Chhapra: कोरोना के संक्रमण के इस दौर लॉक डाउन के कारण घरों में लोग बंद है. ऐसे में बच्चों की मांगों को भी पूरे नही कर सकते. उसमे भी जब किसी बच्चे का जन्मदिन आ जाये तो अभिभावक उसके लिए केक कैसे लाये ये बड़ी समस्या है.

इन सब के बीच सारण पुलिस ने एक 5 साल की बच्ची के जन्मदिन पर उसे केक और बैलून पहुंचा कर उसे बर्थडे गिफ्ट दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि छपरा शहर के उमा नगर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के मैसेंजर पर अपनी 5 वर्ष की पोती पीहू रानी का आज जन्मदिन होने की सूचना दी. साथ ही lockdown के कारण जन्म दिन नहीं मना पाने का मलाल व्यक्त किया. जिस पर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पीहू के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का प्रयास किया.

 

पुलिस ने इस दौरान पीहू के लिए केक और बलून पहुंचाया. जिसको पाकर पीहू समेत पूरा परिवार खुश दिखा. केक लेकर पहुंचे छपरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बच्ची से DGP को फोन से बात भी कराया. जिसके बाद बच्ची ने DGP को Thanks कहा.

महामारी और लॉक डाउन के इस दौर में पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.

Chhapra: Lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इस दौरान सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदेशी पर्यटक का चोरी हुआ सामान सारण पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि Lockdown की अवधि 23 मार्च से 12 अप्रैल तक में जिले में 42 लोगों को इसका पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वही 47 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1645 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही 27 लाख 7 हज़ार 7 सौ की जुर्माना राशि वसूल की है. इसे भी पढ़ें: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

Lockdown के दौरान लोगों को बगैर किसी अत्यंत जरुरी काम के बाहर निकलने की मनाही है. बावजूद इसके सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बारात रही है.

Chhapra: पुलिस को लोग अक्सर नकारात्मक रूप में देखते है. वही कोरोना के इस महामारी के दौर में पुलिस पदाधिकारी और सिपाही अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात है.

पुलिस का एक सकारात्मक और मानवीय चेहरा छपरा में देखने को मिला जब बैंक से पैसा निकलने पहुंचे दो युवकों को बैंक बंद होने से पैसा नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस वालों ने उनसे जानना चाहा कि वे कहाँ आये है. उन्होंने उससे पूछा कि घर में खाना है न? इसी बीच एक पुलिस वाले ने अपनी जेब से 200 रुपये उन युवकों को देकर उनसे सामान खरीद लेने की बात कही. साथ में यह भी हिदायत दी कि पैसे से ख़रीदे गए सामान को घर ले जाना. पैसा खर्च नहीं कर देना.

इसे भी पढे: राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह पर DM ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसे भी पढे NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार 

इसे भी पढे : Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल है. जिसे देख लोग सारण पुलिस के इन जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे है. सभी पुलिस के इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे है.

बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक बंद था. हालांकि पैसे निकालने जा रहे हैं लड़कों को इसकी जानकारी नहीं थी. नगरपालिका चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने युवकों को रोककर पूछा और उनकी मदद की. पुलिस के इस मदद की पहल से दोनों लड़के भी काफी खुश दिखे और हाथ जोड़कर पुलिस वालों का आभार भी जताया.  

इसे भी पढे Lockdown: यात्री गाड़ियों के संचलन पर फिलहाल नहीं हुआ है कोई निर्णय: रेलवे
लॉक डाउन के समय पुलिस वाले हर तरफ मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं भी जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट वितरण कर रहे है. कुछ दिनों पहले सारण पुलिस ने एक वृद्ध मरीज को अस्पताल पहुँचा कर एक मिसाल पेश की थी. इस विषम परिस्थिति में पुलिस जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है सभी उन्हें सलाम कर रहें है.   

Chhapra: देश Lockdown की स्थिति में है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है पर अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी घरों में बंद है. इस दौर में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है. खासकर उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनके परिजन उनके पास इस मुश्किल हालात में नही है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में Social Media बना संवाद का बेहतर माध्यम, बस अफवाहों से बचने की जरूरत

इन सबके बीच सारण पुलिस की एक पहल की सराहना हो रही है. पुलिस ने नेवी में कार्यरत जवान के अनुरोध पर उनके लकवाग्रस्त पिता जो घर में अकेले थे को बलिया उनके ईलाज के लिए वाहन कर पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: विदेशों से लौट कर आये लोगो पर जिला प्रशासन रख रहा पैनी नज़र

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी नेवी के जवान उमेश यादव ने अपने लकवाग्रस्त पिता रामेश्वर राय, जो घर में अकेले थे को ईलाज के लिए बलिया भेजवाने का अनुरोध किया था. उमेश ड्यूटी पर तैनात है ऐसे में सारण पुलिस ने उनके अनुरोध पर बीमार लकवाग्रस्त उनके पिता को वाहन के माध्यम से बलिया पहुँचाया है.

सारण पुलिस के इस प्रयास से Lockdown के समय बुजुर्ग को सहायता मिली है. साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.


New Delhi: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के पहिये इन दिनों पहली बार रुके हुए है. रेलवे ने Coronavirus के देश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक अपनी पैसेंजर सेवाएं इतिहास में पहली बार बंद की है. इससे पहले युध्द के समय में भी ऐसा नही हुआ था.

भारतीय रेलवे ने लोगों के बीच महामारी ना फैले इसके मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

भारतीय रेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये।”

 

निःसंदेह ही भारतीय रेल के इस ट्वीट से लोगों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा होगा. युध्द काल में भी कभी बंद ना होने वाली रेलवे की मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा बंद है. वही माल ढुलाई के लिए मालगाड़ीयो का संचालन किया जा रहा है.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है. जिला प्रशासन ने इसको घोषणा भी करवा दी है. बावजूद इसके लोगों का सड़को पर आना जारी है. वही रोक के बावजूद भी दुकानें खुली रही. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कड़े कदम उठाए है.

इसे भी पढ़ें: चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान

सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर सारण पुलिस द्वारा पैदल गस्ती की जा रही थी. इस दौरान सड़को पर कारण और बिना कारण घूम रहे लोगों से पुलिस अपील कर रही थी. पुलिस द्वारा एक एक लोगों से बिना कारण घरों से बाहर निकलने को मना किया जा रहा था. पुलिस कर्मियों द्वारा घरों में ही रहने की अपील की जा रही थी. जिससे सरकार के निर्देशों का पालन हो सकें.

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: दूसरे प्रदेशों से आने वालों के लिए जिले के 329 विद्यालयों में बना अस्थायी आवासन केंद्र, यहां देखें सूची

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि जरूरत के सामानों की खरीददारी कर वह सीधे अपने घर जाए. बिना वजह सड़को पर भीड़ ना लागये और ना ही भीड़ का हिस्सा बने. घरों में रहना ही सुरक्षित होगा.

पुलिस द्वारा मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज, नगरपालिका चौक पैदल मार्च लोगो से अपील की गई.

Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.

Chhapra: छठ पर्व में शामिल होने अपने ससुराल गए शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बंद घर मे लाखो रुपये के सामानों की चोरी की.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी डुमरा हरदिया ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश कुमार छठ में अपने ससुराल गोपालगंज गए थे. इस बीच बंद घर पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को वह अपने घर छठ के बाद वापस आये तो दरवाजा खोलने के बाद पूरा समान बिखड़ा पड़ा था. उन्हें सदमा लगा. अंदर सभी कमरों में सामान बिखरे थे. शादी की रस्म के लिए रखे गए गहने, कपड़े भी गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर मे रखे करीब 3 से 4 लाख रुपये के पैतृक गहने, करीब लाख रुपये नगद और एलईडी टीवी के साथ अन्य समानो की चोरी हुई है.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसी माह की 5 तारीख को उनकी बेटी की सासाराम में सगाई की रश्म थी. जिसको लेकर खरीददारी की गई थी. चोरों ने घर मे रखे सभी समानों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि विगत 30 अक्टूबर को वह अपने घर चले गए और घर पूर्णतः बंद था.

उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार चोरों को मालूम था कि घर मे शादी के लिए समानो की खरीददारी हुई है और घर के सभी लोग नही है. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

VIDEO

 

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: सारण जिले में तैनात 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी हरकिशोर राय ने किया है. सभी को नए पदस्थापना के स्थान पर अविलम्ब योगदान के आदेश दिए गए है. 

यहाँ देखें पूरी सूची 

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गढ़देवी स्थान पर खैरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से दारू बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई.

जिसमें 15 लीटर अवैध देसी दारु के साथ धंधेबाज गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति तुजारपुर पंचायत के कालूपुर गांव निवासी स्व रामदेव महतो का पुत्र हरेंद्र महतो बताया जाता है. उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने दी.

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.