने स्व संजय तिवारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संजय तिवारी एक नीडर और अपने कार्य के प्रति समर्पित पुलिसकर्मी थे. इस समय कोई किसी को याद नही रखता है लेकिन स्व संजय तिवारी ने अपने कार्यो की बदौलत सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि बलिदान सीखना है तो संजय तिवारी से हमें सिखने की जरुरत है.
वही विधायक मुद्रिका राय ने स्व संजय तिवारी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा वह निडर पुलिस ऑफीसर थे. शहादत दिवस की दूसरी वर्षी पर थाना परिसर में स्मारक स्थल के निर्माण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर लोक गायक रामेश्वर गोप और मनन गिरी मधुकर ने अपनी लोक गायकी के जरिये शहीद को याद किया.

इसुआपुर: बाल संरक्षण ईकाई के गठन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर सभी पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी भाष्कर प्रियदर्शी ने बाल संरक्षण के नियमो को बताया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुक्ति को लेकर सरकार कई तरह के योजनाएं चला रही है लेकिन जानकारी के आभाव में यह सफल नही हो पाता. उन्होंने बाल संरक्षण के दिशा निर्देश को बताया.
 इसके अलावे प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार द्वारा आगामी 21 जनवरी को मध् निषेध अभियान के तहत बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी दी गयी.
 बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेंद्र पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपास्थित थे.

छपरा/गरखा: जाम की समस्या शहर से लेकर प्रखंड तक लोगों को परेशान कर रही है. सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से समय पर कही पहुँच पाना असंभव सा लगता है.
 
जाम की समस्या से इन दिनों गरखा बाज़ार के लोग परेशान है. घंटो लगने वाले जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग जा रही है. वाहनों के जाम से एक ओर जहाँ सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है.
 
क्या है जाम का कारण
 
जाम की इस समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क का संकरा होना है. दोनों ओर से बड़े वाहनों के एक समय में पास करने से जाम लग जा रही है. गरखा चौक से बसंत और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों के बढे दबाब से जाम लग रही है.
 
स्थानीय लोग दूसरा कारण सडक पर बेतरतीब ढंग से लोगों द्वारा की गयी पार्किंग को भी एक कारण मानते है. गरखा बाज़ार पर स्थित नहर पर बने पुल का संकरा होना भी जाम की समस्या को बढ़ा रहा है. हालाकि छपरा से मुजफ्फरपुर तक इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है.

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर दोनों खिताब अपने नाम किए. सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले अश्विन तीसरे इंडियन बन गए हैं. उनसे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 2010 और राहुल द्रविड़ ने 2004 में ये खिता अपने नाम किया था.

किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर: आर. अश्विन (भारत)

आईसीसी स्प्रिट ऑफ द ईयर : मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)

आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर: मरैस इरासमुस (साउथ अफ्रीका)

आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर : आर. अश्विन (भारत)

आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर : क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)

आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)

आईसीसी एसोसिएट/एफिलेट क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मोहम्मद शहजाद (पाकिस्तान)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब 25 दिसंबर से उनके छुट्टी पर जाने की सूचना थी. नजीब ने एक पत्र जारी करके सभी को धन्यवाद दिया है. पत्र में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनको सहयोग दिया. नजीब जंग ने अपनी तरफ से जारी किये गये पत्र मे उन्होंने कहा, वो अपने पहले प्यार एकेडमिक कैरियर की तरफ वापस जा रहे हैं. उनका डेढ़ साल का कार्यकाल अभी बाकी था. उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अगले उपराज्यपल के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने जंग के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर लिखा कि जंग का इस्तीफा मेरे लिए चौंकाने वाला है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने जंग के इस्तीफे के बाद सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि नजीब जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच डील हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को बताना होगा. माकन ने कहा कि ऐसी क्या डील हुई कि जंग को हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि जंग के इस्तीफे के बाद भाजपा क्या आरएसएस के किसी नुमाइंदे को इस पद पर लायेगी?

पटना: मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा वर्ष 2016 का परिणाम बुधवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया. मैट्रिक कंपार्टमेंटल में 28 प्रतिशत और इंटर कंपार्टमेंटल में 39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का आॅनलाइन मूल्यांकन किया गया. परीक्षा में कुल दो लाख 78 हजार कॉपियों की जांच की गयी है.

बता दें कि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से साॅफ्टवेयर आधारित सिस्टम से कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी है. इसकी सफलता के बाद ही वार्षिक परीक्षा 2017 में सिस्टम से परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. जानकारी के मुताबिक इसको लेकर पूरी तरीके से सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है. परीक्षा के लिए निबंधन से लेकर फार्म भरने व काॅपियों की मूल्यांकन कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी विद्यार्थियों का डाटा सर्वर पर अपलोड है. रोल नंबर के साथ रिजल्ट सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया गया है.

छपरा: महान स्वतंत्रता सेनानी एवं हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 150वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनायी गयी.

मजहरूल चौक एवं एकता भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मीना अरूण, आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, प्रभारी जिलाधिकारी अरूण कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन, पूर्व उपसभापति बिहार विधान परिषद् सलीम परवेज, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष वैजनाथ प्रसाद विकल, जदयू नेता जयप्रकाश कुशवाहा, मंजूर अहमद, जुनैद आलम, राजद नेता मो० युनुस, भाजपा नेता श्याम बिहारी एवं समाज सेवी प्रो० विरेन्द्र नारायण यादव सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भी मौलाना मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद नगर परिषद् छपरा के सभागार में आयोजित मौलाना मजहरूल हक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने मौलाना मजरूल हक के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मौलाना मजरूल हक की मृत्यु 2 जनवरी 1930 को हो गयी थी. लेकिन आज भी वे हमलोगो के सामने जिन्दा है. बिहार से लेकर भारत के कोने-कोने में उन्होंने कौमी एकता को बनाए रखने में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे हमलोगो के बीच प्रेरणा के श्रोत है. बिहार के प्रति उनका आपार स्नेह था. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भरपूर सहयोग किया. गंगा, यमुना संस्कृति के स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने अपना महत्वपूर्ण 16 एकड़ जमीन दान कर सदाकत आश्रम की स्थापना की. उन्होंने कहा कि हिन्दु हो या मुस्लमान आपस में एक है. हिन्दु मुस्लिम एकता से ही भारत को आजादी मिली. वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका शाश्वत प्रेम हमारे साथ है. वे जीवंत आत्मा है. आयना के तरह उनके पुराने एवं अधुरे सपने को सहेज कर रखना है. उनके छोड़े हुए सपनो को सच्चे दिल से पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय एवं महागठबंधन की सरकार बिहार का विकास तीव्र गति से कर रही है. मौलाना मजहरूल हक के अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है लेकिन बिहार सरकार को अच्छी नजरो से विरोधी नहीं देख रहे है.

इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरूण कुमार ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक की प्रासंगिकता आज भी बनी हुयी है. 1857 के सारण के आकाल में उन्होंने लोगो को मौत से बचाया सारण जिले में पहली बार पंचायत के बारे में उन्होंने ही सोचा था. उन्होंने गंगा, जमुनी संस्कृति की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस अवसर पर छपरा विधायक डा० सी० एन० गुप्ता ने भी मौलाना मजहरूल हक को हिन्दु मुस्लिम एकता को प्रतीक बताया. मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सभापति सलीम परवेज ने आगामी वर्ष से मुशायरा को नियमित करने का आश्वासन दिया. वही विरेन्द्र नारायण यादव, अब्दुल रहीम, जदयु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष वैजनाथ प्रसाद विकल, पूर्व जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह ने भी मौलाना मजरूल हक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर मंत्री ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रीनलैण्ड स्कूल की छात्रा समीरा प्रवीण को प्रथम एवं आई डिस्कवरी स्कूल की छात्र कुमार गौरव को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया.

पटना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि तथाकथित ईमानदार पीएम मोदी पर कोई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और वो चुप रहे. इससे विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है. राजद सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में मांग करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण दें तथा सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांच करावायें, चुप्पी ना खींचे.


पीएम मोदी पर हमला तेज करते हुए लालू प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि फकीर कुछ छिपाते नहीं, पारदर्शी जीवन जीते है. फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फकीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा. उन्होंने आगे लिखा है कि राहुल गांधी ने गुजरात में छाती पर चढ़कर तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ये मामूली बात नहीं है.


मालूम हो कि राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिये. 6 महीने में 9 बार पैसे दिये गये. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिये हैं. ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सहारा की डायरी की जांच हो. मोदीजी की जांच हो. राहुल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा. आयकर विभाग के अनुसार 12 नवंबर को ढाई करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. 29 नवंबर 2014 पांच करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. राहुल ने कहा कि आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जब मोदी मुख्यमंत्री थे.

नई दिल्ली: राहुल गाँधी के पीएम मोदी पर लगाये आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन और शर्मनाक’ करार देते करते हुए मोदी सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी गंगा की पवित्र हैं. राहुल गांधी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेसियों की कथित मिलीभगत से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री पर ये आरोप लगा रहे हैं’. उन्होंने कहा, राहुल गांधी खुद 5000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में बेल पर हैं और भारत के पाक-साफ ईमानदार प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

मोदी सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साथ ही कहा कि कांग्रेस का इतिहास करप्शन का रहा है, कांग्रेस पार्टी ने घोटाला करने में धरती, आकाश और समुंदर तक को नहीं छोड़ा. राहुल गांधी आप एक बात का जवाब दें कि 10 साल की (यूपीए) सरकार में मनमोहन सिंह से अधिक आपकी ताकत थी. तब आपने किसी घोटाले पर क्यों कुछ नहीं बोला.

Read Also: राहुल ने मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सहारा से 6 महीने में 9 बार लिए करोड़ों रुपये

बीजेपी नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बारे में जनता मानने लगी है कि वह बोलने से पहले नहीं सोचते और ना ही बोलने के बाद सोचते हैं. रविशकंर प्रसाद ने कहा, ‘जब उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) हरियाणा सरकार से लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे थे, तब को उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला और आज हमारे गंगा के समान पवित्र पीएम पर खीझ में झूठे आरोप लगा रहे हैं.’

मेहसाणा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आखिर उस आरोप का खुलासा कर ही दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री के निजी भ्रष्टाचार की जानकारी है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात का सीएम रहने के दौरान सहारा कंपनी से 6 महीने में 9 बार पैसे लिए थे. आईटी के छापे में इसका खुलासा हुआ था. उन्होंने बाकायदा रैली के मंच से चिट लहराते हुए ये आरोप लगाया.

राहुल ने कहा कि 2013 में पड़े आईटी के छापे के बाद सामने आया कि सहारा ने नरेंद्र मोदी को पैसा दिया. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा है कि हमने 6 महीने में 9 बार नरेंद्र मोदी जी को पैसा दिया है. आपने मुझे संसद में बोलने नहीं दिया. आप मेरे सामने खड़े होने को तैयार नहीं थे. पता नहीं क्या कारण था?

कोई बिजनेस चलाता है तो वो उसका रिकॉर्ड रखता है. किसको कितने पैसे दिए कितने लिए.  22 नवंबर 2014 को सहारा पर रेड हुई. सहारा के रिकॉर्ड में जो लिखा था वो बताता हूं. 30 अक्टूबर 2013 को ढाई करोड़ मोदी जी को दिया गया. 12 नवंबर 5 करोड़ दिया गया. 29 नवंबर को 5 करोड़ दिया गया था. 6 दिसंबर को 5 करोड़ दिया गया. 19 दिसंबर को 5 करोड़,14 जनवरी 2104 को 5 करोड़, 28 जनवरी को 5 करोड़, 22 फरवरी को 5 करोड़ दिए गए.

Read Also: पीएम मोदी गंगा की तरह पवित्र: रविशंकर

राहुल ने कहा कि छह महीने में 9 बार सहारा ने मोदी जी को पैसा दिया है. मोदी जी बताइए ढाई साल से आयकर के पास है. आयकर ने कहा है इस पर जांच होनी चाहिए. इस ओर जांच क्यों नहीं हुई? ये सच है या झूठ देश को बताइए. आपने पूरे देश को लाइन में रखा, उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया. अब मैं देश की ओर से पूछ रहा हूं जो ये इनफार्मेशन इनकम टैक्स के पास है, क्या यह सच है और इसमें जांच कब होगी?

छपरा: सदर प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत – सुँदर भारत, कौशल विकाश योजना, डिजिटल इंडिया, शराबबंदी, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV आकाश कुमार के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी श्री अतिदेवानंद जी ने कहा कि आजादी के दशको बाद भी प्रति हजार पुरुषो पर 940 महिला ही सिमट कर रह गया है. ये आकड़ें देश में होते लिंगानुपात की विषम होती चिंताजनक स्थिति को दर्शाते है. इस लिए बेटियो को समाज में उभर के आने की आवश्यकता है. हर बेटी का जीवन बचाना चाहिए न की माँ के गर्भ में मार देना चाहिए. मुख्य वक्ता संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता श्री चरणदास, तरुण प्रकाश, सिकंदर कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के 150 युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थें.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, सृष्टि सांडिल्य, अंकित कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  हर्षवर्धन सिंह ने मंच संचालन किया, भारत स्काउट और गाइड से अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, प्रणव कुमार रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित कुम़ार, पूजा कुमारी सिंह, अंजिली कुमारी, नेहा कुमारी, सिंधु सिंह आदि उपस्थित थे.