नगरा: डम्पर के धक्के से छात्र घायल

नगरा: डम्पर के धक्के से छात्र घायल

नगरा: सीमावर्ती प्रखण्ड के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर-मझवलिया पथ पर बहुआरा स्थित विवाह भवन के समीप डंम्पर से धक्का लगने से एक 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे अचेता अवस्था में ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त किशोर मढ़ौरा थाना के रेपुरा बिन्द टोली गांव के लावन महतो का सुरेश महतो बताया जाता है. वह मैंट्रिक का छात्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साईकिल से किराशन तेल लाने के लिए डीलर के घर जा रहा था. उसी वक्त एक डंम्पर से धक्का लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. चालक डंम्पर लेकर भाग रहा था कि तब तक ग्रामीणों ने शोर गुल किया और वह रेपुरा गांव के समीप सड़क के किनारे डंम्पर खड़ा कर फरार हो गया. मौके पर मढ़ौरा पुलिस डंम्पर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें