पद्म पुरस्‍कारों का हुआ ऐलान: रजनीकांत, अनुपम खेर, साइना नेहवाल समेत कई मशहूर हस्तियां सूची में शामिल

पद्म पुरस्‍कारों का हुआ ऐलान: रजनीकांत, अनुपम खेर, साइना नेहवाल समेत कई मशहूर हस्तियां सूची में शामिल

नई दिल्ली: रिलायंस समूह के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, सुपरस्टार रजनीकांत और मीडिया कारोबारी रामोजी राव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है. जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर को पद्म भूषण मिलेगा जबकि अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री सम्मान के लिए नामित किया गया है. 

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, कैंसर विशेषज्ञ और अद्यार कैंसर संस्थान के प्रमुख डॉ. वी शांता, जानीमानी भरतनाट्यम एवं कुचिपुडी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित को भी इस साल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है.

इस साल के पद्म पुरस्कारों की सूची में 10 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 83 पद्म श्री पाने वालों के नाम शामिल हैं. इनके लिए कुल 112 नाम हैं. इनमें 19 महिलाएं हैं तथा विदेशी श्रेणी, एनआरआई, पीआईओ (एक व्यक्ति मरणोपरांत) श्रेणी से 10 लोग और चार लोगों के लिए मरणोपरांत सम्मान शामिल हैं. PADMN 1

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय, मीडिया घराने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की अध्यक्ष इंदु जैन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, गायक उदित नारायण, आध्यात्मिक गुरू दिवंगत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्वामी तेजोमायानंद और भारत में अमेरिका के राजदूत रहे रॉबर्ट ब्लैकविल उन 19 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पद्म भूषण के लिए चुना गया है. उद्योगपति पलोनजी शपूरजी मिस्त्री, मारूति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और प्रख्यात वास्तुकार हफीज कॉंट्रैक्टर भी पद्म भूषण के लिए चुने गए लोगों में शामिल हैं. PADMN 2

मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल निकम, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. जानेमाने मूर्तिकार राम वी सुतार, मणिपुरी रंगमंच के कलाकार हाइसनेम कन्हैयालाल, हिंदी एवं तेलुगु लेखक यारालगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, संस्कृत विद्वान एन एस रामानुज ताताचार्य, पंजाबी पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द, गैस्ट्रोएनटोरोलॉजिस्ट डी नागेश्वर रेड्डी और वैज्ञानिक ए वी रामा राव को पद्म भूषण के लिए चुना गया. PADMN 3

दिवंगत अभिनेता सईद जाफरी, मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल सिंह बग्गा, तीरंदाज दीपिका कुमारी, भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद, गुजराती लोक संगीतज्ञ भीखूदन गढ़वी, गोवा के संगीतकार तुलसीदास बोरकर और वैज्ञानिक ओंकार नाथ श्रीवास्तव को पद्मश्री के लिए चुना गया है. PADMN 4

पद्म पुरस्कारों में करीब 12 लोग अनुसूचित जाति (एससी) अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं. सम्मान पाने वालों में 18 लोग दिल्ली से हैं जबकि 16 महाराष्ट्र से, 12 उत्तर प्रदेश और 11 कर्नाटक से हैं. PADMN 5PADMN 6

इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति एक अलंकरण समारोह में प्रदान करते हैं जो आम तौर पर हर साल मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें