विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज

विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज

Chhapra: जी हाँ, अतिथि देवो भवः के सिद्धांत वाले इस देश में एक अतिथि से सारण में चोरी की घटना हुई थी. यहाँ अतिथि हंगरी का नागरिक है और सदर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.

विगत दिनों छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से उसका लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट और पैसे चोरी होने की घटना सामने आई थी. इस मामले में सारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है.

इसे भी पढे: दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र

इसे भी पढे: यूपी: पति से अक्सर झगड़ा से तंग आकर माँ ने आधी रात में 5 बच्चों को गंगा में फेंका

वही पासपोर्ट का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि विदेशी नागरिक पर्यावरण संरक्षण, शांति व अपनी कलात्मक फोटोग्राफी का संदेश लेकर हंगरी से दार्जिलिंग की यात्रा पर साइकिल से निकला है. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आइसोलेट करने के लिए छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उस दौरान चोर ने उसका सामान चुरा लिया था. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हुए थे.

इसे भी पढे: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से 50 घर जलकर खाक

इसे भी पढे: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

वही सारण की जनता ने सोशल साइट्स के माध्यम से इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पुलिस से सामान जल्द बरामद करने की मांग की थी. रविवार को आखिरकार पुलिस ने सारण समेत पूरे बिहार की लाज बचा ली. अन्यथा अतिथि को भगवान् का दर्जा देने वाले भारत से विदेशी नागरिक गलत सन्देश लेकर अपने वतन लौटता. सभी सारण पुलिस की तत्परता की प्रशंसा कर रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें