Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत दो दिनों से देशव्यापी लाकडाऊन समाप्त होने के उपरांत रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न तौर-तरीकों ( प्रोटोकॉल) के बारे में मीडिया में रिपोर्टें आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा एक तारीख विशेष से चलने वाली गाड़ियों की संख्या की चर्चा भी की जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा मीडिया का ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित किया जाता है कि यात्री गाड़ियों के संचलन से संबंधित अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है तथा इस संबंध में अपरिपक्व रिपोर्टिंग से ऐसी असाधारण स्थिति में अनावश्यक भ्रम फैल रहा है.
उन्होंने कहा है कि रेल प्रशासन द्वारा लाकडाऊन के उपरांत रेल यात्रा से संबंधित निर्णय रेल यात्रियों एवं संबंधित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इस संबंध में जब भी कोई निर्णय होगा, उसकी सूचना अतिशीघ्र मीडिया को भी दी जाएगी.